


भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, अज्ञात वाहन के चपेट में आकर कार हुआ हादसे का शिकार, कार इस कदर दुर्घटनाग्रस्त हुआ कि उसके परखच्चे उड़ गए ,कार की गति इतनी तेज थी की पलटकर उल्टा दीवाल से टकराया, जिसमें कार पर सवार दो लड़के गम्भीर रूप से घायल हैं वहीँ कार में जगह जगह खून के धब्बे लगे है, इस कार में जो 2 लड़के थे वह दोनों लड़के फरार हैं, पुलिस को अभी तक कार सवार की जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके पर पहुंच पुलिस कार को क्रेन से उठाकर थाने ले गयी थाना और शिनाख्त में जुट गई है।
