


नारायणपुर – कोसी नदी पर अवस्थित कर्पूरी तटबंध व गंगा की उपधारा पर अवस्थित गोगरी नारायणपुर तटबंध का बाढ़ पूर्व निरीक्षण बुधवार को प्रभारी सीओ नीतेश कुमार सेठ ने सभी हल्का कर्मचारियों के साथ किया. सीओ ने बताया कि इस दौरान संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि व बांध पर मौजूद लोगों से बातचीत कर स्थिति पर चर्चा किया.जहां बांध की स्थिति संतोषजनक है. पहाड़पुर, भोजूटोल, मौजमा-गनौल, नवटोलिया आदि जगहों की स्थिति का आकलन किया.मौके पर आरओ भरत कुमार झा , रवि कुमार, धीरज कुमार आदि उपस्थित रहे.
