Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

गोपालपुर इस्माइलपुर दियारा में किसानों की फसल सुरक्षा के लिए पहुँचा धुड़सवार दस्ता||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर इस्माइलपुर दियारा में किसानों की फसल की सुरक्षा के लिए पहुंचा घुड़सवार दस्ता। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि दियारा में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पांच घुड़सवार पुलिस पहुंचा हैं। घुड़सवार दस्ता के गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में दियारा में आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी किया जायेगा। किसानों से कहा गया कि अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं हैं। किसी भी तरह से कोई परेशान करते हैं तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। पुलिस आपकी मदद करेगा। DESK 04 B

नहीं बनाया राशि उठाव के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना में घर , सर्टिफिकेट केस दर्ज || GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर एवं गोपालपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि उठाव के बावजूद घर नहीं बनाने वाले पर सर्टीफीकेट केस किया गया हैं। इस्माइलपुर में 346 गोपालपुर में 72 लोगों के उपर सर्टिफिकेट केस किया गया। बताया गया कि पिछले कई महीने से लगातार आवास सहायक लाभुकों के घर जाकर घर बनाने के लिए कह रहे थे । किंतु उन लोगों ने घर बनाने का काम आरंभ नहीं किया था। उन लोगों को लाल नोटिस दिया गया। उसके पश्चात उसे पीला नोटिस दिया गया। किंतु इसके बावजूद उन लोगों ने घर नहीं बनाया। इस्माइलपुर बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर में 346 लोगों पर सर्टीफिकेट किया गया हैं। वहीं गोपालपुर की बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ने बताया कि […]

इस्माइलपुर प्रखंड के परबत्ता के विनोवा गॉव में क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया गया ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस्माइलपुर प्रखंड के परबत्ता पंचायत के विनोवा गांव में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा पांच से लेकर 10 तक के छात्रों के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्न से एग्जाम लिया गया। जिसमें दशम वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार, द्वितीय पूजा कुमारी और तृतीय निशा कुमारी दिया गया। नवम वर्ग में प्रथम स्थान मनजीत कुमार द्वितीय स्थान करीना कुमारी और तृतीय स्थान रॉकी कुमार को मिला। वर्ग आठ में प्रथम स्थान चिरंजीवी कुमार, द्वितीय स्थान बृजेश कुमार और तृतीय स्थान दिलखुश कुमार को प्राप्त हुआ। वहीं खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ में 15 से ऊपर वर्ष वाले बच्चों के दौड़ में प्रथम स्थान रघुनंदन कुमार, द्वितीय स्थान चितरंजन कुमार और तृतीय स्थान सुबोध कुमार और नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से […]

Noimg

गंगा नदी किनारे दलदली जमीन से निकल रही गैस, माचिस जलाने के साथ पकड़ रही आग ||GS NEWS

DESK 040

इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में सौदागर मंडल टोला के पास गंगा नदी किनारे दलदली जमीन से गैस निकलने की सूचना पर अधिकारी पहुंच कर जांच किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गंगा नदी किनारे गैस निकल रहा था। वहां पर माचिस की तीली जलाने पर आग पकड़ लेता था। इसकी सूचना इस्माइलपुर सीओ रोहित कुमार व थानाध्यक्ष मणि पासवान को दिया गया। सीओ व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर जांच किया। सीओ ने बताया कि इस स्थल पर रूक रूक कर गैस का रिसाव हो रहा हैं। इस संबंध में आपदा विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया हैं। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अनहोने घटना को रोकने के लिए यहां पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई […]