Category Archives: अपराध

साइबरठग ने भीखनपूर के रहने वाले एक युवक का ग्रामीण बैंक के खाते से दो लाख रुपए किए चपत // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर भिखनपुर का रहने वाला रविंद्र कुमार तिवारी का ग्रामीण बैंक से साइबर ठगों ने दो लाख रुपए चपत कर लए है। इसका पता तब चला जब वह मोबाइल में मैसेज चेक कर रहे थे तब उसका ध्यान उसके अकाउंट से दो लाख रुपए डेबिट पर पड़ा। मीडिया से बात करते हुए रविंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि मैंने ऐसा कोई भी पैसा अपने अकाउंट से नहीं निकाला है ।मैं काफी परेशान हूं और बैंक मैनेजर और अधिकारियों को भी इसकी सूचना मोबाइल से दी ।परंतु अभी बैंक बंद होने के कारण कोई भी मजबूत पहल इसपर नहीं हो पाया है। अब सोमवार को बैंक जाकर इस पर बैंक मैनेजर से सीधे बात करूंगा। DESK 04 B

जिला परिवहन कार्यालय में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भागलपुर जिला के जिला परिवहन कार्यालय के बड़ा बाबू शंभू मंडल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बड़ा बाबू के द्वारा किसी कार्य को करने के नाम पर मोटी रकम की वसूली की जा रही है वही मोटी रकम लेने के बाद एक सप्ताह में सारा कार्य करके देने की बात बताई जा रही है और शेष राशि काम होने के बाद लेने की बात वायरल वीडियो में बोली जा रही है। भागलपुर डीटीओ कार्यालय के बड़ा बाबू शंभू मंडल का कार्यालय डीटीओ कार्यालय के आमने सामने है हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिला परिवहन कार्यालय में […]

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के छटपटी पोखर के पास एक मोबाइल छिनतई करने वाला युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के छटपटी पोखर के पास एक युवक का मोबाइल झपटमार मोटरसाइकिल से भाग रहा था, तभी युवक के चिल्लाने पर गांव के कुछ लोग इकट्ठा हुए और उस झपटमार को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा। पहले तो उस झपटमार के साथ कुछ ग्रामीणों ने मारपीट भी किया उसके बाद मुजाहिदपुर थाना को इत्तला कर बुलाया गया। झपटमार पहले एक युवक के पास रुका और उससे बात करने के लिए मोबाइल मांगा। जैसे ही उस युवक ने मोबाइल निकाली तभी वह मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चलता बना ।इसी बीच जिसका मोबाइल लेकर झपटमार भाग रहा था वहीं युवक काफी चिल्लाने लगा ।तभी लोग इकट्ठा हुए और उस झपट मार को सबों ने पकड़ा।बताते चलें कि […]

वर्षों से फरार चल रहा शराब तस्कर निशिकांत के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले में बांका की बौसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ वर्षों से फरार शराब तस्कर निशीकांता अम्बसठा के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। बांका कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। जिसमें घर के रखे सामानों के साथ साथ गेट सहित अन्य सामान गाड़ी में लोड कर ले गई। कुर्की के दौरान पुलिस वालों ने गेट तोड़ने में काफी मशक्कत की और हथौड़े चलाएं। जिसके बाद गेट टूट पाया और उसे भी साथ ले गए ।फरार आरोपी पर बांका के एक मामले में कुर्की वारंट निकला हुआ था। जिसे पुलिस ने आज पूरा किया। DESK 04 B

नाइट गार्ड को बंधक बनाकरहथियार के बल पर लुटे 18 लैपटॉप सहित करीब पांच लाख की लूट // GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट भागलपुर जगदीशपुर पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र मैं लूट का मामला सामने आया है। प्रशिक्षण केंद्र के संचालक दिवेश कुमार महतो द्वारा इस मामले को लेकर जगदीशपुर थाना में आवेदन देते हुए बताया गया है कि बुधवार रात्रि करीब 1 बजे पांच की संख्या मे अज्ञान मे लुटेरों द्वारा वहां मौजूद गार्ड को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें प्रशिक्षण केंद्र के 18 लैपटाप ,चार लैपटाप का चार्जर ,7 मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर ,एक प्रोजेक्टर एक बायोमैट्रिक डिवाइस तथा स्पीकर सहित करीब पांच लाख का समान लूट लिया गया है।वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड फतेहपुर पोखर टोला निवासी पवन कुमार से […]

