Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माइलपुर गांव में ओजोन दिवस के अवसर पर किया गया पौधरोपण, चलाया गया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गांव में नमामि गंगे परियोजना अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के तत्वाधान मे विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक इस्माईलपुर राहुल कुमार राज के नेतृत्व में गंगादूत एवं युवा मंडल के सदस्यों के साथ पौधरोपण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों और स्थानों में स्वयंसेवकों द्वारा ओजोन परत को क्षति पहुंचाने वाले कारकों के विषय में अवगत कराया गया और ओजोन परत की संरक्षा के लिये हेतु शपथ भी दिलवाया गया. इस अवसर पर मुन्ना कुमार, श्याम कुमार, सोहन कुमार, पियूष कुमार, गुलशन कुमार, अमन कुमार, मधुरंजन कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

दिन दहाडे लोहा पुल के आगे एक लाख तीस हजार की लूट || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रोड में लोहा पुल के आगे 4.30 बजे बेखौफ अपराधियों ने लक्ष्मीपुर निवासी मनोज पंडित के पुत्र निशांत कुमार राज से एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जानकारी निशांत से लिया. घटना के बारे में निशांत कुमार राज के पिता मनोज पंडित ने बताया कि जमीन वाले को रुपये देने हेतु मेरा पुत्र चेक के द्वारा एनएच 31 नवगछिया पर स्थित सत्यम होटल के पास यूको बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर अपनी बाइक से वापस घर जा रहा था कि लोहा पुल के आगे बाइक को रिजर्व […]

इस्माईलपुर पुलिस ने मारुति कार से 7 किग्रा गांजा किया बरामद || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – : पुलिस जिला नवगछिया के इस्माईलपुर थाने की पुलिस ने जहान्वी चौक समीप छापेमारी कर, एक मारुति कार से 7 किग्रा गांजा बरामद की है. बताया जा रहा है कि संध्या गश्ती के दौरान इस्माईलपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि साहू पेट्रोल पंप के बगल में, साहू ईंट प्लांट के सामने कच्ची सड़क पर एक उजला रंग की मारुति सुजुकी है. जो काफी समय से वहां खड़ी है. सूचना के बाबत इस्माईलपुर पुलिस के साथ थानाध्यक्ष मणि पासवान ने मौके पर पहुंचे कर विधिवत मारुति की तलाशी लिया. जहां तलाशी के क्रम में जब गाड़ी के बोनट उठाया गया तो, उसमें छिपाकर रखे 7 पैकेट में से 7 किग्रा गांजा बरामद हुई. पुलिस ने इस्माईलपुर थाना कांड […]

इस्माइलपुर के मेघल टोला और सौदागर मंडल के गंगा कछार में देखा गया 10 फीट का घड़ियाल || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – पिछले दो दिनों से इस्माइलपुर के मेघल टोला और सौदागर मंडल टोला के गंगा  कछार में 10 फीट का घड़ियाल देखा जा रहा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को मेघल टोला कछार में खोजने का प्रयास किया हालांकि तब तक घड़ियाल को सौदागर मंडल टोला में देखे जाने की बात कही जाने लगी. कछार में घड़ियाल का एक वीडियो भी सोसल मीडिया में वायरल है. जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने आस पास के गांवों के लोगों को अलर्ट किया है और सबों को गंगा कछार की ओर नहीं जाने की सलाह दी गयी है. जबकि मछुवारों को किसी भी सूरत में गंगा कछार की ओर जाल या बंशी […]

गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी, परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर ऊपर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर की कमी, परन्तु अब भी खतरे के निशान से 92 सेंटीमीटर ऊपर इस्माइलपुर -बिंद टोली में बह रही है. हालाँकि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा सभी स्परों व तटबंधों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. परन्तु डिमाहा गांव के निकट स्पर संख्या दो व तीन के बीच पिछले वर्ष तटबंध के कट प्वाईंट पर स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. विभाग द्वारा तटबंध पर ईंट बिछाया जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में कमी होने पर लोगों ने राहत की सांस ली है. DESK 04

वेदी राय टोला में गंगा स्नान के क्रम में दो सगी बहनों की डूब कर मौत ||GS NEWS

DESK 040

कर्मा धर्मा पर्व को लेकर गंगा स्नान करने गयी थी बच्चियां नवगछिया – इस्माइलपुर गंगा घाट पर वेदी राय टोला की दो बच्चियों की मौत गंगा स्नान के क्रम में हो गयी है. मृत बच्चियां दयानंद राय की पुत्री 10 वर्षीय सोनाक्षी कुमारी और आठ वर्षीय राजकुमारी उर्फ पीरो कुमारी है. इस्माइलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां से दोपहर बाद तक दोनों बच्चियों का शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी मिली है कि लोकपर्व कर्मा धर्मा को लेकर गांव की 10 से 12 बच्चियां गंगा स्नान करने गयी थी. किनारे पर राजकुमारी उर्फ पिरो का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में वह डूबने लगी. उसे बचाने सोनाक्षी […]

गोपालपुर का ब्रह्मोत्तर बांध ध्वस्त, एक लाख की आबादी होगी प्रभावित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अब गंगा प्रसाद बांध पर भी बढ़ जाएगा पानी का दवाब देर रात सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में किया गया प्रयास हुआ विफल गोपालपुर का ब्रह्मोत्तर बांध महंथ स्थान के 300 मीटर उत्तर दिशा में ध्वस्त हो गया है. देर रात तक सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा था, लेकिन गंगा के बढ़ते जल स्तर के सामने यह बांध दवाब झेल नहीं सका और देर रात करीब 10 बजे यह बांध ध्वस्त हो गया. यह बांध गोपालपुर और रंगरा प्रखंड के कई गांवों को गंगा नदी से सुरक्षा प्रदान कर रहा था. जानकारी मिली है गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, गोपालपुर पंचायत, सूकटिया बाजार, लत्तरा, अभिया, पचगछिया,मुरली, चन्दरखरा […]