


बिहपुर – सोमवार को भ्रमरपुर गांव के समीप एक ऑल्टो कार ने एक सवार युवक को धक्का मार दिया.जिस कारण नारायणपुर निवासी कुंदन यादव घायल हो गया.कुंदन को कमर में चोट आई है.वहीं सामने से आ रही पिकअप भी बाइक सवार को बचाने में पलट कर गड्डे में चली गई.वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर बिहपुर पुलिस मौके पर गई और गाड़ी को जब्त कर थाने लाई.
