निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,बीते दिन बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और हर वर्ष की भांति इस साल भी भागलपुर का प्रतिष्ठित संस्थान CNM CHEMISTRY TUITION POINT के द्वारा इंटर साइंस संकाय में बिहार बोर्ड का टॉपर दिया गया, इस संस्थान की खासियत यह रही है की पिछले कई वर्षों से बिहार बोर्ड में टॉपर देकर भागलपुर जिला को एजुकेशन हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता चला आ रहा है, इस बार पवन कुमार बिहार बोर्ड का छठा टॉपर बना जो सीएनएम संस्थान में ही पढ़ा हैं
साथ ही साथ दो और टॉपर शिव दयाल कुमार और सूर्यान्शु कुमार रहे, इन तीनो टॉपर्स को संस्थान के निदेशक सुधाकर मिश्रा द्वारा 51,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गयी,इनके अलावा अन्य 150 से अधिक रेन्कर छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया, बच्चों के अभिभावक को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया, टॉपर पवन कुमार ने बताया कि सफलता में CNM सर् का बहुत महत्वपूर्ण सहयोग रहा, ऑनलाइन क्लास के जरिये संस्थान नें लगातार पुरजोर मदद की और, मैं भविष्य में एक सफल शिक्षक बनना चाहता हूं, सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता और गुरु जी को देना चाहूंगा, चलिए आपको सुनाते हैं कि निदेशक सुधाकर मिश्रा और टॉपर्स बच्चों ने क्या कुछ कहा