Category Archives: आयोजन

Noimg

अभाविप ने मदन अहिल्या महिला कॉलेज में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति का किया पुतला दहन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। अभाविप नवगछिया इकाई द्वारा मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया में तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति का कॉलेज सह मंत्री दीक्षा मिश्रा के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। दिशा मिश्रा ने कहा, चार दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय से अधिकारी आए थे और छात्र-छात्रा से गलत व्यवहार करने वाले कॉलेज कर्मचारी अरुण झा का स्थानांतरण निर्णय के बाद भी अभी तक लेटर नहीं निकला है।जल्द से जल्द स्थानांतरण का लेटर निकलना चाहिए। राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक विश्वास वैभव ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में अभाविप कार्यकर्ता को विश्वविद्यालय कार्यालय में नहीं जाने दिया जा रहा है, यह काफ़ी निंदनीय है। इस प्रकार के कुलपति का तानाशाही रवैया शैक्षणिक परिवार के लिए सही नहीं है। कुलपति के मनमानी के […]

Noimg

गोसईगांव में डेंगू से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : डेंगू मच्छर के बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गोपालपुर के गोसाईगांव पंचायत में स्वच्छता अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को उजागर करते हुए डेंगू के लक्षण उसके प्रसार के कारण और इसके रोकथाम के उपाय के बारे में बताया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधांशु कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। प्रायोजित नुक्कड़ नाटक में सिर्फ कॉलम पूरा, ग्रामीणों में जानकारी ही नहीं तो जागरूकता कहां से आएगी, कार्यक्रम के नाम पर सरकारी पैसे का दोहन : समाजसेवी सह कांग्रेस के नेता राजीव चौधरी गोसाई गांव पंचायत में नुक्कड़ नाटक […]

Noimg

कारगिल विजय दिवस पर एनसीसी की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 23 विहार बटालियन भागलपुर द्वारा आईटीआई कॉलेज बरारी में निबंध, वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व कर्नल पी. केचटर्जी, सुबेदार मेजर सुरेश कुमार, सुबेदार ढकाल साहब, सूबेदार तारा बहादुर, और नायब सूबेदार जसबीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में दर्जनों विद्यालयों और कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में जिला स्कूल के लेफ्टिनेंट रंजन कुमार, मारवाड़ी पाठशाला के सब लेफ्टिनेंट राकेश कुमार, पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर के सीटीओ तरार कॉलेज के सीटीओ और सब लेफ्टिनेंट विकास पांडे शामिल थे। बाल भारती विद्यालय की ब्यूटी कुमारी ने निबंध और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीहू कुमारी ने द्वितीय और सीता कुमारी ने तृतीय स्थान […]

Noimg

हजारों की भीड़ ने रामानुजाचार्य श्री तोताद्रि स्वामी जी महाराज का किया भव्य स्वागत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : विश्व के समस्त तोताद्रिमठ के परमाधिपति श्रीमज्जदगुरु रामानुजाचार्य श्रीवानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति अनन्तश्री संपन्न श्री मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी श्री तोताद्रि स्वामी जी महाराज रथ पर सवार होकर जैसे ही तेतरी दुर्गा मंदिर पहुंचे, हजारों की संख्या में लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। उनके साथ श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमदजगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज और श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज भी उपस्थित थे। जैसे ही मंच पर रामानुज जीयर तोताद्रि महाराज आसन की ओर बढ़े, उसी समय माधवानंद ठाकुर ने “हे जी आओ सतगुरु महाराज, बिराजो आसन पे, पधारो आसन पे” भजन गाना शुरू कर दिया। […]

Noimg

मजदूर का बेटा एथलीट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के नाथनगर चंपानगर के रहने वाले भोला कुमार साह ने 90वीं बिहार स्टेट जूनियर एवं सीनियर एथलीट चैंपियनशिप 2024 में बिहार की ओर से गोल्ड मेडल जीतकर भागलपुर का नाम रोशन किया है। भोला ने अपनी जीत का परचम न केवल भागलपुर बल्कि देश के कई राज्यों और जिलों में भी लहराया है। अब भोला नेशनल गेम खेलने के लिए अक्टूबर माह में भुवनेश्वर जाएगा। भोला का पिता, अशोक साह, मजदूरी करता है और अपनी कड़ी मेहनत से भोला को इस मुकाम तक पहुंचाया है। भोला ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, दोस्तों और कोच कुंदन कुमार को दिया है। भोला नाथनगर स्थित सीटीएस के मैदान में खेल की तैयारी करता था। भोला की इस अद्वितीय उपलब्धि ने […]

