December 20, 2020
नवगछिया : झल्लू दास टोला में किसान की हत्या कर शव को किया गायब || GS NEWS
DESK 02नवगछिया – रंगरा थाना क्षेत्र के टीनटेंगा दियारा स्थित झल्लू दास टोला के 36 वर्षीय किसान बबलू मंडल की हत्या कर शव गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. देर शाम मृतक की पत्नी वीणा देवी समेत कई परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. परिजनों ने गांव के ही गुड्डू मंडल, अशोक मंडल, लिखलिखिया मंडल, खेदो मंडल के विरुद्ध हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि सुबह सात बजे उन लोगों को सूचना मिली थी कि बबलू की हत्या कर उसके शव को नदी में बहा दिया गया है. जब वे लोग घटनास्थल पर गए तो वहां पर खून के निशान थे और बबलू मंडल का गमछा […]