


नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर पंचायत के शिक्षक रजनीश कुमार, अमन कुमार, दयानंद दास सहित पांच लोगों से साढ़े सात एकङ बंदोबस्ती जमीन को लेकर सीओ अजय कुमार सरकार ने पंचायत के सुभाष मंडल की शिकायत पर स्पष्टीकरण पूछा. जिसपर रजनीश कुमार सहित अन्य लोगों के द्वारा संतुष्ट पूर्ण जबाव नहीं मिलने पर जमाबंदी को रद्द करने का प्रस्ताव भेजा है.सीओ ने बताया कि सुभाष मंडल ने भवानीपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया के पति प्रियतम प्रियदर्शी के खिलाफ शिकायत किया कि वर्तमान मुखिया के ससुर नारायण दास शिक्षक रहते परिवार के पांच लोगों को मोहनपुर मौजा का साढ़े सात एकड़ जमीन बंदोबस्त कैसे कराया.