गंगापुर गांव मे ताबड़तोड़ गोली बारी मामले का जमीन मालिक ने किया खुलासा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 18 के गंगापुर गांव मे एक व्यवसायी के घर ताबड़तोड़ गोलीबारी मामले का हुआ खुलासा।वहीं इस मामले मे विपक्षी पार्टी विकास यादव ने मिडिया को बताया कि जय किशोर यादव के द्वारा ताबडतोड गोलीबारी कि बात झुठा व वेबुनियाद हैं।झुठे केस मे फसाने कि साजिश रची जा रही हैं।जबकी राकेश यादव व जय किशौर यादव से जमीन विवाद चल रहा हैं।इस मामले को राकेश यादव द्वारा सीओ व थानाध्यक्ष. को लिखित आवेदक भी दिए गए हैं।वार्ड 18 के प्रतिनिधि. अंजनी कुमार रजक ने बताया कि विकास यादव मजदूरी एंव घर का गाय माल का सेवा करते हैं।और अपने घर परिवार का भरणपोषण करते हैं।इनके द्वारा कोई भी गोलीबारी नहीं कि गई […]

मुजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में नशेड़ीयों ने एक युवक के साथ की मारपीट, युवक फरियाद लेकर पहुंचा एसएसपी कार्यालय // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के काजीचक हरिजन टोला मोहल्ले के रहने वाले सतीश दास के साथ मोहल्ले के ही युवकों के द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई। जिससे उसका सर फूट गया। वही शरीर में भी चोट आई है। पीड़ित युवक का कहना है कि मोहल्ले के कुछ बदमाश युवक नशा करने के लिए उससे दो हजार रुपए नशा करने के लिए मांग रहे थे, नहीं देने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी। वही पिटाई के बाद जब घायल युवक अपनी फरियाद लेकर मोजाहिदपुर थाने पहुंचा, लेकिन वहां उसकी फरियाद सुनने के बजाय उसे डांट डपट कर भगा दिया गया। इसके बाद पीड़ित फरियाद लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के कार्यालय पहुंचा लेकिन वरीय पुलिस […]

इशाकचक थाना क्षेत्र में अधिवक्ता पर छेड़खानी का आरोप लगने के बाद हुआ मेडिकल,सिटी एसपी बोले कार्रवाई होगी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र में कल देर रात अधिवक्ता राजीव कुमार झा पर पड़ोस के ही नाबालिग बच्ची के परिजनों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। पॉक्सो के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है। आज सदर अस्पताल में आरोपी का मेडिकल जाँच करवा कोर्ट में पेश किया गया वही पीड़िता का मेडिकल जाँच कराया जा रहा है। आरोपी राजीव झा ने बताया की 27 को बेटे की शादी है। बेटे की शादी का कार्ड देने गए हुए थे तो जान बूझकर फंसा दिया गया और हमको कमरे में बंद कर दिया गया था। वहीं इस मामले में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीड़िता ने माता पिता के […]

भागलपुर कजवलीचक में 3 मार्च की रात बम ब्लास्ट मामले में तीन डीएसपी ,4 इंस्पेक्टर और 5 एसएचओ से मांगी गई जांच रिपोर्ट // GS NEWS

DESK 04 B0

एसआईटी में शामिल अफसरों को दी गई थी अलग-अलग जिम्मेदारी निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कजवलीचक में हुए बम ब्लास्ट मामले में सिटी एसपी ने एसआईटी के में शामिल 3 डीएसपी, चार इंस्ट्रक्टर और पांच एसएसओ से अब तक की गई जांच की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस ने अब तक की अपनी जांच में पटाखा से बिस्पोर्ट की बात लाई है ।इस बिंदु पर सबूत भी जुटाए हैं और भागलपुर से लेकर कोलकाता तक के चैन को खंगाला गया है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। जिसमें तीन डीएसपी, चार इंस्पेक्टर और पांच एसएचओ लगाए गए थे। एसआईटी में शामिल हर पुलिस पदाधिकारी को जांच में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है । डीआईजी सुजीत कुमार ने कुल 47 बिंदुओं पर […]