Category Archives: इस्माईलपुर प्रखंड

Noimg

इस्माइलपुर के भिट्ठा नवटोलिया गांव में आठ घर जल कर राख, खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हुए पीड़ित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के भिट्ठा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जल कर राख हो गए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पम्पिंग सेट के जुगाड़ से पानी दे कर आग पर काबू किया. लेकिन तब तक आठ घर जल कर स्वाहा हो गए थे. पीड़ितों में राजेन्द्र मंडल, गुड्डू मंडल, मदन मंडल, छोटेलाल साह, हरिलाल साह, अवधेश साह, राजेश साह, चमकी लाल मंडल है. आगलगी में एक मोटरसाइकिल, आवश्यक काजगात, 60 हजार की नगदी और घर मे रखा सभी प्रकार का सामान जल कर राख हो गया है. आग लगी समय चारो तरफ चीख पुकार मची हुई थी. लोगों के घर जल रहे थे और वे चीत्कार काट रहे थे. आगलगी के बाद सभी पीड़ित खुले […]

Noimg

इस्माइलपुर के मोती टोला पचासी में पांच घर जल कर राख ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर के मोती टोला 85 में अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच घरों के जल कर राख हो जाने की सूचना है. आग लगी की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पांच घर जल कर राख हो गए थे. आग लगी में परवत्ता पंचायत के समिति सदस्य शकुंतला देवी के पति अजय मंडल और उसके भाइयों का घर जल कर राख हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर अंचलकर्मी द्वारा स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है. पंचायत समिति सदस्य शकुंतला देवी ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. मालूम हो कि आगलगी की घटना सीसीटीभी कैमरे में कैद हो […]

Noimg

इसमाईलपुर प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

विभिन्न अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड में प्रखंड प्रमुख मालती देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को संपन्न हुआ. बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रमुख ने हिस्सा लिया. बैठक में आंगन बाडी केन्द्रों पर गरीब बच्चों को सरकार द्वारा देय सुविधा नहीं मिलने की शशिकायत लगभग सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने किया. इस्माईलपुर प्रखंड को बिहार सरकार के द्वारा सबसे पहले ओडीएफ प्लस घोषित होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी को बधाई दी गयी. बैठक में मुखिया मुकेश कुमार, रघुनंदन मंडल ,संजय मंडल व किरण देवी ,पंचायत समिति सदस्य शकुंतला देवी ,उपप्रमुख सहित कनीय अभियंता व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वगैरह की मौजूदगी देखी […]

Noimg

इस्माईलपुर के परबत्ता में 13 घरों में लगी, दो लाख के नुकसान की आशंका ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के परबत्ता पंचायत वार्ड नंबर 13 में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया साथी दो बकरी की झुलसने से मौत हो गई आग फागो महतर के घर में लगी थी लोगों ने बताया कि सभी खेत गए हुए थे इसी दौरान घर में आग लग गई आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जो करीब दो लाख का बताया जा रहा है साथ ही आग लगने के कारण घर में बंद दो बकरी भी जलकर मर गई बकरी को बचाने के दौरान ग्रामीण मांगन मंडल भी जख्मी हो गया सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया और उसकी जानकारी इस्माइलपुर […]

Noimg

सोये अवस्था में किसान को मारी गोली,गंभीर हालत में मायागंज से पटना रेफर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंंआयत के मोरकहिया गांव में शनिवार की सुबह चार बजे के आसपास सोये अवस्था में पचास वर्षीय किसान झूलो मंडल को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. गोलीबारी की जानकारी मिलते ही इस्माईलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मायागंज अस्पताल पहुंंचाया.जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार चंडी स्थान में महारूद्र यज्ञ, हवन व शिव परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है.इस अवसर पर आयोजित मेला में घायल झूलो मंडल के द्वारा खिलौना की दुकान लगाया गया था. देर रात को वह अपने घर में जा कर सोया था. पीछे […]

Noimg

केदारनाथ की पैदल यात्रा पर निकले इस्माइलपुर के युवक ,2 महीने के अंदर करेंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव के अशोक यादव के 22 वर्षीय पुत्र शाश्वत कुमार शुक्रवार को शिव की नगरी केदारनाथ अपने गांव से पैदल यात्रा के लिए निकले हैं युवक शाश्वत कुमार के माता पिता पुत्र के इस कार्य से काफी प्रसन्न हैं लेकिन डर भी रहे हैं कुछ सामान लेकर ही पुत्र केदारनाथ यात्रा पर निकले हैं। वह 2 महीने के अंदर में केदारनाथ में भगवान शिव का दर्शन करेंगे शाश्वत के भाई ने बताया कि कुछ वर्ष पहले यहां से साइकिल से कुछ युवक केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे इसी को देखकर यह पैदल यात्रा का मन बनाया है और वह दर्शन के बाद ही अब वापस आएंगे । वही शाश्वत ने बताया दृढ़ […]