Category Archives: कोरोना

बिहपुर में 10 तो गोपालपुर के करचीरा में मिला 24 कोरोना पॉजिटिव // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में आरटीपीसीआर एंव एंटीजन से कुल 98 लोगों का कोरोना जांच किया गया. वहीं वीसीएम समशाद आलम ने बताया कि कुल दस  लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें . जानकारी देते हूए वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि भागलपुर के 30वर्षीय महिला ,औलियाबाद वार्ड न. 4 के 21वर्षीय महिला ,वार्ड न.10 बभनगामा के 47.वर्षीय पुरुष ,बिहपुर वार्ड न.7 से 50 वर्षीय पुरुष ,चक्ररामी नारायणपुर  से वार्ड न 9 के 35 वर्षीय पुरुष  झंडापुर वार्ड न 1से 20 वर्षीय पुरुष एंव 18 वर्षीय युवक बिहपुर रेलवे कर्मचारी 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालपुर के करचीरा गांव फूटा कोरोना बम, 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप गोपालपुर – […]

नवगछिया : शिक्षक का कोरोना से निधन, शिक्षक ने व्यक्त की शोक संवेदना ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : खरीक प्रखंड के उस्मानपुर पंचायत के अठनियाॅ ग्राम निवासी शिक्षक महंत राम का मंगलवार कोविड 19 के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। वे जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय वादे हसनपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत थें। उनकी बहाली 34540 के तहत हुई थी। महंत राम शिक्षकों के बीच मे में काफी लोकप्रिय थे। भागलपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव योगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में। वे मध्य विद्यालय हड़वा जगदीशपुर प्रखंड के सी आर सी सी थे। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ कर चले गए हैं। उनका ईलाज भागलपुर शहर के पल्स हॉस्पीटल में कई दिनों से चल रहा था। उसके बाद मायागंज हॉस्पीटल भागलपुर […]

नारायणपुर में चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: प्रखंड क्षेत्र में चौदह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से जांच करने पर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा का प्राचार्य सहित उसका सत्रह वर्षीय पुत्र संक्रमित मिलाम कुल 2 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। जबकि बाइस अप्रैल को भी आरटीपीसीआर जांच के लिए जो सैंपल भागलपुर भेजा गया था उसमें से पांच संक्रमित और 25 अप्रैल को भी जो सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भागलपुर भेजा गया था उसमें संक्रमित मिला है। DESK 04

नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू- एसडीएम ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट नारायणपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल अधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार के आदेश पर मधुरापुर बाजार में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने कहा कि पांच से अधिक व्यक्ति का जमावड़ा होने पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को प्रातः छह बजे से लेकर ग्यारह बजे तक सब्जी का दुकान खुला रहेगा लेकिन 29 अप्रैल से अगले आदेश तक सब्जी दुकान सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेगी। इससे दवा और क्लीनिक, अस्पताल को अलग रखा गया है। DESK 04

रंगरा में पीएचसी स्टाफ समेत 37 लोग लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 37 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. कोरोना संक्रमितों में एक रंगरा पीएचसी का कर्मी भी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में सभी रंगरा गांव के 15 ग्रामीण, कुमादपुर के छः ग्रामीण, सधुवा के पांच ग्रामीण, पकड़ा के चार ग्रामीण, कलुचक के दो ग्रामीण और रतनगंज, नवगछिया, बनिया, कलिंदीनगर के एक एक ग्रामीण समेत एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. DESK 04