Category Archives: किसान

Noimg

सबौर थाना प्रभारी ने डायल 112 के ड्राइवर को पीटा, डायल 112 पुलिस टीम ने किया प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: सबौर थाना के थाना प्रभारी विवेक जायसवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ताजा मामला डायल 112 पुलिस टीम के ड्राइवर अमित कुमार के साथ मारपीट का है, जिसके चलते डायल 112 पुलिस टीम ने पुलिस लाइन में जोरदार प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, कल 112 पुलिस टीम का ड्राइवर अमित कुमार, जो सबौर थाना क्षेत्र में ही पदस्थापित है, जब सबौर थाना पहुंचा तो वहां उसकी ड्यूटी को लेकर थाना प्रभारी विवेक जायसवाल से बहस हो गई। इसके बाद विवेक जायसवाल और थाना के मुंशी समेत तीन-चार सिपाहियों ने मिलकर अमित कुमार को जमकर पीटा। इस घटना के विरोध में डायल 112 टीम ने भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी फरियाद पेश की। अमित […]

Noimg

ग्रामीण बैंक के डिफॉल्टरों पर प्रशासन सख्त || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा खरीक बाज़ार एवं थाना खरीक द्वारा संयुक्त रूप से लापरवाह ऋण धारकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस बल के साथ मिलकर खरीक बाज़ार , मीरजाफरी, ध्रुवगंज, अठनियाॅ आदि गांवों में सघन छापेमारी एवं गिरफ्तारी अभियान शुरू किया। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस छापेमारी अभियान में शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार सिंह एवं सहायक प्रबंधक राजकुमार व अन्य शामिल थे। शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए, नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है। जिनपर पुलिस द्वारा सघन […]

Noimg

पीरपैंती प्रखंड के ई किसान भवन में खरीफ महाअभियान का आयोजन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: पीरपैंती प्रखंड स्तरीय खरीफ महाअभियान का आयोजन ई किसान भवन में किया गया। इस दौरान विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि व अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय से आए वैज्ञानिकों ने सस्य, पौधा संरक्षण एवं आधुनिक फसलों के विस्तारपूर्वक रखरखाव की जानकारी दी। इस अवसर पर बीडीओ अभिमन्यु कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नीतीश कुमार, भाजपा सहकारिता जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिला प्रवक्ता शत्रुघ्न मिश्रा, पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार प्रफुल्ल, गोपाल कृष्ण सिंह, रंजीत सरपंच ज्योति देवी, मुखिया प्रतिनिधि महादेव मंडल, कुंदन कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों और प्रतिनिधियों ने वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी का लाभ उठाया और खरीफ फसल की बेहतरी […]

Noimg

तकनीकी साधनों से अब किसान कम मेहनत में ज्यादा अर्जित कर सकेंगे आय || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: कृषि को विकसित करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विभाग और सरकार मिलकर नए-नए तकनीकी साधनों को अपना रहे हैं, जिससे किसानों को अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। इन तकनीकों का उपयोग कर किसान कम मेहनत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। तकनीकी साधनों के आने से मेहनत कम लगती है और उत्पादन बढ़ता है। नए तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं किसान भागलपुर के कई किसान अपने खेतों में नई तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं और अन्य किसानों को भी इसके लाभ और हानि के बारे में बता रहे हैं। कजरैली के किसान गूँजेश गुंजन ने नए तकनीकों का उपयोग कर खीरा की खेती की है। गूँजेश ने खीरा की खेती के लिए लाइट ट्रैप और स्टिकी […]

Noimg

दियारा इलाके में फसल लूट को लेकर चली कई राउंड गोलियां, जान बचाकर भागे लोग || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: औद्योगिक प्रक्षेत्र जीरोमाईल थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के नीचे बदमाशों ने हथियार के बल पर मकई की फसल लूट ली। विरोध करने पर किसान पर तीन राउंड फायरिंग की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और पिछले तीन घंटे से पुलिस वहां पर कैंप कर रही है। गणेश यादव, जिन्होंने विक्रमशिला पुल के नीचे अपने खेत में मकई की फसल लगाई थी, ने बताया कि बदमाशों ने जबरदस्ती फसल लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद गणेश यादव जान बचाकर वहां से भागे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। औद्योगिक क्षेत्र (जीरोमाईल) थाना अध्यक्ष मुरलीधर शाह अपने दल-बल के […]

