Category Archives: आपदा

Noimg

ट्रैक्टर और टेम्पू की बीच टक्कर, एक महिला की मौत,5 घायल मायागंज रेफ़र || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : छठी की भोज खाने के लिए जाने के दौरान ट्रैक्टर के द्वारा टेंपों को टक्कर मारने से एक महिला की मौत छह व्यक्ति घायल हो गए. घटना परवत्ता थाना के जमुनिया मोड़ 14 नंबर सड़क पर घटी है. मृतक महिला खरीक थाना के लोदीपुर निवासी विजय मंडल की पत्नी जिच्छो देवी है. घायल लोदीपुर निवासी नवलकिशोर मंडल, नवल किशोर मंडल के पुत्र गौतम कुमार, नवल किशोर मंडल की पत्नी चंद्रावती देवी, राजाराम मंडल के पुत्र मनोज मंडल, साहेब मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार, टेंपो चालक चंदन मंडल है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 112 नंबर की पुलिस को दिया. 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर व स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए […]

Noimg

सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के तहत मिलेगा 51 लाख रुपए || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को 51 लाख रुपए एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए से पुरस्कृत कर सम्मानित करने हेतु सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार संस्थापित किया गया है। यह पुरस्कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी 2025 को प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित संस्था एवं व्यक्ति 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक अपना आवेदन अपने कार्यों का विवरण देते हुए https://awards.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण भी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। AMBA

Noimg

सावधान खतरनाक है मधुरापुर का गंगा जहाज घाट || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर – आगामी श्रावणी मास को लेकर स्थानीय गंगाघाटों पर दिन प्रति दिन गंगा स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. गंगा में बढ़ते जलस्तर से स्न्नार्थियों की थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है. जी हां हम बात कर रहे है. मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट का. यहां खासतौर पर श्रावण के महीने में गंगाजल भरकर लोग सोमवार को मड़वा स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में जलाभिषेक करते है. स्थानीय लोगों की माने तो घाट के किनारे से महज पांच – आठ मीटर की दूरी पर गहराई है. लोग सावधानी से स्नान नहीं करेंगें या लापरवाही बरतेंगें तो डूबने की संभावना अधिक होगी. बता दें कि यहां प्रत्येक वर्ष श्रावण मास के रविवार की रात्रि लगभग दस […]

Noimg

बनारस गंगा में डूबने से दो युवक की मौत || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर सात के गौरीपुर गांव निवासी परमानंद ठाकुर के दो पुत्र प्रभात कुमार और प्रसुन कुमार जो दिल्ली से बनारस घूमने गए थे और दोनों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. इसकी सूचना गौरीपुर में परमानंद ठाकुर के परिवार से जुड़े लोगों को भी मिली है. गांव में सूचना आने के बाद से मातम का माहौल है.हालांकि परमानंद का पूरा परिवार वर्षों से दिल्ली में रह रहा था. दोनों लड़के भी वहीं रहकर पढ़ाई करते थे. गौरीपुर में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार परमानंद ठाकुर लंबे समय से दिल्ली में ही व्यवसाय कर रहे हैं.उनके दो ही संतान थे। पिता परमानंद ठाकुर ने बताया कि दोनों बेटे दोस्तों के […]

Noimg

विधायक ने कोसी बाढ़ ग्रस्त हरिओ गांव का किया पैदल भ्रमण || GS NEWS

AMBA0

गांव में कई जगहों पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुनी फरियाद नवगछिया। बिहपुर भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने बुधवार को बिहपुर प्रखंड अंतर्गत कोसी बाढ़ ग्रस्त हरिओ गांव का पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के बाद भगवती स्थान, ठाकुरबाड़ी हाई स्कूल और आंबेडकर चौक पर ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने बिजली की समस्या, राशन, आयुष्मान कार्ड, श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा स्वाभाविक मृत्यु और दुर्घटना से मृत्यु होने के बाद सरकार द्वारा मिलने वाली पचास हजार और दो लाख रुपए की राशि समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने सभी योजनाओं को विस्तार से ग्रामीणों को समझाया और बिजली की समस्या पर शीघ्र अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। गांव में भगवती […]

Noimg

कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : कोसी नदी का पानी अब धीरे-धीरे चारों तरफ फैलने लगा है. कोसी का पानी कलबलिया नदी में उतर आया है, जिससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में पानी घुसने से फसल डूब गयी हैं. किसान कच्ची फसल काट रहे हैं. कोसी का पानी कलबलिया नदी में आने से रंगरा के सलुइस गेट पर पानी के दबाव का खतरा मंडराने लगा है. स्लुइस गेट के टूटने से मुरली, चन्दरखरा, लतरा, भवानीपुर, गोपालपुर सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं. लोग दहशत में अपना सामान समेटने लगे हैं. कोसी का पानी तेजी से डुमरिया, तिरासी, सुकटिया बाजार होकर सिमरिया करारी तीनटंगा की ओर बढ़ने लगा है. AMBA

Noimg

ख़रीक के लोकमानपुर में भीषण कटाव की सूचना पर पहुंचे बिहपुर विधायक || GS NEWS

AMBA0

कटाव स्थल का लिया जायजा युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य कराया शुरू मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश नवगछिया। बिहपुर विधानसभा अंतर्गत खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के जिलेबिया मोड़, छर्रापट्टी एवं सिमुलतला टोला कोसी नदी के भीषण कटाव का शिकार हो रहा है। कोसी का कटाव लगातार जारी है। अबतक दो दर्जन घर कोशी के आगोश में समा चुका है। तेज कटाव होने की सूचना मिलते ही बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र अपने दल के साथ कटावस्थल पर पहुंचे औऱ स्थिति का जायजा लिया। वही मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता को अविलंब बेड बार बनाने के लिए निर्देश दिए। वही अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते […]

Noimg

भागलपुर में कोसी का कहर जारी, तेज धार में सब कुछ बहा ले जाने को आमादा कोसी, महिलाएं गीत गाकर कोसी को मना रही || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में कोसी नदी ने ऐसा रौद्र रूप अपना लिया है प्रतीत होता है अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी। सौं सौं करती तेज धारा और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है। जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गाँव में कोसी ने तांडव मचाया है। जब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने तेजी और मजबूती से कटावरोधी कार्य नहीं करवाया, लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे, तो अब यहाँ की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रही हैं। महिलाएं कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं। AMBA

Noimg

बलमतर बांध का मरमत कार्य नहीं होने से पंचायत में बाढ़ का खतरा || GS NEWS

AMBA0

प्रमुख प्रतिनिधि ने बांध का किया निरीक्षण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे कई वर्ष पुराना बलमतर बांध 2 साल पहले मरम्मती का कार्य हुआ था। बाढ के समय बांध के 100 मीटर के दायरे में कटाव हुआ था। जिसके बाद मरमती का कार्य नहीं हुआ है। इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि हो रही है। बांध कई जगह खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है। बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों में आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई […]

Noimg

जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत आग लगने से पांच घर हुए राख || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड के अंतर्गत सनौली पंचायत के बढ़िया गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे विफल रहे और पांचों घर आग की चपेट में आ गए। घटनास्थल से ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन अग्निशमन गाड़ी के पहुंचने तक सभी घर जलकर राख हो चुके थे। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना खाना बनाने के दौरान घटी। आग में 14 जुलाई को होने वाली एक लड़की की शादी का सारा कीमती जेवर, गहने, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर नष्ट हो गया। इस आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। घटना की जानकारी मिलने […]