Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत छोटी परवत्ता गांव में सफाई कार्यक्रम शुरू ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता गांव में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सफाई कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत की मुखिया वीणा देवी ने किया. इस अवसर पर मुखिया वीणा देवी ने सभी स्वच्छताकर्मियों को ड्रेस व अन्य सामग्रियों का वितरण किया. मुखिया ने कहा कि जल्द ही बहुत जल्द पैदल रिक्शा और ई रिक्शा की व्यवास्था हर वार्ड में किया जाएगा. इस अवसर पर मुखिया ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों के तरह की अपने गांव को साफ रहें. स्वच्छता में ही संपन्नता का वास होता है. इस अवसर पर मुखिया वीणा देवी, उपमुखिया अजय पासवान, पर्यवेक्षक शेखर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनोज मंडल समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी ||GS NEWS

DESK 040

प्रतिनिधि गोपालपुर – इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 24 सेंटीमीटर ऊपर 31.84 मीटर पर बह रही है. हालाँकि फिलहाल सभी स्पर व तटबंध के सुरक्षित होने की जानकारी जल संसाधन विभाग द्वारा दी गई है. परन्तु पानी का दवाब स्पर संख्या पाँच से लेकर सात तक काफी बढ गया है. कुछ जगहों पर तटबंध पर रिसाव का भी खतरा उत्पन्न हो गया है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों का निरीक्षण किया.  रंगरा चौक प्रखंड के ञानी दास टोला में गंगा नदी का कटाव लगातार जारी रहने से ग्रामीणों के समक्ष गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. DESK 04

इस्माईलपुर के लक्ष्मीपुर मुश्लिम टोला कब्रिस्तान के पास कचरा निस्तारण केंद्र बनने को लेकर ग्रामीण विरोध || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर मुश्लिम टोला के कब्रिस्तान के पास कचरा निस्तारण केंद्र बनने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक लक्ष्मीपुर में बुलाई। जिसमें प्रखंड प्रमुख व पंचायत के मुखिया, पूर्व मुखिया सुजीत कुमार व गांव के ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया गया कि जहां पर कचरा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा हैं। वहां पर कब्रिस्तान हैं। कचरा निस्तारण केंद्र में पूरे गांव का कचरा जमा होगा। उक्त स्थल पर गंदगी व बदबू भी होगा। इससे जनाजे की नमाज कब्रिस्तान में पढ़ते समय लोगों को परेशानी होगी। बहुत से लोग अपने मरहूम के लिए कब्रिस्तार पहुंच कर दुआ भी करते हैं। निस्तारण केंद्र ग्रामीणों ने दूसरे जगह बनाने की मांग किय हैं। ग्रामीणों […]

इस्माईलपुर में बीएमपी जवान दीपक कुमार सिह एवं हवलदार सुनील सिंह पर इस्माइलपुर थाने में मामला दर्ज

DESK 040

इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय में ई कृषि भवन मे  रह रहे बीएमपी जवान दीपक कुमार सिह एवं हवलदार सुनील सिंह पर मारपीट में घायल झाखो मंडल के चाचा आनंदी मंडल के लिखित आवेदन पर इस्माइलपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह  झाखो मंडल पर बीएमपी हवलदार सुनील सिंह के द्वारा मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए उसे ईकृषि भवन स्थित पुलिस कैंप में ला कर मोबाइल चोरी के आरोप में  बीएमपी जवान दीपक कुमार एवं हवलदार सुनील सिंह द्वारा मारपीट कर घायल किया था. DESK 04