Category Archives: उपलब्धि

Noimg

वन कैडेट वन ट्री कार्यक्रम के तहत जी बी कॉलेज, नवगछिया में पौधारोपण || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: वन कैडेट वन ट्री कार्यक्रम के तहत जी बी कॉलेज, नवगछिया में एनसीसी 35 बिहार बटालियन, पूर्णिया के कर्नल अमित अहलावत एवं कर्नल मनीष वर्मा द्वारा पौधारोपण किया गया। प्राचार्य प्रो. शिव शंकर मंडल और एएनओ प्रो. अमित कुमार आलोक ने कर्नल अमित अहलावत और कर्नल मनीष वर्मा का स्वागत बुके और अंगवस्त्र से किया। एनसीसी कैडेटों ने कर्नल अमित अहलावत और कर्नल मनीष वर्मा को एनएच 31 से स्कॉट कर लाया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अपने संबोधन में कर्नल अहलावत ने कैडेटों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने अग्निवीर योजना के संदर्भ में कैडेटों की आशंकाओं को दूर किया और नए पाठ्यक्रम में शामिल एनसीसी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. […]

Noimg

बाइक लूटकांड में फरार कुख्यात अपराधी ऋषव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र के कठेला मोड़ के पास बीते माह18 जून की रात हथियार के बल मेडिकल कर्मी का बाइक लूट करने के मामले में फरार चल रहे कठेला निवासी कुख्यात ऋषव चौधरी को बिहार एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर पसराहा दियारा से सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया.एस टीएफ ने गिरफ्तार कुख्यात को खरीक थाना लाया. पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहाँ से उसे जेल भेज दिया गया. कुख्यात ऋषव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल भी जा चुका है.वह खरीक के तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार पर भी गोली चलाने की मामले […]

Noimg

सुलतानगंज शहर के लाल मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी यूपीएससी पास कर बने कमिशनर || GS NEWS

AMBA0

सुलतानगंज: भागलपुर जिले के सुलतानगंज के दिलगौरी गाँव के निवासी मोहम्द अमानुल्लाह अंसारी के पुत्र, मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी, ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर कमिशनर बनने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि पर पूरे गाँव में जश्न का माहौल है। जदयू के वरिष्ठ नेता, नोमान अंसारी, ने मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि यह गाँव के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “पहली बार दिलगौरी गाँव के मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी ने यूपीएससी पास कर कमिशनर बनने का सपना साकार किया है। इस खुशी में पूरा गाँव झूम रहा है और सभी गाँववासियों की तरफ से हम उन्हें मुबारकबाद एंव बधाई देते हैं।” यह उपलब्धि सुलतानगंज शहर के लिए भी गर्व का विषय है, क्योंकि मोहम्द […]

Noimg

घटना के कुछ ही घँटों के भीतर चोरी की गई सामान के साथ तीन अपराधी को ख़रीक पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा से मिली जानकारी के अनुसार विगत 14 जुलाई को बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी नितेश कुमार पिता रामदेव दास द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि बीते रात्री बीआरसी ख़रीक में रखा मॉनिटर एवं अन्य सामान अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में ख़रीक थाना कांड संख्या- 156/24 सुसंगत धाराओं के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया। वही ख़रीक थाना पुलिस ने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर त्वरित कार्यवाई करते हुए महज कुछ ही घँटों के अंदर घटना में संलिप्त अभियूक्त नदी थाना क्षेत्र के कालूचक विशपुड़िया निवासी विक्रम कुमार पिता मनोज यादव, हरेराज कुमार पिता दिलिप यादव और देवराज कुमार पिता संजय यादव को […]

Noimg

प्रशासनिक आदेश के बाद मरम्मत कार्य प्रारंभ || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया: शनिवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के साथ जर्जर रोड का निरीक्षण किया था। ज्ञातव्य हो कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा ओवरब्रीज का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान सड़क के दोनों किनारे बनी नालियों को तोड़ दिया गया था, जिसके कारण बारिश का पानी रोड पर जमा हो जाता है और पूरा रास्ता कीचड़मय हो जाता है इससे कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है । इस समस्या को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। शिकायत के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता, कार्य करने वाले संवेदक, नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, नवगछिया नगर परिषद के […]

