


गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी कृष्ण कुमार पिता स्व चन्द्रशेखर सिंह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि रविवार की सुबह मैं अपना बगीचा जा रहा था कि बगीचा पहुंचने के नजदीक चन्द्रप्रकाश सिंह पिता स्व सौदागर सिंह ,ग्राम सैदपुर, विष्णुदास साह पिता नारायण साह व राजीव कुमार पिता विष्णुदेव साह ग्राम डिमाहा व अन्य अज्ञात दो लोगों ने मुझे चारो तरफ से घेर लिया.सबों के हाथ में लाठी था.

ऊपरोक्त सभी लोग कहने लगे कि तुम सीओ राजकिशोर शर्मा व राजस्व कर्मचारी अशोक दास पर न्यायालय में जो मुकदमा दायर कियो हो .उसे वापस ले लो.क्योंकि सीओ साहब हमलोगों की मदद करते हैं.तुम उनके जमानत का विरोध करते हो.हमलोग तुमको जान से मार देंगे.मेरे द्वारा मना करने पर लाठी से मुझे बूरी तरह से पीटा.मैं बेहोश होकर गिर पडा.मुझे मरा हुआ समझ कर और लोगों को आते देख कर वे सभी सुकटिया बाजार की ओर भाग गये.लोगो ने उठा कर मुझे थाना लाया और थाना के द्वारा मेरा इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर में कराया.

मेरे सिर में नौ टांके लगे हैं.आवेदन में कृष्ण कुमार ने लिखा है कि सीओ राजकिशोर शर्मा के कहने पर सभी आरोपितों ने एकमत होकर इस घटना को अंजाम दिया है और मेरे गले से सोने का चेन व अंगूठी भी ले लिया है.
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
सीओ राजकिशोर शर्मा ने बताया कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है.मुझे इस घटना से किसी तरह का लेना देना नहीं है.
