Category Archives: कोरोना

भागलपुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर, डॉक्टर संदीप लाल ने सभी प्राइवेट चिकित्सक से क्लिनिक खोलने की अपील ||GS NEWS

DESK 040

बढ़ते कोरोना संक्रमण की लेकर अधिकांश प्राइवेट क्लिनिक को चिकित्सक के द्वारा बंद कर दी गई है। कोरोना महामारी की संक्रमण को देखते हुए भागलपुर आईएमए सचिव डॉ संदीप लाल ने भागलपुर के सभी चिकित्सक से अपील की है कि कोरोना संक्रमित मरीज सरकारी अस्पताल के भरोसे जी रहे हैं। सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को देखते हुए आईएमए सचिव संदीप लाल ने एक वीडियो जारी कर शहर के सभी चिकित्सक से अनुरोध किया है कि इस करोना महामारी में प्राइवेट क्लीनिक खोलकर गरीबों को सुविधा उपलब्ध कराएं। जो चिकित्सक प्रैक्टिस कर रहे हैं वह बिल्कुल नहीं डरे। हालांकि जो भी सरकारी गाइडलाइन एवं कोविड 19 प्रोटोकॉल है उन पर विशेष नजर रखते हुए मरीजों को मास्क सैनिटाइजर एवं 2 गज […]

नवगछिया में कोरोना विस्फोट – 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में कोरोना रोगियों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है. गुरुवार को अनुमंडल के विभिन्न पीएचसी में किये गए कोरोना टेस्ट में कुल 44 लोग कोरोना संक्रमित में हैं. इनमें गोपालपुर से दो, रंगरा से सात, बिहपुर से पांच, खरीक से एक, नारायणपुर से 13 और नवगछिया से 16 लोग शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से कोरोना संक्रमण के सामने आए कुल 16 मामले नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किये गए कोरोना जांच में गुरुवार को कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मख्खतकिया से एक, नया टोला से दो, नवगछिया शहर से पांच, श्रीपुर से एक, परवत्ता से एक, नगरह से दो, अनुमंडल अस्पताल का […]

भागलपुर : कोरोना से भागलपुर जिले में पहली बार 14 लोगों की मौत ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर – जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को एक साथ 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गयी. वहीं एक मौत निजी अस्पताल से रेफर पॉजिटिव की अस्पताल के गेट के पास हो गयी. अब तक सबसे ज्याद मौत एक दिन में होने का यह रिकॉर्ड बना है. महगामा गोड्डा के 60 वर्षीय अधेड़ को कोरोना होने के बाद 12 अप्रैल का अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ी तो आइसीयू में भर्ती किया गया, जहां मौत हो गयी. दूसरी मौत भीखनपुर के 82 वर्षीय बुजुर्ग की हो गयी तीसरी मौत फारबिसगंज के 52 वर्षीय अधेड़ की हो गयी. चौथी मौत भागलपुर के चमेलीचक के 70 वर्षीय बुजुर्ग की हो, गयी. पांचवी मौत भागलपुर के 55 […]

नवगछिया : शहर में कोविड 19 का सख्ती से कराए पालन : एसडीओ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस को लेकर बाजार सब्जी मंडी, कपड़े की दुकान, निर्माण सामग्री की दुकान के लिए निकले आदेश पर समीक्षा की गई। साथ ही शहर में इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया शहर में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है . सब्जी मंडी, कपड़े की दुकान एवं अन्य प्रकार की […]

रंगरा 10+2 विद्यालय में कार्यरत युवा शिक्षक की कोरोना से मौत ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा के तेज नारायण इंटर स्तरीय विद्यालय में कार्यरत एक युवा शिक्षक की मौत कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के क्रम में हो गयी है। जानकारी मिली है कि करीब आठ दिन पहले शिक्षक कोरोना संक्रमित हुए। दो दिनों तक उनका इलाज भागलपुर मायागंज अस्पताल में हुआ। स्थिति में सुधार नहीं होने पर शिक्षक को इलाज के लिये दो दिन बाद ही सिलीगुड़ी ले जाया गया। सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में इलाज के क्रम में मंगलवार को दोपहर 12 बजे उनकी मृत्यु हो जाने की बात कहीं जा रही है। शिक्षक भागलपुर में एक किराए के मकान में अपनी शिक्षिका पत्नी के साथ रहते थे और रोजाना भागलपुर से रंगरा आ कर ड्यूटी करते थे. शिक्षक का पैतृक […]

नवगछिया : स्वास्थ्य कर्मी के अभाव में नवगछिया अस्पताल में नहीं संचालित हो रहा है क्वारंटाइन सेंटर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अब तक क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना नहीं की गई है। जबकि विभाग के द्वारा अस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया गया लेकिन आदेश के बाद भी क्वारंटाइन सेंटर की स्थापना नहीं हो पाई है। अस्पताल के जिम्मेदारों की माने तो अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी की कमी के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना नहीं की गई हैअस्पताल में क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी के कमी के कारण क्वारंटाइन सेंटर संचालित नहीं हो रहा है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल के नए भवन में क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित करने के लिए सभी तैयारी कर ली गई है। वहां पर बेड, ऑक्सीजन […]

नारायणपुर में बारह कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में शनिवार को 30 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच व संदिग्ध 76 लोगों का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच में भेजा गया उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार ने देते हुए बताया की जॉच के दौरान कुल बारह कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है जिसमें नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या ग्यारह से पॉच, मधुरापुर बाजार से तीन,बलहा से एक,नारायणपुर से एक,मौजमा से दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं सभी संक्रमित मरीज को पीएचसी से दवाई उपलब्ध के साथ होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है नारायणपुर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 52 हो गई है इसलिए लोगों से मॉस्क पहनने की अपील की है. DESK 04