May 24, 2022
नवगछिया पुलिस जिला टीम लगातार चौथी वार बनी राज्य गोल्ड कप विजेता // GS NEWS
DESK 04 Bबिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सहुरिया पूर्वी,सहरसा में सम्पन्न हुए चौथी बिहार राज्य गोल्ड कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया ने पुलिस एकेडमी,पटना को 35-30,35-28 से जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में गत वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को लगातार दो सेटों में 35-29,35-10 से हराकर विजेता होते हुए बादशाहत कायम रखी। पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में नवगछिया की ओर से अंकित,मुकुल,मो.सैफ,सूरज,अविनाश ने व पुलिस एकेडमी,पटना की ओर से मोनू,संटू महाराज,नितीन,शशिकांत,कुंदन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में वैशाली की ओर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कप्तान प्रिया सिंह,वंदना,मुस्कान,कविता,प्रियंका ने व बेगूसराय की ओर से कप्तान पूनम,युक्ता रानी,कशिश,खुशी ने शानदार खेल […]