Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी का अलग-अलग मुकदमा दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर व इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में बिजली चोरी कर उपयोग करने के मामले में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अनुराग कुमार के द्वारा गोपालपुर एवं इस्माईलपुर थाना में आधे दर्जन से अधिक लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर जुर्माना लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर कबूतरा स्थान निवासी चंदन कुमार,छोटेलाल मंडल, विशन देव पासवान, विवेक पासवान, तुलसी मंडल एवं मुंशी. मंडल पर अलग-अलग बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. चंदन कुमार पर 8466 रुपये ,छोटेलाल मंडल पर 7663 रुपये,बिष्णुदेव पासवान पर 25958 रुपये, विवेक पासवान पर 20657 रुपया, तुलसी मंडल एवं मुंशी मंडल पर 7663 रुपये एवं पूर्व का बकाया 15575 रुपया का जुर्माना किया गया है. गोपालपुर थाना में लत्तीपाकर […]

Noimg

इस्माइलपुर बिंंद टोली तटबंध पर कैंप कार्यालय के निकट ध्वस्त हुए भाग का किया निरीक्षण||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : जल संसाधन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने इस्माइलपुर बिंंद टोली तटबंध पर कैंप कार्यालय के निकट ध्वस्त हुए भाग का निरीक्षण किया. फ्लड फाइटिंग में उपयोग की गई सामग्री की जांच की. उन्होंने यहां हुए कटाव की जानकारी भी ली. बताते चलें कि पिछले सप्ताह इस्माइलपुर-बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप कैंप कार्यालय स्थित स्पर संख्या 6 एन के डाउन में लगभग डेढ़ सौ मीटर कटाव हो गया था.इसके रीस्टोरेशन में जल संसाधन विभाग को सप्ताह से अधिक का समय लग गया था. रीस्टोरेशन कार्य में जल संसाधन विभाग के द्वारा कई तरह की सामग्रियों का उपयोग किया गया है. उपयोग की गई सामग्रियों की जांच के लिए उड़नदस्ता टीम आई थी. मौके पर अधीक्षण अभियंता व […]

Noimg

इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर 31.76 मीटर पर बह रही है. चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से एक बार फिर से विभिन्न स्परों पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. स्पर संख्या छह एन को रीस्टोर करने का कार्य लगातार जारी है. कनीय अभियंता ने बताया कि दिनभर का कराया हुआ कार्य सुबह होते पानी में समा जाता है. जिससे रीस्टोरेशन में परेशानी हो रही है. ध्वस्त तटबंध को भी रीस्टोर करवाया जा रहा है. बंबू रोल व बालू भरी बोरियां डाली जा रही है. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर तटबंध […]

Noimg

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की चोरी,सीसीटीवी कैमरे से हुई चोर की पहचान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये चोरी हो गई है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि वह अपने घर पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. 28 अगस्त की रात्रि के 12 बजे के बाद केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गयी. ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी की मदद से चोर को पहचान लिया गया है. चोर लक्ष्मीपुर का ही बिट्टू कुमार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. DESK 04

Noimg

इस्माईलपुर जिला परिषद ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर की पुलिस पिकेट की मांग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : लक्ष्मीपुर के सुनसान रोड पर इस्माइलपुर के जिला परिषद विपिन मंडल ने नवगछिया एसपी को आवेदन देकर पुलिस पिकेट की मांग की है. बताया गया है कि इस्माइलपुर प्रखंड जाने के रास्ते में 14 नंबर रोड लक्ष्मीपुर और चांदनी चौक के बीच करीब पांच किलोमीटर सुनसान सड़क है. यह रास्ता अपराधियों के लिए सेफ जोन है. इस कारण इन रास्तों पर लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं. इस्माइलपुर व गोपालपुर थाना का सीमा क्षेत्र होने के कारण पुलिस गश्ती द्वारा भी इन रास्तों पर गश्त नहीं होती है. यदि पुल के पास एक पिकेट दे दिया जाता है तो इस तरह की लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. DESK 04

Noimg

तीसरे दिन भी रीस्टोरेशन का कार्य जारी, दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार की देखरेख में शनिवार को भी इस्माईलपुर-बिंद टोली के बीच कैंप कार्यालय के निकट 50 मीटर से अधिक में हुए कटाव व स्पर संख्या छह एन के नोट का रीस्टोरेशन का कार्य जारी है. जितनी सामग्री डाली जा रही है, वह नदी में समा जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार स्वयं निगरानी कर रहे हैं. तटबंध पर दंडाधिकारी बीएओ को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. गोपालपुर थाना के पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों को भी तटबंध पर लगाया है. बीडीओ-सीओ भी तटबंध पर कैंप कर रहे हैं. एनसी में बालू भरी बोरियों को डाल कर […]

Noimg

भागलपुर नवगछिया में रिंग बांध टूटने से हो सकते हैं कई गांव तबाह, रिंग बांध में रिसने लगा गंगा का पानी, धीरे-धीरे होने लगे हैं कटाव ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिला के इस्माइलपुर बिंद टोली समीप रिंग बांध मैं गंगा का पानी धीरे-धीरे रिसने लगा है जिससे लोगों में भगदड़ बची हुई है लोगों को डर सता रहा है कहीं यह रिंग बांध टूट गया तो कई गांव के साथ-साथ हजारों लोग बेघर हो जाएंगे वही जिसको दुरुस्त करने में फ्लड फाइटर टीम लगी हुई है वहीं बचाव के लिए जियो बैग भी भारी मात्रा में देने की कोशिश की जा रही है जिससे बांध नहीं टूटे और गांव के लोग सुरक्षित रहे , बांध पर लगभग 45 से 50 मीटर कटाव जारी है वही जल संसाधन विभाग के सभी कनीय अभियंता सहित कार्यपालक अभियंता अधीक्षण अभियंता मौजूद हैं वही घटना स्थल पर पेड़ पौधों के झाड़ी और जीयो […]