September 1, 2022
अपराधियों ने बाइक सवार पर चलायी गोली, एक की मौत, एक घायल, एक लापता
Barun Kumar Babulनारायणपुर : नारायणपुर के पहाड़पुर ढाला से दो सौ मीटर मिडकेल बहियार की तरफ सड़क पर पूर्व से घात लगाए आठ से दस की संख्या में अपराधियों ने दो बाइक सवारों पर ताबड़तोड़ गोली बारी कर एक की हत्या कर दी है और एक को घायल कर दिया है जबकि एक अन्य के लापता होने की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान हरियौ निवासी संजीव कुमार सिंह और घायल की पहचान हरियौ के ही विक्की कुमार के रूप में की गयी है. जबकि एक कथित लापता मृतक के शव को देर रात तक पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत नवगछिया अनुमंडल के कई थानों की […]