Category Archives: कटाव

Noimg

कटाव पीड़ित महिला-पुरुष से मुखिया द्वारा मुआवजा दिलाने के नाम पर रुपया मांगने का आरोप ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: सबौर प्रखंड के ममलखा पंचायत के मसारू गाँव के कई ग्रामीणों ने आज सबौर प्रखंड अंचलाधिकारी से मिलकर आरोप लगाया कि पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार मुआवजे के नाम पर उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया ने उन्हें बताया था कि मुआवजा तभी मिलेगा जब वे अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को मिठाई खाने के लिए रुपए देंगे। इस पर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी प्रखंड अधिकारी या उनके नाम पर कोई दलाल रुपए मांगता है, तो लोगों से अनुरोध है कि वे उसका वीडियो और साक्ष्य लेकर उनके पास पहुंचें, ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या […]

Noimg

भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू में कटाव का खौफनाक मंजर, ग्रामीणों में भय का माहौल, कटावरोधी कार्य महज खानापूर्ति ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू गाँव में भीषण कटाव का खौफनाक मंजर जारी है। गंगा की तेज धारा के कारण ग्रामीण सड़कें, बिजली के पोल, पेड़, और घर लगातार नदी में विलीन हो रहे हैं। करीब 100 फीट तक की ग्रामीण सड़क गंगा में समा गई है, जिससे कई घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में एक घर गंगा की धारा में बह गया, और नया आंगनबाड़ी केंद्र भी कटाव के मुहाने पर है। गाँव की जमीन लगातार कटकर गंगा में समा रही है। कुछ दिनों पहले ही गाँव का जलमीनार गंगा में समा गया था, जिससे 200 से अधिक परिवारों के बीच पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्राउंड ज़ीरो पर हालात […]

प्रेमसागर उर्फ़ डब्लू यादव ने तीनटंगा बिंद टोली में बाढ़ पीड़ितों परिवारों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद नवगछिया के समाजसेवी और गोपालपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने गुरुवार को तीनटंगा बिंद टोली महादलित टोला के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटकर एक अनुकरणीय पहल की। अपने निजी कोष से लगभग 300 बाढ़ पीड़ित परिवारों को सुखा राशन प्रदान कर, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी राहत का प्रबंध किया। राहत वितरण कार्यक्रम में प्रेमसागर यादव के साथ पार्षद मुन्ना भगत, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, पार्षद नागेश्वर सिंह, समाजसेवी नीरज जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने मिलकर बाढ़ पीड़ितों के दुख और तकलीफों को साझा किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रेमसागर यादव ने इस मौके पर कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना हमारा कर्तव्य […]

Noimg

नवोदय में 6वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन शुरू || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है। 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 आयु वर्ग के भागलपुर जिला के रहने वाले सभी बच्चे जो भागलपुर जिले में पांचवी कक्षा में अध्यनरत है। छठी कक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट: https:// navodaya.gov.in पर जाकर क्लास 6 में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। सभी अभिभावक, शिक्षक, विद्यालय प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल ने अपील की है कि भागलपुर जिले के पंजीकृत सभी विद्यालयों से पांचवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्रों का नवोदय […]

Noimg

ख़रीक के लोकमानपुर में भीषण कटाव की सूचना पर पहुंचे बिहपुर विधायक || GS NEWS

AMBA0

कटाव स्थल का लिया जायजा युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य कराया शुरू मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश नवगछिया। बिहपुर विधानसभा अंतर्गत खरीक प्रखंड के लोकमानपुर पंचायत के जिलेबिया मोड़, छर्रापट्टी एवं सिमुलतला टोला कोसी नदी के भीषण कटाव का शिकार हो रहा है। कोसी का कटाव लगातार जारी है। अबतक दो दर्जन घर कोशी के आगोश में समा चुका है। तेज कटाव होने की सूचना मिलते ही बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र अपने दल के साथ कटावस्थल पर पहुंचे औऱ स्थिति का जायजा लिया। वही मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और मुख्य अभियंता को अविलंब बेड बार बनाने के लिए निर्देश दिए। वही अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लेते […]

