Category Archives: उपलब्धि

Noimg

इलेक्ट्रो होम्योपैथी बोर्ड को सशक्त कर पैथी के विकास के लिए बजट में पाँच करोड़ रुपये देने की घोषणा पर राजस्थान के मुख्यमंत्री को दी बधाई || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहाँ वर्ष 2018 में ही बसुन्धरा राजे की सरकार नें इलेक्ट्रो होम्योपैथी को शासकीय मान्यता दे दी। उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी की समस्त औषधियाँ केवल वनस्पतियों और शुद्ध जल से बनाई जाती है जो कि लिम्फ और ब्लड को प्यूरीफाय कर रोगों को समूल ठीक करती है। इन्होंने राजस्थान के वर्त्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी है जिन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी बोर्ड को सशक्त कर पैथी के विकास हेतु 29 जुलाई 2024 को बजट में पाँच करोड़ रुपये देने की घोषणा की है । AMBA

Noimg

भवानीपुर थाना अंतर्गत अपहृता बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 22 जुलाई को वादिनी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिग पुत्री 20 जुलाई को कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली जो अबतक घर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि कटिहार जिला के आजमनगर निवासी शानू पोद्दार ने नाबालिग को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया। आवेंदन में उल्लेखनीय है अभियूक्त शानू पोद्दार ने पुत्री को बहला फुसलाकर अपने मित्र के खाता पर फोन पे से तीन लाख रूपीए भी ट्रांसफर करवा लिया है। इस संबंध में भवानीपुर थाना कांड संख्या 107 24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। वही कांड अनुसंधान के क्रम मे 29 जुलाई को कांड की अपहृता को कटिहार से बरामद […]

Noimg

बहला फुसलाकर कर अपहरण की गयी युवती बरामद || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। विगत 27 जुलाई को वादी के द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि इनकी नाबालिक पुत्री विगत 25 जुलाई की शाम करीब 5 बजे कोचिंग पढ़ने की बात बोलकर निकली थी जो अबतक घर वापस नही लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखड़िया निवासी सोनू कुमार पिता केशव यादव ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से भगा ले गया। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या- 203/24 सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया। कांड अनुसंधान के क्रम में सोमवार को कांड के अपहृता को बरामद कर मेडिकल जांच एवं न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान के पश्चात विधि सम्वत कार्यवाई की जा रही है। AMBA

Noimg

मड़वा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी पर 85 हजार शिवभक्तों ने किया जलार्पण || GS NEWS

AMBA0

बिहपुर : गंगा और कोसी के बीच स्थित और ‘बड़का भोलेबाबा’ के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से लेकर शाम तक देशभर से आए शिवभक्तों ने मंदिर में जलार्पण किया। शिव भक्तों ने उपवास रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और उन्हें पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा और मिष्ठान अर्पित किए। हर-हर महादेव और जय बाबा भोले भंडारी के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, और कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि सावन की दूसरी सोमवारी पर करीब 80-85 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया। ब्रजलेश्वरधाम में शिवभक्तों की सेवा के लिए […]

Noimg

मधुरापुर जहाज घाट पर प्रशासन ने की कड़ी निगरानी, भीड़ को नियंत्रित करने में सफल || GS NEWS

AMBA0

नारायणपुर : सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासनिक पदाधिकारी और दंडाधिकारी पूरी टीम के साथ घाट पर मौजूद थे, जहां बैरिकेडिंग और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। रात के समय कुछ नवयुवक बैरिकेडिंग पार कर स्नान करने लगे, जिसे देख अन्य लोग भी बैरिकेडिंग के पार जाने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मना करने के बावजूद भीड़ नियंत्रित नहीं होने पर उन्हें पानी में घुसकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। बैरिकेडिंग पार करने वालों को लगातार गश्ती कर रहे कर्मियों द्वारा सावधान किया जा रहा था। कुछ नवयुवकों ने बैरिकेडिंग का एक हिस्सा उखाड़ दिया, जिससे भीड़ को नियंत्रित […]

Noimg

यूको बैंक सीएसपी लूट के दौरान हुई हत्या के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित यूको बैंक सीएसपी को लूटने के दौरान थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अश्विनी कुमार मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में भवानीपुर थाना में कांड संख्या 389/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस कांड के प्राथमिक अभियुक्त, शाहपुर निवासी आशीष कुमार (पिता बबलू यादव), ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आशीष कुमार ने यह कदम उठाया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। AMBA

Noimg

घटना के 24 घंटे के अंदर लूटी गई रकम को भागलपुर पुलिस ने किया बरामद || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा मदरसा के पास 28 जुलाई को अपराधियों ने देसी कट्टा सटाकर नगदी और मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद शाहकुंड थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर लूटी गई मोबाइल और नगदी को बरामद कर लिया है। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में अपराधी शशि भूषण के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान लूटी गई मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, और एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। शशि भूषण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। AMBA

Noimg

सांसद ने डीएम को लिखा पत्र: जिले के अधिक से अधिक विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल योजना में शामिल करवाने के लिए समुचित कार्रवाई करने का किया आग्रह || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने 29 जुलाई 2024 को लिखे पत्र में जिलाधिकारी, भागलपुर से पीएम श्री योजना के तहत भागलपुर संसदीय क्षेत्र के अधिक से अधिक विद्यालयों को शामिल करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने डीएम को सूचित किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत पीएम श्री योजना है जिसमें शामिल स्कूलों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र द्वारा राशि का आवंटन होगा और उन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। भागलपुर जिला सहित पूरे बिहार के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी साबित होगी। जिले के सरकारी विद्यालयों को पीएम श्री योजना में अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाता है तो हमारे क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल […]