Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

नवगछिया : 30 जून तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश फिर नहीं हुआ कार्य पूरा ||GS NEWS

DESK 040

जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा 30 जून तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश ठेकेदारों को दिया था। परन्तु अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया. जबकि जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने अपने निरीक्षण के दौरान 15 जून तक कटाव निरोधी कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा था. बताते चलें कि नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के द्वारा इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच लगभग 23 करोड रुपये की राशि से विभिन्न ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. जबकि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि रहने के कारण तटवर्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज होने लगी हैं।कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि नीचे […]

गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के आधे दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के आधे दर्जन से भी अधिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद रहने के कारण नौनिहालों को भूखे पेट ही शिक्षा ग्रहण करना पड रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय आजादनगर तिनटंगा करारी में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने के बाद से ही प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर आसीन होने के विवाद के कारण विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने के कारण मध्याह्न भोजन बंद है। वही इस्माइलपुर प्रखंड मैं मध्यान भोजन आधे दर्जन विद्यालय में बंद है। जिसमें मध्य विद्यालय फुलकिया, प्राथमिक विद्यालय कमलाकुंड, प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया भिट्ठा, प्राथमिक विद्यालय हरदेव मंडल टोला, प्राथमिक विद्यालय डोमासी परबत्ता, प्राथमिक विद्यालय जफरूदास टोला, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी भिट्ठा व […]

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 22 वां शाखा सम्मेलन संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

रवि बने इस्माइलपुर शाखा के मंत्री नवगछिया – इस्माइलपुर के सामुदायिक भवन में कामरेड अनिल यादव की अध्यक्षता में पार्टी का 22 वां शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया. सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया फिर पार्टी के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने झंडा गीत गाया. इस अवसर पर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और दिवंगत साथियों के लिये दो मिनट का मौन भी रखा गया. उद्घाटन भाषण कामरेड बोधनारायण मंडल ने दिया जबकि कामरेड पटवारी यादव, मनोज कुमार ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया. इसके बाद शाखा मंत्री का चुनाव किया गया, जिसमें रवि कुमार को शाखा मंत्री, अनिल यादव को सहायक शाखा सचिव सर्व सम्मति से चुना गया. मौके पर कामरेड सच्चिदानंद मंडल, पंकज भगत, नागेश्वर मंडल, महेंद्र […]

ग्रामीणों के विरोध के बीच कचरा प्लांट के लिये इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों ने कहा, गलत जगह पर बनाया जा रहा है प्लांट, वरीय पदाधिकारियों से करेंगे शिकायत नवगछिया – इस्माइलपुर सीओ रोहित कुमार के नेतृत्व में कचरा प्लांट निर्माण के लिये इस्माइलपुर लक्ष्मीपुर गांव में एक कट्ठा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. प्रशासनिक कार्रवाई के समय इस्माइलपुर के बीडीओ अनिल कुमार, इस्माइलपुर पुलिस की स्थल पर प्रतिनियुक्ति थी. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद उक्त स्थल से अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें कई ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की भी की गयी, जिसमें कुछ ग्रामीणों के आंशिक रूप से घायल हो जाने की बात भी कही जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि गलत जगह पर बनाया जा रहा है कचरा प्लांट सरपंच मो जहीद, अब्दुल बारी, मो मुल्तान, मो निजाम, […]

इस्माइलपुर प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में सभी पद पर निर्विरोध निर्वाचित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में सभी पदों के लिये निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।निर्विरोध निर्वाचित सभी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र 28 जून को दिया जायेगा।मालूम हो कि अध्यक्ष पद पर गुलाब सिंह, मंत्री सह कोषाध्यक्ष विजय सिंह व प्रबंध कार्यकारिणी महिला सदस्य ममता. कुमारी ,सुनीता देवी बुलबुल देवी, गीता देवी ,संगीता देवी एवं पुरुष कार्यकारिणी सदस्य अशोक सिंह, सुमन सिंह प्रभु सिंह ,मुरली मनोहर सिंह, विकास सिंह एवं लक्ष्मी सिंह निर्वाचित निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 28 जून को प्रमाण पत्र दिया जायेगा। DESK 04

इस्माइलपुर में दिव्यांग बच्चों को दिया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र ||GS NEWS

DESK 040

ख़रीक इस्माइलपुर के मध्य विद्यालय जय मंगल दास टोला में सोमवार को दिव्यांग बच्चों को सर्टिफिकेट एवं यूडी आईडी कार्ड देने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया. बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के समावेशी शिक्षा प्रभाव एवं सिविल सर्जन भागलपुर के सामूहिक प्रयास से शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का औपचारिक उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री राधा कृष्ण प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया. शिविर में कुल 60 बच्चे आए. शिविर में सभी बच्चों का सहाय उपकरण जैसे ट्राई साइकिल बैशाखी, श्रवण यंत्र,फिजियो थेरेपी एवं सर्जरी हेतु पह,चान किया गया. एवं मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर चंद्रशेखर एवं डॉक्टर संतोष कुमार सुमन, आई सहायक के द्वारा दृष्टिबाधित 4 एवं अस्थि दिव्यांग 28बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया. मानसिक दिव्यांग एवं […]

Noimg

जमीन विवाद को लेकर विधायक और दखलकार ग्रामीणों के बीच आरोप प्रत्यारोप || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – इस्माइलपुर के सूदन टोला में एक सात एकड़ के भूखंड को लेकर इस्माइलपुर प्रखंड के सूदन टोला में जमीन के दखलकार ग्रामीणों और गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज के बीच आरोप प्रत्यारोप चर्चा का विषय बन गया है. जानकारी मिली है कि इस्माइलपुर के सीओ द्वारा उक्त जमीन मापी के लिये गुरुवार को अंचल से अमीन की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मौके पर पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति थी. इसी बीच मौके पर विधायक के पहुंच जाने के बाद जमीन पर दखलकार ग्रामीणों ने विधायक पर यह आरोप लगाया कि के जमीन पर जबरन कब्जा करने पहुंचे हैं. हालांकि पुलिस ने इस बार को खारिज किया है. थाने में दोनों पक्षों द्वारा दिया गया आवेदन थाने में […]

बाबा बिशु राउत सेतु पर ट्रक से टकरा कर इस्माइलपुर के कमलाकुंड निवासी बाइक सवार की मौत || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत सेतु पर गुरुवार को देर रात एक अज्ञात ट्रक से टकरा कर बाइक सवार इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी सिंधु यादव के पुत्र ज्योतिष कुमार की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही कदवा पुलिस ने ज्योतिष को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया जाएगा. जानकारी मिली है कि एक तेज गति ट्रक के पीछे बाइक लेकर ज्योतिष जीरो माइल की तरफ जा रहा था. ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक ले लिए और बाइक सवार ज्योतिष ट्रक से जा टकराया. मौके से ट्रक चालक ट्रक को भगाने में कामयाब […]