नवगछिया । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक चहल कदमी तेज हो गई है। इस संदर्भ में बीडीओ काजल कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में निर्मित कोविड वार्ड और सुकटिया बाजार में नवनिर्मित आइटीसी भवन का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वे उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बीडीओ काजल कुमारी ने यह भी बताया कि कोविड वार्ड पूरी तरह से तैयार है और उद्घाटन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके अलावा, आइटीसी भवन का उद्घाटन भी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। स्थानीय प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है।