Category Archives: अपराध

नवगछिया पुलिस जिला में अलग अलग स्थानों पर 6 दुकानों में चोरी, मचा हड़कंप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

मंदरौनी चौक पर दो दुकानों में चोरी, सीसीटीभी में कैद हुई चोरी की वारदात रंगरा – रंगरा साहयक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एनएच 31 मंदरौनी चौक पर अज्ञात चोरों द्वारा एक मिठाई और एक किराना दुकान से हजारों नकदी और सामानों की चोरी कर ली है. दोनों दुकानों में हुई चोरी की वारदात सीसीटीभी कैमरे में कैद हो गयी है. मिठाई दुकानदार अनंत प्रसाद साह ने कहा कि उनके दुकान में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को तकरीबन एक बजे चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर दस हजार का रसगुल्ला, पांच हजार की नकदी, और कई तरह के सामानों की चोरी कर ली है. जब वे सोमवार की सुबह दुकान पर आए तो उन्हें पता चला […]

नवगछिया : एकता का कराया गया मेडिकल जांच, न्यायालय में हुआ बयान || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – मृत घोषित हो चुकी युवती एकता के जिंदा बरामद होने के बाद रंगरा पुलिस ने एकता का न्यायालय में बयान कलमबद्ध करवाया है तो दूसरी तरफ नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकीय जांच भी कराया है. फिलहाल एकता कुमारी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. जानकारी मिली है कि सोमवार को एकता को उसके परिजनों के हवाले किया जाएगा. दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में एकता के बयान के बाद सामने आए आरोपियों झललूदास टोला निवासी सुबोध कुमार और यूपी के बच्चू यादव पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है तो पुलिस ने हत्या के मामले में बेवजह जेल में बंद संतोष को क्लीन चिट देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब […]

नारायणपुर : गोलियां की आवाज से थर्राया नारायणपुर गांव || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे गोलियों के आवाज से नारायणपुर गांव थर्रा गया.लोगों ने घर में छिपकर जान बचाया।गोली चलने पर लोग इधर उधर भागने लगे.चारों तरफ भाग दौड़ होने लगा.भागो,बचाओ का आवाज गांव में आने लगा.लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर क्या हुआ है.गोलियां चल रही है लोग भाग रहे हैं. इस बीच नारायणपुर निवासी बनारसी यादव का अठारह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को एक गोली पीठ में लगी और वह गिर पड़ा.मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने वाहन से पीएचसी नारायणपुर इलाज के लिए पहुंचाया.डा.विनोद कुमार ने बताया कि जख्मी को पीठ में दाहिने तरफ गोली लगी थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया.गोलीबारी की घटना […]

नवगछिया : प्रमुख पति मंटू यादव,अधिवक्ता सिकंदर यादव सहित पंद्रह लोगों पर गोलीबारी की प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गांव में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी की घटना में जख्मी प्रिंस यादव के चाचा धन्नी यादव के द्वारा भवानीपुर ओपी में प्रमुख पति मंटू यादव,अधिवक्ता सिकंदर यादव सहित पंद्रह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. घटना को लेकर भवानीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोलीबारी के आरोपी प्रमुख पति मंटू यादव व विपिन यादव को खदेड़कर गिरफ्तार किया.इधर मुख्य आरोपी अधिवक्ता सिकंदर यादव की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि जख्मी प्रिंस के चाचा धन्नी यादव ने प्रमुख पति मंटू यादव, अधिवक्ता सिकंदर यादव, वीरो यादव,तिरो यादव यादव, चंदू यादव, अविनाश कुमार, अमन कुमार, विपिन यादव, विकास […]

नवगछिया : गुलशन हत्याकांड के आरोपी रवि कुमार गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : नवगछिया पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर हत्याकांड के आरोपी नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थाना के और नहीं राजकुमार सिंह के नेतृत्व में की गई. छापेमारी में पुलिस को यह सफलता मिली है. रवि कुमार को पुलिस ने उसके घर राजेंद्र कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. नवगछिया थानाध्यक्ष समर विश्वास ने बताया कि रवि कुमार नया टोला निवासी गुलशन कुमार उर्फ गुड्डू हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है. 28 मार्च को गुलशन कुमार उर्फ गुड्डू को अपराधियों ने नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में गोली मार दी थी. चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर घटना घटित हुई थी. गोली लगने के बाद गुलशन कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना अस्पताल […]

ढोलबज्जा : बाइक सवार झपटमारों ने महिला की हाथ से बैग समेत ₹82000 लूट कर हुए फरार || GS NEWS

DESK 020

ढोलबज्जा : बाजार में बुधवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो झपटमारों ने महिला की हाथ से पॉलिथीन बैग समेत उसमें रखे 82000 रुपए झपट कर यूको बैंक ढोलबज्जा व थाना के आगे से फरार हो गए. लूटेरों ने इस घटना की अंजाम दोपहर करीब ढाई बजे बाजार निवासी चुलबुल जायसवाल के दुकान के पास दिया है. घटना के बाद पीड़ित महिला छाती पीटते हुए लूटेरों के पीछे दौड़ी और शोर मचाई, जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक वह फरार हो गया. पीड़ित महिला पूर्णियां जाले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर थाना क्षेत्र के विजय अमानत गांव निवासी फूलो यादव की पत्नी कंचन देवी व दीपक शर्मा की पत्नी सरोजनी देवी हैं.दोनों महिलाओं ने यूको बैंक ढोलबज्जा से […]

नवगछिया : बबलू मंडल हत्याकांड – कुर्सेला के तीनघरिया बिचली गंगा घाट से शव बरामद || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – गोपालपुर थाना क्षेत्र के पकड़ा बासा निवासी बबलू मंडल का शव कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के तीनघरिया बिचली गंगा घाट से बरामद किया गया है. बबलू की मौत गोली मारकर की गई है. उसके कनपटी में गोली लगने के निशान हैं. मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है तो दूसरी तरफ रंगरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मालूम हो कि 19 दिसंबर को रंगरा के झललूदास टोला गंगा घाट पर मृतक बबलू मंडल का चप्पल, गमछा बरामद किया गया और स्थल पर कई जगहों पर खून के निशान थे.परिजनों ने उसी दिन पुलिस के समक्ष शिकायत की थी कि बबलू की हत्या […]