Category Archives: कटाव

Noimg

जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बरकरार ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर से बिंदटोली के बीच लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि से ध्वस्त हुए तटबंध के हिस्से में अभी भी दबाव बना हुआ है. हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से यहां एनसी क्रेट कर तत्काल नदी के निचले भाग से ऊपर ले आया गया है. गंगा नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर से अधिक की वृद्धि हुई है. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में पानी का काफी दबाव बना हुआ है. कैंप कर रहे अधीक्षण अभियंता रणवीर प्रसाद ने बताया कि हम लोग तटबंध को बचाने के में लगे हुए हैं. फिलहाल जो कार्य किये गये हैं ,वह नदी में रुकने लगा है. तटबंध पर निगरानी बने बनाये रखने के लिए 24 […]

Noimg

बारिश के कारण बढ़ता जा रहा कटाव का दायरा ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के बीन टोली तटबंध पर बारिश के कारण कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. स्पर छह पर लगभग दो सौ मीटर में कटाव हो रहा है. वहीं स्पर के नोज एन पर भी कटाव हो रहा है. उसे भी बचाने का प्रयास किया जा रहा है. कटाव के कारण बांध की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. बारिश के कारण गंगा एवं कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप तटबंध पर हो रहे कटाव का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 13 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है. कांग्रेस के […]

Noimg

नवगछिया के मेरचा में कोसी नदी के भीषण कटाव में आठ लोगों का घर नदी में समाया ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के मेरचा में कोसी नदी का भीषण कटाव में संजय दास, भवेश दास, शंकर दास, अतुल दास समेत आठ लोगों का घर कट गया. प्रखंड में कोसी नदी का कहर जारी है. भवनपुरा पंचायत के मैरचा गांव में आठ लोगों घर कटाव की भेंट चढ़ गए. कई लोगों के घर कटाव के मुहाने पर हैं, जो कभी भी नदी में विलीन हो सकते हैं. कटाव की रफ्तार देख ग्रामीण अपने घरों को तोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.अपने परिवार व बाल बच्चों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहे हैं. दो दिनों से बारिश के जलस्तर में वृद्धि के कारण कटाव काफी तेज हो गया हैप्रखंड के चोरहर, सिंहकुंड और मैरचा में अब तक 50 से अधिक घर […]

Noimg

इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध पर तीसरे दिन भी कटाव जारी,जल संसाधन विभाग द्वारा बचाव कार्य जारी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम में लगातार तीन दिनों से कटाव का दायरा बढता जा रहा है। गुरुवार शाम से ही लगभग 60 मीटर में कटाव शुरू हो गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।कटाव स्थल पर तीसरे दिन फ्लड फाइटिंग अंतर्गत विभिन्न संवेदकों द्वारा रिस्टोर करवाया जा रहा है। जिसमें एसबीसी ,एनसी,बंबू रोल, हाथी पाव डालकर बचाव कार्य जारी है। वहीं शुक्रवार की देर रात्रि स्पर संख्या 6 एन और 7 के बीच में लगभग 20 से 25 मीटर में रिबेटमेंट का कार्य भी गंगा के तेज बहाव में बह गया। उक्त स्थल पर कई जगह बोल्डर पीचिंग के कार्य में भी दरार आ गया […]

Noimg

भागलपुर नवगछिया में रिंग बांध टूटने से हो सकते हैं कई गांव तबाह, रिंग बांध में रिसने लगा गंगा का पानी, धीरे-धीरे होने लगे हैं कटाव ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिला के इस्माइलपुर बिंद टोली समीप रिंग बांध मैं गंगा का पानी धीरे-धीरे रिसने लगा है जिससे लोगों में भगदड़ बची हुई है लोगों को डर सता रहा है कहीं यह रिंग बांध टूट गया तो कई गांव के साथ-साथ हजारों लोग बेघर हो जाएंगे वही जिसको दुरुस्त करने में फ्लड फाइटर टीम लगी हुई है वहीं बचाव के लिए जियो बैग भी भारी मात्रा में देने की कोशिश की जा रही है जिससे बांध नहीं टूटे और गांव के लोग सुरक्षित रहे , बांध पर लगभग 45 से 50 मीटर कटाव जारी है वही जल संसाधन विभाग के सभी कनीय अभियंता सहित कार्यपालक अभियंता अधीक्षण अभियंता मौजूद हैं वही घटना स्थल पर पेड़ पौधों के झाड़ी और जीयो […]

