Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माईलपुर में मोबाइल छीनने को लेकर के हुए विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपितों को भीड़ ने मारपीट कर किया अधमरा || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा विसर्जन के दिन बुधवार को देर रात अपराधियों द्वारा मोबाइल चोरी के मामले में बाबू टोला कमलाकुंड निवासी नरेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद ही मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपितों को पकड कर सामूहिक रूप से बंधक बनाकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना पर इस्माइलपुर पुलिस सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को भीड़ से छुडा कर इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद घायल आरोपित युवक को मायागंज अस्पताल बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया […]

आवास योजना में भवन नहीं बनाने को लेकर थाना स्तर से सफेद नोटिस || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया :- गुरुवार को स्माइलपुर प्रखंड कार्यालय में स्माइलपुर बीडीओ अनिल कुमार की अगुआई में आवास सहायक के साथ बैठक किया गया। मौके पर आवास सहायकों के द्वारा इस वर्ष आवास योजना के तहत मिले लाभुकों के द्वारा समय पर आवास नहीं बनने को लेकर के लाल पीला एवं थाना स्तर से सफेद नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ ने बताया कि जिस तरह से यहां पर समय रहते लाभुकों के द्वारा रुपया मिलने के बाद भी मकान बनाने का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। . इसे लेकर लगातार चेतावनी दी गई और चेतावनी के बावजूद लाल एवं सफेद नोटिस के साथ पीला नोटिस जारी कर दिया गया है। सफेद नोटिस थाना स्तर पर चौकीदार के माध्यम से भेजा जा […]

इस्माइलपुर से अपहृत लड़की को पुलिस ने बस स्टैंड से किया बरामद, आरोपी लड़के को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – शादी की नियत से अपहृत एक लड़की को इस्माइलपुर पुलिस ने नवगछिया बस स्टैंड से बरामद कर लिया है जबकि अपहरण के मामले में आरोपी युवक जगतपुर निवासी कोको यादव उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि 15 सितंबर को इसी माह लड़की का अपहरण इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता गांव से कर लिया गया था. जिसके बाद मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई थी. इस्माइलपुर पुलिस ने बरामद लड़की का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. दूसरी तरफ गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. DESK 04

दोपहर भी बीतने को था फिर भी बंद मिले इस्माइलपुर में कई कार्यालय ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – मंगलवार की दोपहर बाद को इस्माईलपुर में प्रखंडस्तरीय कार्यालय बंद मिले. प्रखंड कार्यालय, कृषि कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रथम वग्रीय पशु चिकित्सालय बंद मिले. अंचल कार्यालय में एक लिपिक सहित अन्य तीन कर्मी मौजूद थे. ग्रामीण उमाकांत यादव, कैलाश मंडल, नवीन साह, साहेब मंडल, संतोष यादव, डबलू मंडल, अनिल राय, रामविलास राय, डोमी साह, जितेन्द्र कुमार वगैरह ने बताया कि पशु अस्पताल में इन दिनों पशुपालकों को किसी तरह की दवा नहीं दी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि 15 अगस्त के दिन झंडोत्तोलन के बाद से पशु चिकित्सा पदाधिकारी नहीं आई हैं नाइट गार्ड धर्मवीर यादव प्रतिदिन कुछ समय के लिये आते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पशुओं में […]