Noimg

जैविक खेती मेला में किसानों को कम खर्च पर आमदनी दोगुनी करने का बताया उपाय || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के एक निजी होटल में भारत सरकार के योजना के तहत नमामि गंगे जैविक खेती मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईसीसी ओए के डारेक्टर जैदीप राय, डीसीएम आर एस तौमर, मैनेजर तैज सिंह, डिप्टी मैनेजर प्रदिप तोमर और खैरिया पंचायत के उप सरपंच फुलो यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सुलतानगंज प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताते हुए कम खर्च में आमदनी दोगुनी करने के उपाय बताए गए। साथ ही कई किसानों को टिसट और टोपी प्रदान की गई। इस दौरान तिलकपुर पंचायत के किसान विजय यादव, विभाष […]

Noimg

लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति को भेजा गया भागलपुरी जर्दालु आम || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर :  लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालु आम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को भेजा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह तौहफा भिजवाया है। भागलपुर के रसीले और सुपाच्य जर्दालु आम की विशेष पहचान है। हर साल प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों को यह आम भेजा जाता है। 2007 से लगातार हर साल प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति इसका स्वाद चखते आ रहे हैं, लेकिन इस बार यह खास है क्योंकि पहली बार किसी प्रधानमंत्री की जीत के बाद संदेश के रूप में जर्दालु आम भेजा गया है। भागलपुर का जर्दालु आम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सौगात के रूप में भेजा गया है। आज जहां सरकार बनाने को लेकर नीतीश कुमार पर […]

Noimg

कोलगामा दियारा में एक किसान से अपराधियों ने मांगी रंगदारी, नहीं देने पर फाईरिंग करते हुए मारपीट कर की छिनतई||GS NEWS

DESK 040

घटना की सुचना पुलिस को मिलने पर पुलिस घटना की छानबीन करते हुए अपराधियों गिरफ्तारी में जुटी भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कोलगामा दियारा में बुधवार की देरशाम अपराधियों एक किसान से रंगदारी मांगा, नहीं देने पर हथियार दिखाकर फाईरिंग करते हुए लाठी डंडे, रड्ड से प्रहार करते हुए कोलगामा गाँव के किसान मो.शोहैब को जख्मी करते हुए छिनतई कर लिया है| किसान मो. शोहैब जख्मी होने पर ग्रामीणों के द्वारा ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया| डाक्टर ने गंभीर देख प्राथमिक उपचार करते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया है| जख्मी किसान मो. शोहैब एंव इनके पुत्र मो. जिसान ने बताया कि सदानंद कुमार उर्फ सरोनम कुमार शाहाबाद, नीतीश चौधरी, राहुल कुमार सुलतानगंज गंगा घाट के रहनेवालों […]

Noimg

वर्षा पानी से गेंहू की खड़ी फसल को नुकसान,मौसम खराब रहने की वजह से कम हुई बिजली आपूर्ति || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – सोमवार सुबह से नवगछिया के विभिन्न इलाके में हो रही रह रह कर वर्षा से खास कर गेहूं किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. मालूम हो कि गेंहू की फसल अब कटनी के लिये तैयार खड़ी है. किसान तेज धूप निकलने की उम्मीद में थे लेकिम वर्षा हो गयी. इधर जानकारों ने बताया कि सोमवार को हुई वर्षा से कटनी करने की सोच रहे किसानों को अब इंतजार करना पड़ेगा और अगर आये दिन फिर वर्षा हुई तो गेंहू की फसल को व्यापक नुकसान हो जाएगा. नवगछिया इलाके में वर्षा से आम लीची के किसानों को फायदा होने की उम्मीद है. इधर मौसम खराब रहने से नवगछिया के कई इलाकों में रह रह कर बिजली बाधित […]