Category Archives: कटाव

Noimg

सिहकुंड में हो रहा है भीषण कोसी कटाव || GS NEWS

DESK 040

खरीक प्रखंड के कोसी पार सिहकुंड में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव की रफ्तार तेज होने से किसानों की उपजाऊ जमीन कटकर कोसी में समा रहा है. दर्जनों ग्रामीणों का घर कटाव के मुहाने पर है. लगातार कटाव जारी रहने से ग्रामीणों में दहशत है.सिहकुंड के समीप भीषण कटाव होने से 11000 वोल्ट का बिजली का खंभा धराशाई होकर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. कोसी कटाव के रौद्र रूप को देखते हुए ग्रामीणों को अब लगने लगा है कि सिहकुंड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. ग्रामीण सुबोध यादव मोहम्मद मेराज इब्राहिम नदाफ समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सिहकुंड में कटाव तेज हो गया है ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई है हम लोगों का […]

Noimg

ज्ञानीदास टोला में चल रहे भीषण कटाव के मुद्दे ओर भाजपा ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में दिया धरना || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नवगछिया इकाई ने एक दिवसीय धरना देते हुए प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, कटाव पीड़ितों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करने की मांग की है, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन चलाने के चेतावनी भी दी है. धरना सभा का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे. जबकि मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव और संगठन के जिला प्रभारी अभय वर्मन भी मौजूद थे. धरना में ज्ञानीदास टोला से बड़ी संख्या में कटाव पीड़ित भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मध्यम से सभी नेताओं में कटाव पीड़ितों के प्रति राज्य सरकार की बेरुखी को आड़े हाथों लिया […]

Noimg

बाढ़ का कहर बेशुमार, महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर कटाव रोकने की लगा रहीं गुहार ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बाढ़ ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ,गंगा का रूप विकराल होता जा रहा है। घर के घर कटकर गंगा में समा रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं, यहां के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं, वहीं लोगों की कटाव रोकने की जब सारी उम्मीदें टूट गई तो गांव की महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर गंगा मां से कटाव रोकने की गुहार लगा रही हैं, ताजा मामला सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव का है, इस गांव में कई दशकों से सैकड़ों परिवार विस्थापित कदम पर चल रहे हैं लेकिन सरकार अब तक उनकी समस्या का निदान ढूंढ नहीं पाई […]

Noimg

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कई घर हुए जलमग्न प्रशासन का रवैया पूर्णरूपेण उदासीन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में गंगा इसकदर कहर बरपा रही है की लोग त्राहिमाम हैं रो रहे हैं। गंगा यहां लगातार अपना किनारा काटने को आमदा है।जिले के नवगछिया अनुमण्डल के तीनटंगा में फिर से गंगा का रौद्र रूप देखा जा रहा है। यहाँ अब फिर गंगा किनारे तेजी से कटाव हो रहा है। नतीजतन कई घर गंगा में फिर समाने लगे हैं तो कई घर समाने के कगार पर है। बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। दर्जनों लोग गांव से पलायन कर चुके है। जो हैं वो एक पॉलीथिन शीट के सहारे या सड़क किनारे किसी भी तरह खानाबदोश की तरह ज़िन्दगी जीने को विवश हैं। लोगों ने कर्ज लेकर या मजदूरी करके घर बनाया था आँख के सामने […]

जमींदारी गंगा तटबंध  का फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष व अधीक्षण अभियंता ने लिया जायजा ,दिये निर्देश ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष आर के चौरसिया एवं अधीक्षण अभियंता शशिकांत सिन्हा ने लत्तीपुर -नारायणपुर जमींदारी गंगा तटबंध का बारीकी से जायजा लिया.हालांकि बांध पर अभी पानी का दबाव नही है.कुछ रेनकोट बने है। जिसको भरने का निर्देश दिये गये।इस मौके बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल के एसडीओ  धीरेन्द्र कुमार व जेई कवि रंजन कुमार भी मौजूद थे.दर्जनों गांव को बाढ़ की चपेट से बचाने वाला जमींदारी बांध पूरी तरह सुरक्षित है. बांध की दिन -रात संवेदक व पदाधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है.संवेदक द्वारा फ्लड फाइटिंग के लिये बोरा का भंडारण किया गया है।लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है.किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर […]

गंगा नदी में कटाव से तीन दर्जन से अधिक घर गंगा नदी में समाये, कटाव पीड़ितों की नहीं ली सुध आला अधिकारियों ने ||GS NEWS

DESK 040

पलायन को मजबूर तिनटंगा दियारा के विस्थापित परिवार , दहशत में है विस्थापित परिवार     गोपालपुर :-रंगरा प्रखंड के तिनटंगा दियारा ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में जल स्तर घटने के बावजूद कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है . बीते  एक माह में  लगभग चालीस से पचास महादलित परिवारों का घर कटाव की भेंट चढ़ चुका है . कटाव से विस्थापित सभी परिवार यहां से पलायन कर चुके हैं .विस्थापित सभी परिवार खुले आसमान के नीचे नारकीय जीवन जीने को विवश हैं .ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से लाख गुहार लगाने के बावजूद  अब तक किसी भी प्रकार का राहत मुहैया नहीं कराया गया है. प्रशासन अब तक  कुंभकर्णी अवस्था में है. विस्थापित परिवारों का हाल बेहाल […]

चुनाव प्रभारी के नेतृत्व में जिला राजद कार्यालय में बैठक संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

सांगठनिक चुनाव को लेकर किया गया पर्यवेक्षकों को घोषणा केंद्र सरकार के जन समस्याओं के खिलाफ होगा आंदोलन – चक्रपाणि नवगछिया –  राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया पुलिस जिला संगठन चुनाव प्रभारी सह प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं सहायक प्रभारी पूनम झा के नेतृत्व में एक बैठक बुधवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न प्रखंड और नगर परिषद में पर्यवेक्षक एवं सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. नवगछिया पुलिस जिला संगठन प्रभारी डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार घोषणाओं की सरकार है. नौजवानों को नौकरी देने के बदले छटनी करना प्रारंभ किया जा रहा है. आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है. महंगाई से जनता त्राहिमाम है. देश महंगाई एवं बेरोजगारी से तबाद है. डीजल पेट्रोल रसोई […]

धसान के साथ  झल्लूदास टोला में कटाव जारी गंगा के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि ||GS NEWS

DESK 040

नये इलाकों में फैला बाढ का पानी  मुख्य अभियंता के साथ फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ने लिया जायजा गोपालपुर – रंगरा चौक प्रखंड के झल्लूदास टोला में गंगा नदी के कटाव का दायरा बने लगा है. एक तरफ गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं दूसरी ओर गंगा नदी का पानी निचले इलाकों में घुसने लगा है .गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा के लोग अपने पशु व सामान लेकर के घर आ रहे हैं.वहीं दूसरी ओर झल्लू दास टोला में लगातार कटाव जारी है . जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार फ्लड फाइटिंग फोर्स के अध्यक्ष ,अधीक्षण अभियंता सहित अन्य लोगों ने एवं कटाव स्थल का निरीक्षण किया.मुख्य अभियंता ने बताया […]