नवगछिया के रंगरा प्रखंड में शुक्रवार को अंचल अधिकारी (सीओ) आशीष कुमार के कार्यालय में सुनवाई के दौरान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार भवानीपुर निवासी दोनों पक्षों को जमीन विवाद की सुनवाई के लिए बुलाया गया था। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ने से मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद सीओ आशीष कुमार ने रंगरा पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों को हिरासत में लिया। इनमें एक पक्ष से नंदन यादव और दूसरे पक्ष से हितनारायण यादव उर्फ हरि का नाम सामने आया है।
सीओ ने बताया कि घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। इसके अलावा, कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इसी जमीन विवाद को लेकर पहले भी नंदन यादव के घर पर गोलीबारी हो चुकी है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।