Category Archives: अपराध

घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार कर किया घायल,नवगछिया बस स्टैंड के संवेदक हैं बुलबुल यादव || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले में बस स्टैंड के संवेदक अंगद कुमार उर्फ बुलबुल यादव को उसके भतीजे प्रिंस यादव ने गोली मार कर घायल कर दिया है. घटना के तुरंत बाद बुलबुल यादव को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया है. परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया है. बुलबुल को बाएं कंधे पर गोली लगी है और बारूद के छींटों से कंधे के आस पास का शरीर जल गया है. चिकित्सकों ने बताया कि बुलेट कंधे के पास फंसा हुआ है. देर रात श्री यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. घायल बुलबुल यादव के छोटे भाई प्रभात खबर के विक्रय […]

Noimg

कटरिया मेला मर्डर : पूर्व की रंजिश में साजिशन की गयी बंटी की हत्या || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के सीमांत कटरिया गांव में हुए बंटी हत्या की हत्या पूर्व की रंजिश में कर दिए जाने की बात सामने आयी है. कुर्सेला पुलिस का मानना है कि बंटी यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. बंटी के विरोधी मानते थे कि विगत वर्षों में हुई हत्या व अन्य वारदातों में बंटी का हाथ है. इसी कारण उसके विरोधियों ने एक व्यूह रचना की और बंटी को कटारिया गांव में काली पूजा के दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा देखने के लिये बुलाया गया. सूत्र बताते हैं कि कटारिया गांव के कुछ स्थानीय अपराधियों की सहायता से बंटी के विरोधियों ने उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि घटना से पूर्व अपराधियों ने कटरिया गांव में शराब पार्टी भी की थी. […]

Noimg

नाटक देखने कटरिया गए चापर गांव के 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

-रात्रि के 12:00 बजे गांव के ही दो साथियों के साथ नाटक देखने गया था कटरिया गांव।  रंगरा थाना क्षेत्र के चापर निवासी स्वर्गीय सदानंद यादव के 28 वर्षीय पुत्र बंटी यादव की देर रात्रि कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों द्वारा मृतक को सर में दो गोली मारी गई है । मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल से कटरिया स्थित गांव में काली पूजा के मौके पर होने वाले नाटक को देखने के लिए गए थे ।घटना की सूचना  के बाद घटनास्थल पर पहुँँची कटिहार जिले के कुर्सेला पुलिस द्वारा इसकी सूूूूचना मृतक के परिजनों को दी गई। बंंटी की हत्या की खबर सुनकर परिजन भी वहाँ […]

नवगछिया के नोनियापट्टी में मद्य निषेद टीम पर हमला, किया पथराव, एक सिपाही का सर फूटा

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अस्पताल से मायागंज रेफर बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए मद्य निषेद टीम ने की थी छापेमारी नवगछिया थाना क्षेत्र के नोनियांपट्टी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने पहुंची मद्य निषेद की टीम पर हमला बोल दिया है. हमले में एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल सिपाही को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया गया. घायल सिपाही धोरैया खपडासन निवासी रामलखन यादव है. जानकारी मिली है कि मद्य निषेद उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर निरंजन कर रहे थे. टीम को नवगछिया में अवैध शराब के काराबोर की पक्की सूचना थी. लेकिन जैसे ही टीम […]

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करनें की सूचना पर पुलिस का छापा || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गाँव में विदेशी शराब जमा करने की सूचना पर नवगछिया एएलटीएफ, थानाध्यक्ष रगरा गोपालपुर, व बज्रा प्रभारी डीआईयू के नेतृत्व में लतरा निवासी अंकित कुमार यादव के गोहाल में छापेंमारी की गई। इस दौरान भूसा के अंदर कार्टून में छिपा कर रखा हुआ लगभग दो हो ली अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।इस अवैध शराब को लेकर को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 375 एमएल का रॉयल सन गोल्ड व्हिस्की 312 बोतल, 180 एमएल का 432 बोतल एवं 750 एमएल का 8 बोतल कुल 752 छोटा-बड़ा बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इसे लेकर बुधवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पत्रकारों को बताया कि कुल 200.760 लीटर विदेशी शराब […]

अपराधियों ने खगड़ा गांव के पास टोल प्लाजा के गार्ड से छीन ली मोटरसाइकिल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – अज्ञात अपराधियों ने खगड़ा गांव स्थित केसरी नंदन लाइन हॉटल के पास मदहदपुर स्थित टोल प्लाजा के गार्ड की मोटरसाइकिल छीन ली है. घटना की बाबत टोल प्लाजा के गार्ड भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के जीरो माइल के तत्कालीन निवासी और बिहपुर के गौरीपुर निवासी शैलेश कुमार ने परवत्ता थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. शैलेश का कहना है कि वह अपने जीरोमाइल स्थित घर से ड्यूटी पर टोल प्लाजा जा रहा था. इसी क्रम में खगड़ा के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने उसकी मोटरसाइकिल पल्सर 150 सीसी छीन ली. तीनों अपराधियों में वह किसी को पहचानता नहीं है लेकिन एक को वह देखने पर पहचान लेगा. परवत्ता पुलिस मामले की छानबीन करने में […]

अपराधियों ने बाइक सवार पर चलायी गोली, एक की मौत, एक घायल, एक लापता

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर : नारायणपुर के पहाड़पुर ढाला से दो सौ मीटर मिडकेल बहियार की तरफ सड़क पर पूर्व से घात लगाए आठ से दस की संख्या में अपराधियों ने दो बाइक सवारों पर ताबड़तोड़ गोली बारी कर एक की हत्या कर दी है और एक को घायल कर दिया है जबकि एक अन्य के लापता होने की बात कही जा रही है. मृतक की पहचान हरियौ निवासी संजीव कुमार सिंह और घायल की पहचान हरियौ के ही विक्की कुमार के रूप में की गयी है. जबकि एक कथित लापता मृतक के शव को देर रात तक पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत नवगछिया अनुमंडल के कई थानों की […]