Category Archives: कोरोना

नवगछिया में सोमवार को 4 लोग मिलें कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया में सोमवार को 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। अनुमंडल अस्पताल में 271 लोगों की जांच हुई जिसमें एंटीजन किट से 271 एवं आरटीपीसीर से 14 की लोगों की जांच की गई हैं जिसमें 04 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद होम क्वारीनटीन कर दिया गया है। संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हैं। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार ने कहा कि संक्रमित पाए गए मरीज को कोरोना से संदर्भित दवा उपलब्ध कराकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। DESK 04

नवगछिया के कदवा दियारा क्षेत्र में कोरोना चलंत जांच वाहन एवं टीकाकरण रथ को किया रवाना ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार ने अनुमंडलीयल अस्पताल परिसर में कोरोना टीकाकरण रथ और कोरोना जांच हेतु चलंत वाहन को कोसी पार कदवा दियारा के लिए रवाना किया। डॉ वरूण कुमार ने कहा कि चलंत कोरोना जांच वाहन और टीकाकरण रथ बगरी टोला कदवा कंटेनमेंट जोन के तीन किलोमीटर अंदर क्षेत्र एवं आसपास के गांव में जाकर कोरोना जांच और टीकाकरण का कार्य करेगी। इस मौके पर डॉ बी दास, डॉ अमृत गुप्ता, डॉ शद्दाब, डॉ विनय कुमार, महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी, चंचल कुमार सिंह, समाजसेवी विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी ने उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार के समक्ष अपना योगदान दिया। DESK […]

नवगछिया में स्वास्थ्य टीम ने 505 लोगो की जांच, 13 पॉजिटिव ||GS NEWS

DESK 040

बगड़ी टोला में हुए 167 लोगो की जांच में पांच लोग पोजेटिव प्रताप नगर एवं बगड़ी टोला में पाए गए कुल सात पोजेटिव मरीज नवगछिया : नवगछिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के कोविड जांच में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड जांच के बाद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की चार स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वार कुल 505 लोगों की कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की दो टीम प्रतापनगर कदवा एवं बगड़ी टोला में 317 के लोगो का जांच किया गया। बगड़ी टोला में 167 लोगो का जांच किया […]

बिहपुर विधायक ने कोरोना काल में बेसहारा हुए लोगों को शिक्षा, चिकित्सा एवं आर्थिक सहायता को लेकर  मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कोरोना वायरस की प्रथम एवं द्वितीय लहर में माता पिता को खो चुके बालक बालिकाओं, बेसहारा हुए बुजुर्गों को उनके परिवार को शिक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध हो इसको लेकर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने मुख्य मंत्री से पत्र लिख कर मांग की है। विधायक शैलेंद्र मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का घातक संक्रमण देश प्रदेश में कई परिवारों पर कहर बनकर टूटा है।राज्य में कई परिवारों के एकमात्र कमाने वालों की मौत हुई है। कई बालक बालिकाओं ने भी बीते दिनों अपने माता पिता को खोया है। जिसके कारण उनके समक्ष जीवन यापन का विकट संकट खड़ा हो गया है। कई बुजुर्गों में जवान बच्चों […]

नवगछिया के बनिया गांव में कोरोना पीड़ित शिक्षक की मौत , 17 घंटे तक घर में ही पड़ा रहा शव||GS NEWS

DESK 040

दाह संस्कार के इंतजार में 17 घंटे घर मे ही पड़ा रहा शव अंततः पीएचसी के एम्बुलेंस से शव को भेजा गया शव दाह गृह नवगछिया – रंगरा प्रखंड के बनिया गांव में कोरोना संक्रमित एक शिक्षक की मौत हो जाने के बाद दाह संस्कार के इंतजार में 17 घंटे तक शव पड़ा रहा. आप पास के लोग शव को छूने के लिए भी तैयार नहीं हो रहे थे. अंततः एक प्राइवेट एम्बुलेंस से मृतक के शव को भागलपुर स्थित बरारी शव दाह गृह पहुंचाया गया जहां देर शाम शव का दाह संस्कार किया गया. जानकारी मिली है कि 42 वर्षीय शिक्षक गांव में ही एक पेड़ पर चढ़ने के क्रम में करीब एक माह पहले गिर गए थे. जिससे […]

नवगछिया में पांच टीम ने 591 लोगो की जांच, 24 पोजेटिव ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम के द्वार कुल 591 लोगों की जांच की गई जिसमें 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कदवा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की दो टीम के लोगो का जांच किया है। इसके अलावा मदहतपुर एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच किया गया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि चार टीम के द्वारा 591 लोगो का जांच किया गया जिसमें 24 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अनुमंडल अस्पताल में 70 लोगों की जांच हुई जिसमे दस लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आई। कंचनपुर कदवा में 151 लोगों की जांच की गई 11लोग पजेटिव […]

नवगछिया के कदवा दियारा में चौथे दिन स्वास्थ्य टीम ने 521 का किया जांच, 14 मिलें पॉजिटिव ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : कदवा दियरा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चौथे दिन भी शिविर लगाकर कर लोगों का कोरोना जांच किया। पंचायत के कंचनपूरा कदवा, भरोसा सिंह टोला कदवा एवं महदतपुर में लोगों कक जांच किया। कंचनपूरा कदवा में टीम के द्वारा 151 लोगो का जांच किया। जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई।भरोसा सिंह टोला कदवा में टीम के द्वारा 224 लोगों की जांच हुई जिसमे तीन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। महदतपुर में स्वास्थ्य टीम ने 146 लोगो की जांच किया सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मालूम हो कि कदवा के बगड़ी टोला में बड़ी सैकड़ो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग सहित […]

नवगछिया में पांच टीम ने 772 लोगो की जांच, दस पोजेटिव || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोविड जांच का दायरा बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम के द्वार कुल 772 लोगों की जांच की गई जिसमें 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कदवा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम के लोगो का जांच किया है। इसके अलावा मदहतपुर एवं अनुमंडल अस्पताल में जांच किया गया।नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि पांच टीम के द्व5 772 लोगो का जांच किया गया जिसमें दस लोग संक्रमित पाए गए हैं। अनुमंडल अस्पताल में 67 लोगों की जांच हुई सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। कंचनपुर कदवा में 169 लोगों की जांच की गई पांच लोग पजेटिव पाए गए। कासिमपुर कदवा […]