June 26, 2024
मोबाइल खराब पर पिता ने लगाया था फटकार, चाचा से विवाद सुलझाने की लगाई थी गुहार, विवाद खत्म नहीं हुआ तो खत्म कर ली जीवन || GS NEWS
AMBAभागलपुर: मोबाइल खराब होने के बाद पिता की फटकार से डिप्रेशन के शिकार हुए 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य कुमार (19) ने फंदे से झूलकर जान दे दी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गली की है। आदित्य कुमार उमेश शाह के पुत्र थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिनों आदित्य का मोबाइल खराब हो गया था, जिसके बाद उनके पिता उमेश शाह ने उन्हें फटकार लगाई थी। इस फटकार के बाद आदित्य पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। आदित्य ने अपने चाचा सुधाकर शाह को फोन कर जानकारी दी थी और कहा था कि मोबाइल को लेकर कुछ इशू है, घर पर आकर मामले को सुलझा दीजिए। जब विवाद खत्म नहीं हुआ, […]