Noimg

कटाव के करीब आ गया बैकंठपुर दुधैला पंचायत में स्थित मवि चहौद्दी दियारा का कमरा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर : बैकंठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड छह स्थित मवि चहौद्दी दियारा के कमरे गंगा के करीब आ गये है. विद्यालय पहले से ही कटाव के जद में है. (इस खबर को जीएस न्यूज ने प्रकाशित किया था ). ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को विद्यालय का आफिस, शौचालय व अन्य कमरे गंगा के कटाव की जद में आ गये है. विद्यालय कभी भी गंगा में समा सकता है. शैलेश कुमार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे की तरफ से विद्यालय का भवन अंदर की ओर से मिट्टी छोड़ चुका है. कमरे के नीचे वाला पिलर दिख रहा है. विद्यालय की स्थिति खतरनाक बनी हुई है. विद्यालय का कमरा, आफिस व शौचालय कभी गंगा नदी में समा सकता है. […]

Noimg

भागलपुर : कटाव की जद में खेतिहर जमीन, किसान को करनी पड़ रही मजदूरी ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिले में लगातार गंगा और कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है एक तरफ जहां कोसी अपने किनारे को बहाने पर आमादा है तो वही गंगा किनारे के गांव में भी कटाव शुरू हो गया है, सबौर प्रखंड के बाबूपुर गांव में गंगा का रूप विकराल देखने को मिल रहा है, तेज लहरें गांव को काटने के लिए आमादा है, वही अब तक कई एकड़ खेतिहर जमीन गंगा की. जद में समा चुकी है, किसानों का कहना है कि हम लोगों की पूरी जमीन गंगा में कटकर समा गई अब हम लोग मजदूरी करने के लिए विवश हैं, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं करवाया गया, जबकि […]

Noimg

कटाव को लेकर जल संसाधन विभाग ने किया फ्लड फाइटिंग कार्य प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के कोसी पार ठाकुर जी कचहरी टोला गांव के समीप कोसी नदी से कटाव को लेकर के विभाग के द्वारा फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कराया गया है। फ्लड फाइटिंग के तहत र गांव के अप एवं डाउनस्ट्रीम में कार्य किया गया है। नवगछिया बार नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि नदी के दबाव को काम करने के लिए तत्काल वहां पर बांस एवं एनसी का कार्य किया गया है। यहां पर बालू भारी बोढ़िया के साथ बंबू से उसे रोकने का प्रयास का काम किया है। नदी का जलस्तर इतना भी नहीं है जिससे कि गांव पर किसी तरह का खतरा हो सकेगा ऐसे यहां पर हम लोगों के द्वारा पूर्व में. भी कार्य का […]

Noimg

गंगा में जल स्तर बढ़ने से फरका गांव में फिर से होने लगी कटाव, कटाव निरोधी कार्य में अनियमितता से लोग आक्रोशित ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर के गंगा नदी में फिर से जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है जिससे भागलपुर के सबौर स्थित फरका गांव के वार्ड नंबर 8 और 9 हर साल की तरह इस बार भी कटने लगे हैं, लोग काफी डरे और सहमे हैं ,वही 2 महीने पहले से कटाव निरोधी कार्य चल रहा था जिसमें काफी अनियमितता देखी जा रही है, गांव वालों का कहना है कि कटाव निरोधी कार्य करने वाले ठेकेदार एक भी काम सही ढंग से नहीं कर रहे हैं जियो बैग पानी के ऊपर रखा जा रहा है उस जिओ बैग को पानी के अंदर देने से कटाव रुक सकता था लेकिन कार्य में अनियमितता के कारण कटाव इस वर्ष भी जारी हो गया जबकि 2 […]

कोसी नदी में कराया गया कटाव निरोधी कार्य लगातार कोसी की चढ़ रहा भेंट || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर में करोड़ों के पूल के गंगा में जल समाधि लेने के बाद अब करोड़ों का कटावरोधी कार्य कोसी की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिले के नवगछिया अनुमण्डल अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में लगातार कटाव हो रहा है। पिछले वर्ष दर्जनों घर कटकर कोसी में विलीन हो गए थे। अब लोगों के घर और जमीन न कटे इसके लिए तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कटाव रोधी कार्य किया गया। जियो बैग की कोसी किनारे बांधा गया लेकिन अब वह कार्य भी. कोसी नदी की भेंट चढ़ता जा रहा है। एक तरफ जहां जियो बैग के बहने के बाद वहाँ फिर री स्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ जियो बैग नदी में समाता जा […]