Noimg

कारगिल दिवस पर निकाला गया मशाल जुलूस: शहर के सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा, वीर शहीदों को किया याद || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के बहादुर और दिलेर जवानों के बलिदान को याद करते हुए एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। यह दिन 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का प्रतीक है, और इस दिन को हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। कारगिल विजय दिवस पूरे देश के लिए गर्व का दिन है, जब 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था, और इस दौरान भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए थे। विशेष रूप से, कैप्टन निर्भय कुमार सिंह ने असाधारण वीरता दिखाते हुए दुश्मनों के […]

Noimg

स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रतियोगिता कार्यक्रम || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर द्वारा एस. बी. सी. उच्च विद्यालय धरहरा में गुरुवार को स्वच्छ अस्पताल एवं स्वच्छ विद्यालय थीम पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन गोपालपुर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने निबंध, स्लोगन एवं चित्रकला में भाग लिया। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य रुचियों में भी आगे बढ़ाने के लिए है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधन आतिश कुमार राय, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सूरज कुमार, शिक्षक निखिलेश क्रांति, मनीष कुमार भगत, कुणाल कुमार, और प्रतिभागी बच्चे उपस्थित थे। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुक्रवार को गोसाईगांव पंचायत के मनरेगा […]

Noimg

प्रारंभ हुआ मिथिलांचल का सबसे बड़ा पर्व मधुश्रावणी || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के नगरह ग्राम की नव विवाहितों ने हर्षोल्लास के साथ मधुश्रावणी व्रत पूजन प्रारंभ किया। मिथिलांचल में मधुश्रावणी पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व उत्तर बिहार के जिलों में विशेष तौर पर मनाया जाता है। मान्यता है कि इसे नवविवाहिता ही करती हैं, खासकर शादी के बाद जो पहला सावन होता है, उसमें यह पर्व किया जाता है। इस पर्व की खासियत यह है कि इसे महिला पुरोहित ही करवाती हैं। यह एकलौता पर्व है जहां महिला पुरोहित की भूमिका निभाती हैं। इस प्रसिद्ध पर्व की विशेषता बताते हुए श्री सुनील कुमार ठाकुर कहते हैं कि स्कंद पुराण के अनुसार नाग देवता और मां गौरी की पूजा करने वाली महिलाएं जीवनभर सुहागिन बनी रहती हैं। ऐसी मान्यता है […]

Noimg

मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी महाराज का हुआ भव्य स्वागत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : वानममलैमठ नांगुनेरी तमिलनाडु के 31वें पीठाधिपति मधुरकवि रामानुज जीयर स्वामी, तोताद्रि स्वामी महाराज रथ पर सवार होकर जैसे ही तेतरी दुर्गा मंदिर पहुंचे, हजारों की संख्या में लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया . उनके साथ उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य महाराज और स्वामी आगमानंद महाराज थे. मंच पर रामानुज जीयर तोताद्रि महाराज आसन की ओर बढ़ रहे थे उसी समय माधवानंद ठाकुर ने हे जी आओ सतगुरु महाराज, बिराजो आसन पे, पधारो आसन पे भजन गाना शुरू कर दिया . इस दौरान स्वामी अनंताचार्य और स्वामी आगमानंद रास्ते में पुष्प बिछा रहे थे. यह दश्य देखकर सभी भावविह्वल हो गए . सभी ने एक साथ गुरुदेव भगवान का जयकारा शुरू कर दिया […]

Noimg

समाहरणालय अवस्थित सभी शाखाओं के कार्यों की हुई समीक्षा || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में भागलपुर समाहरणालय अवस्थित जिलास्तरीय सभी शाखाओं जिनमें विधि शाखा, विकास शाखा, बैंकिंग शाखा सामान्य शाखा, आपूर्ति शाखा, पंचायती राज, स्थापना, नजारत, राजस्व, अभिलेखागार, आपदा प्रबंधन एवं नीलाम पत्र शाखा के कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें कार्यालय में संधारित्र अनुक्रमणी पंजी, कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों की कर्मपुस्तिका, कार्यालय में संधारित्र प्राप्ति पंजी एवं कार्यालय में संधारित्र निर्गत पंजी शामिल है। जिसमें पाया गया कि भिन्न-भिन्न शाखाओं द्वारा दिए गए अनुपालन प्रपत्र को ठीक से नहीं भरा गया है। बैठक में बताया गया कि आपकी शाखा में प्राप्त पत्रों में से जिनका अनुपालन हो गया है उसे अनुपालन के कॉलम में लिखें कि इसका अनुपालन हो गया है। सभी पंजी […]