


नारायणपुर : बीरबन्ना के सीआरसी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पांच विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा टीएलएम (Teaching Learning Material) पर प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में भाषा, गणित और पर्यावरण विषय पर विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए, जिसमें शिक्षकों ने अपनी रचनात्मकता और प्रयासों का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भाषा विषय के अंतर्गत “वर्ग से शब्द का निर्माण” के चार्ट प्रोजेक्ट में प्रावि बीरबन्ना मुस्लिम टोला की शिक्षिका रानी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गणित के क्षेत्र में “मल्टीप्लिकेशन बॉक्स” के प्रोजेक्ट प्रदर्शन में मवि यादव टोला बीरबन्ना के प्रधानाध्यापक मुरारी कुमार को प्रथम स्थान मिला। वहीं, पर्यावरण विषय में “जल स्त्रोत एवं जल संरक्षण” पर आधारित चार्ट प्रोजेक्ट प्रदर्शन में मवि बीरबन्ना की शिक्षिका वंदना कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम के दौरान सीआरसी संचालक जयशंकर ठाकुर, प्रियरंजन कुमार, राजकुमार सिंह, फुल कुमार पासवान, कल्पना कुमारी और कैलाश कुमार सहित अन्य कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन ने शिक्षकों के प्रयासों और उनकी रचनात्मकता को उजागर किया, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्साह को बढ़ावा मिला।