Noimg

भागलपुर में कोसी का कहर जारी, तेज धार में सब कुछ बहा ले जाने को आमादा कोसी, महिलाएं गीत गाकर कोसी को मना रही || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में कोसी नदी ने ऐसा रौद्र रूप अपना लिया है प्रतीत होता है अपने साथ सब कुछ बहा ले जाएगी। सौं सौं करती तेज धारा और कोसी के विकराल रूप के सामने किसी की नहीं चल रही है। जिले के खरीक प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहकुण्ड गाँव में कोसी ने तांडव मचाया है। जब जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने तेजी और मजबूती से कटावरोधी कार्य नहीं करवाया, लगातार घर और जमीन कटकर कोसी में समाने लगे, तो अब यहाँ की महिलाएं हर दिन कोसी किनारे बैठकर गीत गाकर उनसे आरजू विनती कर रही हैं। महिलाएं कोसी नदी को शांत हो जाने का आग्रह कर रही हैं। AMBA

Noimg

बलमतर बांध का मरमत कार्य नहीं होने से पंचायत में बाढ़ का खतरा || GS NEWS

AMBA0

प्रमुख प्रतिनिधि ने बांध का किया निरीक्षण नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के पीछे कई वर्ष पुराना बलमतर बांध 2 साल पहले मरम्मती का कार्य हुआ था। बाढ के समय बांध के 100 मीटर के दायरे में कटाव हुआ था। जिसके बाद मरमती का कार्य नहीं हुआ है। इस बार फिर कोसी और गंगा लगातार वृद्धि हो रही है। बांध कई जगह खुला होने से पंचायत के लोगों को बाढ़ के पानी का भय सताने लगा है। बांध के मरमती को लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर से बैठक भी हुई है। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि चार दिनों में आपसी सहयोग से मरम्मत्ती का कार्य हो जाएगा। लेकिन कई दिनों बीत जाने के बाद इस पर अब तक कोई […]

Noimg

सिंहकुंड गांव में कोसी नदी बरपा रही भीषण कहर || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड के सिंहकुंड गांव में कोसी नदी भीषण कहर बरपा रही है. एक दर्जन से अधिक मकान कोसी नदी में समा गये. देखते ही देखते पक्का मकान कोसी में समा जा रहा है. कोसी के कहर का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्का मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर कोसी नदी में समा गया. तस्वीर देख लोग डरे सहमे हैं. बीते 20 दिनों से भीषण कटाव हो रहा है| कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि देखते ही देखते एक सप्ताह में आठ लोगों का घर नदी में समा गया. 15 लोगों का घर कोसी के मुहाने पर हैं, जो कभी भी कटाव की भेंट चढ़ सकता है. कटाव की रफ्तार को […]

Noimg

कचहरी टोला में कोसी अपना रौद्र रूप दिखा रही || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया के कोसी पार कदवा पंचायत के बिंद टोली ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. कटाव में प्रकाश सिंह और मुकुंद सिंह का घर रात्रि के समय नदी में समा गये. वहीं अब गांव के लोगों में कटाव का भय सताने लगा है. लोगों को यह पता नहीं की कब किसका घर कोसी नदी में समा जाए| इस डर से लोग रात में जाग कर समय काट रहे है. जनार्दन सिंह, अजय सिंह, अंगद सिंह, परसादी सिंह, बर्हमदेव सिंह, वकील सिंह, प्रकाश सिंह, मुरली सिंह, दिनेश सिंह, रवीन्द्र ठाकुर का घर कटाव के मुहाने पर है. वहीं जनार्दन सिंह बताते हैं कि हम लोगों का घर कोसी के मुहाने पर आ गया है. कब […]

Noimg

कोसी नदी ने किया विकराल रूप धारण || GS NEWS

AMBA0

कई गांव की सड़कों, घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को लिया अपने आगोश में बिहार की शोक नदी कही जाने वाली कोसी नदी हर साल कहर बरपाती है। भागलपुर के नवगछिया अनुमण्डल से गुजरती कोसी नदी ने इस वर्ष भी कई गांव के सैकड़ों घरों और सैकड़ों एकड़ जमीन को अपने आगोश में समा लिया है। कोसी अपना किनारा काटने को आमादा है और भागलपुर नवगछिया के खरीक प्रखंड अंतर्गत सिंहकुण्ड गाँव के अस्तित्व को मिटाने के लिए विकराल रूप धारण कर चुकी है। कोसी की धारा इस कदर भयावह हो गई है कि जमीन और घर कटकर कोसी की धारा में विलीन हो रहे हैं। हर साल यही हालात रहते हैं, और हर घंटे 5 से 7 फीट जमीन […]