July 19, 2020
सरकारी व्यवस्था से लगता है डर,घर पर होना चाहते हैं क्वारांटाइन संक्रमित मरीज GS NEWS
Barun Kumar Babulभागलपुर : कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन वहां सैकड़ों नए मरीजों की पहचान की जा रही है। लेकिन, सरकारी व्यवस्था की स्थिति को देख कर लोग कोविड अस्पताल या आइसोलेशन सेंटर में रहने के बजाय होम क्वारंटाइन होना ज्यादा पसंद करते हैं। जेएलएनएमसीएच में डॉक्टर नहीं देखते मरीजों को पूर्व बिहार के सबसे बड़े अस्पताल जेएलएनएमसीएच की भी स्थिति दयनीय है। वहां छह सौ बेड की व्यवस्था है। उसमें 79 मरीज भर्ती हैं, जबकि टीचरर्स ट्रेनिंग कॉलेज स्थित कोविड सेंटर में 130 मरीजों का इलाज चल रहा है। जेएनएमसीएच में भोजन, सफाई आदि की सुव्यवस्था न होने की शिकायत कई मरीजों की है। यह आम शिकायत है कि डॉक्टर वहां मरीाजों को […]