Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माइलपुर प्रखंड के प्रवक्ता पंचायत में साफ सफाई का ध्यान रखने हेतु कई परिवारों को बांटी गई बाल्टिया ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी गांव को स्वच्छ रखने के लिए कीया जा रहा पहल भागलपुर।इस्माइलपुर प्रखंड परबत्ता पंचयात में बाल्टी बाटना प्रारंभ किया,परबत्ता पंचयात के सुपरवायजर शेखर कुमार ने बताया कि कई परिवार को दो दो प्लासिटक बाल्टी दे रहे है, जो कि सूखा कचरा अलग रखे जाएंगे, ओर दूसरी बाल्टी में गिला कचरा अलग रहे जायेगे,वही परबत्ता पंचयात के मुखिया वीना देवी का कहना है,कि हमारा परबत्ता पंचयात जहाँ तहा कूड़ा कचरा फेका जाता था लेकिन अब कचरा जहां तहां नहीँ फेके जायेगें।कचरा फेकने का जगह चुन लिया गया हैं, जो कचरा फेकने कि जगह जहान्वी चौक से जाने वाले इस्माईलपुर रिंग बांध के आस पास दी गई हैं, परबत्ता पंचयात में अब पूरी साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा,वही अजय […]

इस्माइलपुर में नवनिर्मित बांध पर कीचड़ से वाहन चालकों और आमलोगों को हो रही है परेशानी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड में बरसात के नवनिर्मित बांध पर कीचड़ से इनदिनों वाहन चालक और आमलोग काफी परेशान हैं. वाहन बांध पर ही बुरी तरह से फंस जा रहा है, जिसे ट्रेक्टर के सहारे गन्तव्य तक पहुंचना पड़ता है तो दूसरी तरफ बांध पर इनदिनों पैदल चलना भी मुश्किल है. समस्या के मद्देनजर इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर बांध को चलने लायक बनवाने की मांग की है. श्री मंडल ने कहा कि बांध निर्माण से पहले यहां पर सड़क थी, अब बांध की लोगों का मुख्य रास्ता है. जिलापार्षद ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है. DESK 04

विस्थापित परचाधारी लोगों ने की सीलिंग की जमीन पर की दखल दिलाने की मांग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर पश्चिम भिट्ठा के विस्थापित पर्चा धारियों ने पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से की है. ग्रामीण लोगों में जुल्मी डोम, विनोद डोम, लड्डू डोम, ललन कुमार, मिथुन मलिक, सुबोध डोम समेत अन्य लोगों ने कहा कि उनलोगों को सीलिंग में मिली पर्चे की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया है. जिसके कारण वे लोग मध्य विद्यालय की जमीन पर और बांध पर रहने को मजबूर हैं और सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. पर्चा धारियों ने जल्द से जल्द जमीन पर दखल दिलाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है. DESK 04

भारतीय जनता पार्टी इस्माइलपुर प्रखंड की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 040

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया इस्माइलपुर प्रखंड की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल उपस्थित हुए। बैठक में सभी पांचों पंचायतों में तीन अगस्त से पांच अगस्त के बीच बैठक कर पन्ना प्रमुख बनाने का निर्णय लिया गया। पार्टी द्वारा निर्देशित कार्य पर विस्तृत चर्चा हुई। संयुक्त मोर्चा की होने वाली कार्यक्रम 28 जुलाई को भाजपा कार्यालय नवगछिया में एक बजे से होने वाली बैठक में. इस्माइलपुर से भी मोर्चा एवं सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता जाएंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा डॉक्टर स्वराज विद्वान मुख्य अतिथि के रूप में गोपालपुर विधानसभा में 29 जुलाई तक प्रवास कार्यक्रम […]

इस्माइलपुर में गोपगुट की बैठक, किया गया अंचल इकाई का गठन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट अंचल इकाई इस्माईलपुर का वैठक संयोजक रघुनंदन यादव की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय कमला कुंड में प्रारम्भ हुआ. इस बैठक का संचालन सह संयोजक पंचानन सिंह ने किया. इस वैठक में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला सचिव श्याम नंदन सिंह,जिला संयुक्त सचिव सोमेश्वर प्रसाद यादव,जिला उपाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार, रंगरा अंचल अध्यक्ष नवीन कुमार यादव, गोपालपुर अंचल सचिव राजकिशोर साह, गोपालपुर कोषाध्यक्ष संजय कुमार, पंकज कुमार शामिल होकर शिक्षकों की समस्याओं को सुना. शिक्षकों ने समस्या को बयां करते हुए बताया कि शिक्षकों का स्थानांतरण करवाया जाए. नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, सभी तरह का बकाया वेतन भुगतान, सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण, सेवा पुस्तिका का संधारण, मध्याह्न […]

विधवा महिला ने नवगछिया पुलिस अधिक्षक को जमीन पर अवैध निर्माण रोकवाने को लेकर दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी किराए दार ने किया जमीन पर अवैध कब्जा भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला में अपराधिक घटनाओं को लगातार देखने को मिल रहा है। वही एक मामला इस्मालपुर थाना छेत्र का सामने आ रहा है। जहा मशोमात विमलादेवी ने नवगछिया पुलिस अधिक्षक को आवेदन देकर अपने जमीन पर अपराधियों द्वारा बना रहे घर को रोकने का गुहार लगा रही है। वही विमला देवी ने बताई की इस्मालपुर पंचायत में अपने जीविकोपार्जन के लिए अपने जमीन पर कई सालो से हटिया सहित कुछ दुकान का भारा लगाकर जीवन यापन कर रही थी। लेकिन कुछ सालो पूर्व से ही गणेश राय,महेश राय, ध्रुव राय,जिगर कुमार,विशाल कुमार मिथुन कुमार और सौरभ कुमार सहित अपराधियों के मिलीभगत से जोर जबरदस्ती उक्त जमीन […]