Category Archives: उपलब्धि

Noimg

बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया है। यह सम्मान समारोह 23 बिहार बटालियन भागलपुर में कर्नल पी. के. चटर्जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, बाल भारती विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक डी. पी. सिंह, सहायक संजय चिरानिया, निशिष कुमार और 23 बिहार बटालियन भागलपुर के सभी रैंक सूबेदार भीम बहादुर, सूबेदार राम बहादुर छत्री, सूबेदार तारा बहादुर अली, नायब सूबेदार जसवीर सिंह, बीएचएम वलेर सिंह मौजूद थे। समारोह में बाल भारती विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे को सेकंड लेफ्टिनेंट एएनओ रैंक प्रदान किया गया। इस अवसर पर बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष […]

Noimg

मदन अहिल्या महिला कॉलेज के प्राचार्य बनें प्रो राजीव कुमार सिंह || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजीव कुमार सिंह ने प्राचार्य के पद पर योगदान दिया. टीएमबीयू के कुलपति के आदेश पर राजीव कुमार सिंह को प्राचार्य बनाया गया है. राजीव कुमार सिंह आइएपीएम के विभागाध्यक्ष थे. इससे पूर्व संजय कुमार चौधरी प्राचार्य थे. वह मिथिला विवि में कुलपति बन गये थे. उनके जाने के बाद प्राचार्य का प्रभार राजीव कुमार सिंह के पास ही था. इनके पास वित्तीय प्रभार नहीं था. विश्वविद्यालय ने वित्तीय प्रभार दे दिया. इनके योगदान से कॉलेज के शिक्षक, प्रयोग प्रदर्श व शिक्षकेतर कर्मियों में खुशी है. प्रो कलाधर मंडल, डाॅ सुशील मंडल, प्रो अनिल मंडल, डाॅ सीता भगत, डाॅ असदुज्जमा, डॉ अरुण कुमार, मीना कुमारी, मृत्युंजय सिंह ने खुशी व्यक्त की […]

Noimg

रंगरा प्रखंड में वन महोत्सव वर्षा कालीन रोपण की हुई शुरुआत || GS NEWS

AMBA0

जिले से दिए गए बीस हजार पौधों के टारगेट को लेकर 2400 पौधों का हुआ रोपण नवगछिया: रंगरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में वन महोत्सव वर्षा कालीन रोपण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सबाना आजमी ने पौधारोपण की शुरुआत मधुकर सिंह के खेत से की। इस कार्यक्रम में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव ठाकुर, संतोष कुमार, कनीय अभियंता नीलकंठ कुमार सिंह, संजीव कुमार एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला अधिकारी नवलकिशोर चौधरी एवं डीडीसी कुमार अनुराग के निर्देश पर सोमवार को 2400 पौधों का रोपण किया गया। पहले दिन पौधारोपण रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी, रंगरा गांव, भवानीपुर, मुरली आदि गांवों में किया […]

Noimg

जी बी कॉलेज नवगछिया में बीसीए विभाग के नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: जी बी कॉलेज नवगछिया में बीसीए विभाग के नए सत्र के नामांकन के पश्चात कक्षाएं प्रारंभ की गईं। इस अवसर पर एक कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. शिवशंकर मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेमेस्टर 2 के छात्रों ने सेमेस्टर 1 के नए छात्रों का स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष जी बी कॉलेज के बीसीए को एआईसीटीई से पूरे विश्वविद्यालय में सबसे पहले मान्यता मिली है। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक मो. मोसरत हुसैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. दिव्य प्रियदर्शी, अमित कुमार आलोक, डॉ. अभयकांत सिंह, डॉ. रतिकांत ठाकुर, डॉ. अजहर अली, डॉ. चंदा कुमारी, डॉ. ममता कुमारी, गोपेश कुमार, शैलेश झा, कार्यालय सहायक मुकेश पोद्दार, बिरंचि यादव, विलास यादव, सचिन, और […]

Noimg

13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन || GS NEWS

AMBA0

ग्रामीणों को लोक अदालत में शामिल होने के लिए जागरूकता रथ के जरिए किया जाएगा जागरूक भागलपुर: 13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर द्वारा कई मुद्दों पर बैठक की जा रही है। भागलपुर, सदर नवगछिया, कहलगांव, बांका और मुंगेर में लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर अपने केस का निष्पादन कर सकें, इसके लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ को रवाना करते समय भागलपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे, सीजेएम, आरएम और जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर शाखा के सचिव ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही, राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के […]

Noimg

सबौर थाना अंतर्गत पिकअप गाड़ी से लूटपाट करने के मामले को लेकर पुलिस ने किया सफल उद्वेदन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सबौर थाना अंतर्गत मसाढु में कहलगांव एनटीपीसी से पिकअप गाड़ी पर आम लोड कर समस्तीपुर जा रहे वाहन चालक एवं वाहन मालिक को तीन-चार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान चाकू से हमला कर दिया। इस हमले के बाद घायल वाहन चालक और वाहन मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने वाहन मालिक को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर गठित टीम ने 48 घंटे के भीतर इस मामले का उद्वेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू समेत तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। भागलपुर के सिटी एसपी श्री राज ने बताया कि घटना के […]

Noimg

चिकित्सक व सीए को किया गया सम्मानित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बाल भारती विद्यालय एवं लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से रविवार को प्रातः 7 बजे राय क्लिनिक में लायन डॉ अरुण कुमार राय, लायन्स अमिता राय एवं पवन चिरानीयां के पुत्र चार्टड एकाउंटेंट विशाल चिरानियां तथा संध्या में जेआरए पॉली क्लिनिक में डॉ० ईरा झा एवं डॉ सोनम झा को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। समान समारोह में बाल भारती विद्यालय के अध्यक्ष एवं लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, बाल भारती विद्यालय के उपाध्यक्ष एवं लायन्स क्लब के डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन बिनोद कुमार चिरानीयां, बाल भारती विद्यालय के सचिव अभय प्रकाश मुनका, क्लब सचिव लायन प्रवीण […]

Noimg

एमएलसी आजाद ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की ज़मीन देखने पहुंचे गोराडीह || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में वर्षों से ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा की मांग की जा रही है। चुनाव पूर्व कैबिनेट में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का प्रस्ताव पास हुआ है और जिलाधिकारी ने 692 एकड़ जमीन चयन कर रिपोर्ट बिहार सरकार को भेजा है। 692 एकड़ में से 284 एकड़ जमीन गौशाला और बिहार सरकार की है, जबकि 408 एकड़ जमीन आम लोगों की है। गोराडीह के मोहनपुर पंचायत के पुन्नख मौजा, सरकार अमानत मौजा, खरवा मौजा, और चौमुख मौजा की जमीन चिन्हित की गई है। यहां के सैकड़ों लोगों का आरोप है कि गौशाला के बाद उनकी जमीन चयन की गई है और किसी से बातचीत नहीं की गई है। चयनित खेतों में तीन-तीन फसलें उपजती हैं और लोग भूमिहीन हो जाएंगे। ग्रामीणों का कहना […]

Noimg

जी बी कॉलेज में मनाया गया वन महोत्सव सप्ताह || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। जी.बी. महाविद्यालय, नवगछिया में वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत N.S.S. यूनिट द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शिव शंकर मंडल ने पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित सभी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. उषा शर्मा ने स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाने को प्रेरित किया और आसपास के गांवों में लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की।इस अवसर पर डॉ. फिरोज, सुबोध दास, सहायक […]