Category Archives: अपराध

नवगछिया : बनिया के समीप फाइनेंस कर्मी से एक लाख की लूट || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रुपए का साप्ताहिक कलेक्शन कर लौट रहे एक निजी प्राइवेट फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रूपये लूट लिया. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के बनिया गांव के समीप की बताई जाती है. घटना के बाद पीडीत फाइनेंस कर्मी ने रंगरा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के लगभग 5 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले का तहकीकात किया. घटना के संबंध में पिडीत फाइनेंस कर्मी एवं बांका जिले के शंभूगंज निवासी सूरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वे बनिया गांव से ग्रुप के सदस्यों से लगभग ₹ एक लाख रूपये साप्ताहिक कलेक्शन कर वापस नवगछिया लौट रहे थे. जब वह बनिया गांव से बाहर निकले तो बनिया से मुरली चौक जाने […]

गोपालपुर : छेड़छाड़ का विरोध करने की कीमत मुकेश को अपनी जान देकर चुकानी पडी़ || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – तिनटंगा करारी के बालू टोला निवासी 35 वर्षीय किसान मुकेष मंडल को गांव के ही मनचलों को छेड़छाड़ करने पर डाट डपट करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पडी. मिली जानकारी के अनुसार पडोस की लडकी को खेत में काम करने के दौरान कुछ मनचलों द्वारा छेडछाड किया जा रहा था. इसी दौरान अपने खेत की ओर जाने के सिलसिले में लडकी द्वारा शोर किये जाने पर मृतक किसान मुकेश मंडल ने मनचलों को डाट डपट करते हुए कहा कि तुम लोगों के घर में माँ बहन नहीं है. कहसुनी के बाद मनचलों व मृतक मुकेश के बीच हाथा पाई भी हुआ था. बदले की आग में मनचलों ने मुकेश की हत्या बारह शीट दियारा में पटवन […]

नवगछिया – शिक्षक के मोटरसाइकिल के झोले में रखे दो लाख रुपये को चोरों ने उड़ाया || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर/नवगछिया : नवगछिया शहर के मेन रोड के न्यू चांदनी मॉल के पास अपना किराना स्टोर से अपराधियों ने शिक्षक के दो लाख रुपये की चोरी कर ली है. अपराधियों ने शिक्षक के मोटरसाइकिल बंधे झोले में रखा दो लाख रुपये को झोला काट कर झोला सहित उड़ा ले गए. घटना के संदर्भ में शिक्षक कजरैली थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी शिक्षक मो असद ने बताया कि मध्य विद्यालय बनिया में शिक्षक है. गुरुवार को दोपहर वे समय नवगछिया एसबीआई बैंक शाखा से घर निर्माण कार्य को लेकर दो लाख रुपये की निकासी की थी. पैसे की निकासी करने के बाद झोले में पास रख कर अपनी लाल रंग की हिरो ग्लैमर मोटरसाइकिल में झोले को बांध दिया. इसके […]

नवगछिया : 3 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, जिला पार्षद ने पुलिस व्यवस्था पर उठाया सवाल || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – रंगरा के सधुवा चापर गांव में हुए कृष्ण देव साह उर्फ मतवाला हत्याकांड मामले में घटना के 3 दिन बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मालूम हो कि हत्याकांड में मृतक के पुत्र ने चार लोगों को नामजद और तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रंगरा के जिला पार्षद शबाना आजमी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आए दिन हत्याओं और अन्य जघन्य वारदातों के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस यथा स्थिति वाद की शिकार है. शबाना आजमी ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में चुस्त-दुरुस्त पुलिसिंग की व्यवस्था करने की मांग की है साथ ही हत्याकांड में संलिप्त सभी […]

नवगछिया के गोपालपुर में प्रेम प्रसंग में 35 वर्षीय मुकेश मंडल की गोली मारकर हत्या 12 शीट दियारा में || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी के 12 शीट दियारा में प्रेम प्रसंग में 35 वर्षीय मुकेश मंडल पिता स्व नागे मंडल की गोली मारकर कर हत्या बेखौफ अपराधियों ने कर दी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश मंडल 12 शीट दियारा में अपने खेत में पटवन करने गया था. इसी बीच चार की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने मुकेश मंडल को चार गोली मारी. जिससे मौके पर ही उसने दम तोड दिया. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर मृतक के चाचा चानो मंडल गोपालपुर थाना में आकर मुकेश की हत्या की जानकारी गोपालपुर पुलिस को दिया. घटना से दो -तीन पूर्व प्रेम प्रसंग के कारण मृतक के परिजनों व अपराधियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई […]

नवगछिया : फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : मधेपुरा जिले के भिरखी वार्ड नवर 25 निवासी राकेश कुमार रौशन ने फोन पर जान से मारने की धमकी देने एवं घर पर चढ़ कर गाली गलौज करने एवं नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भागने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने नवगछिया के रसलपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ राणा एवं राकेश कुमार पर यह आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रसलपुर में ही रहते है. उक्त दोनों युवक मेरे घर पर आकर मारपीट व गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं. नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. DESK […]