Noimg

स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे परबत्ता थाना को सूचना मिली कि विक्रमशिला पुल की ओर से एक उजले रंग की स्कॉर्पियो वाहन में अवैध शराब लेकर नवगछिया जीरोमाइल की तरफ जा रही है। सूचना मिलते ही परबत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रमशिला पहुंच पथ वैभव होटल के सामने वाहन जांच शुरू की। भागलपुर की ओर से आती हुई उजले रंग की स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 एपी 3107) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न कंपनियों की कुल 174 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। स्कॉर्पियो में सवार परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी आशीष कुमार (पिता स्व. राजीव मंडल) और भागलपुर ज्योति बिहार कॉलोनी निवासी अक्षय कुमार यादव (पिता लालमोहन यादव) को गिरफ्तार […]

Noimg

दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का आग़ाज़ || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। दस दिवसीय इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक ओटीसी बरौनी के कर्नल राजेंद्र रावत 8 बिहार बटालियन के प्रशासनिक बंदोबस्त में तथा 12 बिहार बटालियन के कर्नल रविंदर रावत के मार्गदर्शन में शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता में भागलपुर, पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, गया, हज़ारीबाग़ ग्रुप तथा राँची ग्रुप की टीमें हिस्सा ले रही हैं। एनसीसी डायरेक्टोरेट बिहार एवं झारखंड, पटना के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में सभी छः एनसीसी ग्रुपों के एनसीसी कैडेटों की टीमे बड़े ही जोश के साथ नाना प्रकार के सैन्य संबंधी विषयों जैसे फ़ायरिंग, टेंट पिचिंग, ऑब्स्टेकल कोर्स, मैप रीडिंग, हेल्थ व हाइजीन और जजिंग डिस्टेंस व फील्ड्स सिग्नल में अपने-अपने दम-ख़म […]

Noimg

ख़रीक थाना में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

दिए जरुरी दिशा-निर्देश नवगछिया। विगत 11 जुलाई को नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा के द्वारा माह जून 2024 का मासिक अपराध गोष्ठी ख़रीक थाना में आयोजित किया गया। जिसमे नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, बिहपुर अंचल निरीक्षक आलोक कुमार समेत बिहपुर अंचल के सभी थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे। उक्त बैठक में कई बिंदुओं पर समीक्षा के बाद कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिसमे कांड/वारंट/कुर्की/भूमि विवाद संबंधित मामलों का निष्पादन की अद्दतन स्थिति। बेल रद्दीकरण की स्थिति, आई रेड इंट्री, राज्य सात का प्रस्ताव, फरारी/गुंडा/ई डोसियर की अद्दतन स्थिति, सीसीए थ्री एवं सीसीए 12(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाई, नो योर पुलिस, नो योर पीपुल के तहत की गई कार्यवाई, भिसिएनबी की अद्दतन स्थिति, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालो […]

Noimg

तिलकामांझी विश्वविद्यालय का मनाया गया 65वां स्थापना दिवस || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय का 65वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सारी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई थी। स्थापना दिवस के मौके पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और दरभंगा के कुलपति, भागलपुर के सांसद, स्थानीय विधायक, एमएलसी, मेयर, एसपी एवं पूर्व कुलपति सहित कई वीआईपी गेस्ट मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों और कर्मियों के साथ कार्यक्रम को संपन्न किया गया। कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल ने बताया कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्वतंत्रता सेनानियों की देन है और इसका इतिहास गौरवपूर्ण है। स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन किए गए, जिसमें मंच पर संचालन, प्रकाशन, मुद्रण कार्ड वितरण, ध्वजारोहण, तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि, सम्मान समारोह, और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। […]