Category Archives: उपलब्धि

नवगछिया के सधुआ में स्थित STUDENTS CAREER TEACHING POINT का मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, टॉपर गोपाल को मिला चमचमाती साइकिल

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के सधुआ में स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट का मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा । इस बाबत कोचिंग के संचालक सह प्राचार्य दीनमणि कुमार ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में उनके कोचिंग का रिजल्ट रंगरा प्रखंड में एक शानदार रिजल्ट रहा । विद्यालय के कुल कोचिंग के कुल 13 छात्र-छात्राओं ने 400 से अधिक अंक लाकर कोचिंग सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इस बाबत कोचिंग के व्यवस्थापक सुमन कुमार सिंह ने बताया कि उनके कोचिंग स्टूडेंट्स कैरियर टीचिंग पॉइंट सधुवा का बेहतरीन परिणाम के पीछे उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व शिक्षकों का मार्गदर्शन हैं। उन्होंने बताया कि उनके कोचिंग संस्थान में वे देवमणि सर गणित पढ़ाते हैं विज्ञान अशोक […]

नवगछिया में सस्ता बाजार का भव्य शुभारंभ कल 03 अप्रैल को, बस एक फोन घुमाओ घर पर समान पाओ

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कल 3 अप्रैल को दिन के 2:00 बजे स्थानीय नवगछिया जीरोमाइल में स्थित फूड प्लाजा के समीप सस्ता बाजार शॉपिंग मॉल का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है इस बाबत सस्ता बाजार के संचालक संतोष सिंह ने बताया कि सस्ता बाजार में घरेलू व फैंसी सभी प्रकार के समान काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है और सबसे बड़ी विशेषता है कि इसे घर से महज एक फोन कॉल 73196 66731 पर या फिर ऑनलाइन ऑर्डर कर घर पर सामान प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि नवगछिया क्षेत्रवासी की मांग थी कि एक मिनी शॉपिंग मॉल के तरह का एक घरेलू सामान खरीदारी का एक बाजार हो और इसी को देखते हुए फूड प्लाजा के समीप सस्ता […]

जीबी कॉलेज के डॉ अशोक कुमार सिन्हा बने पीजी इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जीबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिन्हा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इतिहास विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर जीबी कॉलेज नवगछिया में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा डॉ सिन्हा को सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी है. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डॉ शिवशंकर मंडल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर डॉ कलाधर मंडल, डॉ राजीव, डॉ आनंद आजाद, प्रभारी प्राचार्य शिव शंकर मंडल, डॉक्टर राजकुमार प्रसाद, प्रोफेसर अमित आलोक, प्रोफेसर मुशर्रफ हुसैन, सहायक रिजवान अली, फिरोज अहमद, डॉ उषा शर्मा, रंजन जी, मनोज जी, मुकेश जी समेत अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गयी. Barun Kumar Babul

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हजारों मरीज का हुआ फ्री में ईलाज ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के अर्जुन कॉलेज परिसर में में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन औरसंयुक्त तत्वावधान में रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कहलगांव के विधायक पवन यादव, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, आईएमए के अध्यक्ष संदीप लाल एवं अर्जुन कॉलेज की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने संयुक्त रूप से किया. चिकित्सा शिविर में बिहार के मशहूर चिकित्सक डॉ एसएन झा, डॉ मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार सिंह, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ बीके जायसवाल, डॉक्टर अर्चना झा, डॉक्टर संजय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रतिभा सिंह, डॉ वीणा सिन्हा डॉ राजीव सिन्हा, डॉ कुमार अनु, महेश कुमार, सरस्वती पांडेय, रोमा यादव सहित 100 से अधिक सभी विभाग के वरीय चिकित्सकों ने 2000 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज किया. आवश्यकता अनुसार मरीजों का खून जांच, […]

मालदा रेल मंडल सिक लाइन सेड भागलपुर कोचिंग डिपो का हुआ उद्घाटन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, मालदा रेल मंडल सिक लाइन सीड भागलपुर कोचिंग डिपो का आज उद्घाटन महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता के अरुण अरोड़ा ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कारखाना परियोजना संगठन पटना के मनु गोयल मंडल, रेल प्रबंधक मालदा के यतेंद्र कुमार और प्रधान मुख्य यांत्रिकी इंजीनियर पूर्व रेलवे के एसआर घोषाल भी उपस्थित थे। मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा यहां से डिमांड ज्यादा से ज्यादा गाड़ी चलने की है परंतु इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के चलते गाड़ियां ज्यादा नहीं चल पा रही हैं अब इस पर विचार किया जा रहा है उम्मीद है जल्द ही गाड़ियां यहां से बढ़ेगी । कुछ टेक्निकल परेशानियों के चलते गाड़ियों का […]

