बिहपुर : महिला ग्रामीण चिकित्सा जागरूकता शिविर आयोजित हुआ।यहां इस शिविर का आयोजन डा.मृत्युंजय चौधरी के संयोजन में हुआ।शविर का उद्घाटन जेएलएनएमसीएच मायागंज के प्राचार्य डा.अशोक भगत व अधीक्षक डा.उदयनाराण सिंह ने डा.विभा चौधरी,वर्षा सिंह,बीणा सिंह,अंजु तुरियार,रेखा कुमारी,रोमा यादव,किरण सिंह,ओवद अली,अरविंद चौधरी व डा.सीमा चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर मुखिया उषा निषाद,डा.रमेश कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि राजीव चौधरी,झंडापुर के मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी समेत भागलपुर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अयूब अली आदि समेत अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।शिविर में पांच सौ से अधिक रोगियों की जांचोपरांत उन्हें दवा भी नि:शुल्क दिया गया।शिविर में खून की कमी,ब्लड शुगर व पैप्स/कैंसर के लक्षण की जांच भी किया गया।शिविर में लोगों को केैंसर व एनीमिया के प्रति जागरूक भी किया गया।बताया गया कि शरीर में दर्दरहित गांठ,लगातर ब्लीडिंग,छह से नहीं छूठ रहा घाव समेत वजन व भूख की कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस प्रकार लक्षध दिखने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।इसे अनदेखा न करें।
कैंसर जागरुकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 19, 2024 February 18, 2024Tags: Canser