

गाँजा की अनुमानित कीमत 70-80 हजार रुपये
नवगछिया। बिहपुर रेल जीआरपी ने मंगलवार सुबह बिहपुर रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 2 पर 03248 डाउन कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से एक बैग में भरे दस किलो गांजा के साथ एक गाजा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के जुरीमौजी निवासी रोहित कुमार पिता बिनोद यादव बताया गया।

रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन पर स्कॉट पार्टी को एक काले रंग की पिठु बैग को देखकर आशंका होने पर उक्त बैग की तलाशी ली गई जहां करीब दस किलो गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही कारोबारी युवक पुलिस को देख भागने का प्रयत्न किया लेकिन उसे हिरासत में ले लिया गया।

वही स्कॉट पार्टी द्वारा बिहपुर रेल जीआरपी को सूचना दी गई। जहां बिहपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। रेल थानाध्यक्ष ने मामले को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में खगरिया भेज दिया। थानाध्यक्ष ने कहा, जप्त गाजा की अनुमानित कीमत 70-80 हजार रुपये है। वही गिरफ्तार युवक से पूछताछ व उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
