जीएस न्यूज , नवगछिया
नवगछिया : चमकी बुखार से दो दर्जन बच्चों के पीड़ित होने की अफवाह फैलने के बाद भागलपुर की सीएस डा अंजना कुमारी ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की है. मामले में चिकित्सकों से भी पूछ ताछ की गयी और पीएचसी स्तर की टीम को जांच के गोपालपुर भी भेजा गया. जहां कई घरों में कथित रोग से पीड़ित बच्चों की खोज की गयी लेकिन चमकी बीमारी से पीड़ित कोई नही मिला.
बात सामने आयी है कि अनुमंडल अस्पताल में किसी भी चिकित्सक और कर्मियों ने यह स्वीकार नहीं किया कि चमकी बुखार से कोई पीड़ित हुआ है या किसी के पीड़ित होने की संभवना है. मालूम हो कि पोखरिया के एक बच्चे को कथित रूप से चमकी बुखार से पीड़ित बताया गया था. सीएस के समक्ष चिकित्सकों ने कहा कि उनलोगों ने इस तरह की अफवाह नहीं फैलायी है. सीएस डा अंजना कुमारी ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच की है, रिर्पोट से विभाग को अवगत कराया जायेगा.
इधर अस्पताल उपाधीक्षक डा अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि चमकी का कोई मामला नहीं है. मौसम बदल रहा है. ज्यादातर लोग सिजनल बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. चमकी बुखार के दो दर्जन रोगी मिलना महज एक अफवाह है. निरीक्षण के क्रम में भागलपुर स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ डा मनोज चौधरी, डा दीनानाथ, अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डा अरूण कुमार सिन्हा, डा बी दास समेत अन्य कर्मियों की भी मौजूदगी देखी गयी.