जेल में रहकर किया आइआइटी जेएएम क्वालीफाई, देशभर में मिली 54वीं रैंक|| GS NEWS

DESK 04 B0

जेल का नाम सुनते ही हमारे मन में अपराधियों की छवि सामने आ जाती है। लेकिन नवादा की जेल में बंद एक कैदी ने ऐसा कमाल कर डाला है जिसकी हर और चर्चा हो रही है। मर्डर के मामले में जेल में सजा काट रहे सूरज कुमार उर्फ कौशलेन्द्र ने आइआइटी जेएएम 2022 (IIT JAM Result 2022) में सफलता हासिल की है।आइआइटी रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उसे 54वां आल इंडिया रैंक प्राप्त हुआ है। मर्डर केस में काट रहा है सजा विचाराधीन बंदी सूरज वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है और तकरीबन एक साल से एक हत्या मामले में जेल में बंद है। मंडल कारा नवादा में रहते हुए परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा […]

96 करोड़ की लागत से बननेवाले एथेनॉल फैक्ट्री भूमि पूजन सह शिलान्यास||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के साहू परबत्ता में 96 करोड़ की लागत से बननेवाले इथेनॉल फैक्ट्री का भूमि पूजन सह शिलान्यास बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि नवगछिया मक्के का कटोरा है यहां के किसान खून पसीना लगाकर मकई उपजाते है।लेकिन किसानों को मक्के का सही दाम नहीं मिलता है। बिचौलिए औने पौने दाम में उनका मक्का खरीद कर चले जाते है।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बिहार में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत साहू परबत्ता से शुरू हुई है। यहां 96 करोड़ की लागत से नया एथेनॉल प्लांट बन रहा है। जिसमें 88 करोड़ की स्वीकृति पत्र साहू एग्रो कंपनी को मिल गया है। उन्होंने कहा कि सहरसा, अररिया, भागलपुर, […]

बाल भारती के छात्र अभिषेक नें नीट 2020 शानदार प्रदर्शन कर बढ़ाया मान सम्मान, विद्यालय ने किया सम्मानित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया बाल भारती, पोस्ट ऑफिस रोड, नवगछिया में पूर्ववर्ती छात्र अभिषेक कुमार को विद्यालय के प्राचार्य  मुरारी लाल पंसारी, कौशल किशोर जायसवाल,  के० सी० मिश्रा व अन्य सभी शिक्षकों द्वारा श्री रामचरितमानस व घड़ी देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि अभिषेक ने वर्ष 2017-18 सत्र में बोर्ड की सी०बी०एस०ई० की परीक्षा 90% अंकों के साथ पास की थी। अपने पहले ही प्रयास में इन्होंने नीट-2020 की परीक्षा में 536वीं रैंक हासिल कर विद्यालय व अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।  बाल भारती परिवार ने अभिषेक की मेहनत तथा पढ़ाई के प्रति लगन की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा जीवन में और आगे बढ़ने की कामना की। अभिषेक, नया टोला (नवगछिया) निवासी गोपाल चौरसिया व नीलम देवी का सुपुत्र […]

Noimg

संस्कार भारती द्वारा टाॅक शो का आयोजन, बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने दी अपनी प्रस्तुति ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

-बिग बॉस फेम दीपक ठाकुर ने संस्कार भारती के टाॅक शो में साझा की अपनी संगीतमय यात्रा चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना एवं संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को टाॅक एण्ड ट्यून शो का आयोजन हुआ। यह आयोजन चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना के सभागार में आयोजित किया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इसका आभासी पटल द्वारा फेसबुक संस्कार भारती,बिहार के पेज पर लाईव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में बिग बॉस सीजन 12 के फाइनललिस्ट रहे बॉलीवुड के पार्श्व गायक दीपक ठाकुर ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। शुरुआत में उन्होनें मिथिला के भगवती गीत ‘जय- जय भैरवी’ गायक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपनी पूरी संगीत की यात्रा के बारे में भी बताया कि किस प्रकार से […]

भागलपुर विधायक सह बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा प्रकाशित “मेरे प्रयास” पुस्तिका का हुआ लोकार्पण ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर के विधायक सह बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा उनके आवास पर “मेरे प्रयास” पुस्तिका का लोकार्पण किया गया, बिहार विधानसभा सत्रों के दौरान जनहित में जो भी प्रश्न उठाया गया है विधायक अजीत शर्मा के माध्यम से उसका सारा विवरण इस पुस्तक में जिक्र किया गया है, मेरे प्रयास पुस्तिका में नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक के विधानसभा सत्रों के दौरान जनहित में जितने भी प्रश्न किए गए हैं चाहे वह भोलानाथ पुल का मामला हो, हवाई सेवा हो, जगदीशपुर बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण, स्कूल के जीर्णोद्धार को लेकर मामला हो, भागलपुर जिला के नव अधिसूचित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 133 भागलपुर से भरजोर तक टू लेन सड़क निर्माण, खादी ग्रामोद्योग रेशमी […]