Category Archives: कोरोना

लोकदेवता काशी बाबा की नई आकर्षक प्रतिमा का किया प्राण प्रतिष्ठा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सोसल डिस्टेंसिंग में किये गए सभी आयोजन नवगछिया प्रखंड के रामनगर गांव में लोकदेवता बाबा काशी की नई आकर्षक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक विधि विधान से की गयी. इस अवसर पर 51 नवविवाहिताओं, महिलाओं और नवयुवतियों द्वारा कल यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा के क्रम में कोसी नदी से जल भरकर काशी बाबा के मंदिर में रखा गया। उसके बाद पंडितों के एक दल ने विधिवत पूजा आराधना कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजा सम्पन्न किया और मूर्ति की स्थापना भी की. इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. आयोजन में समस्त ग्रामीणों की भागीदारी रही. आयोजन मंडल के सदस्यों ने कहा कि सभी प्रकार के आयोजनों में सोसल डिस्टेंसिंग का खास […]

घर से निकलें तो मास्क लगा लें नहीं तो लगेगा 50 रूपये का जुर्माना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नगर पंचायत द्वारा चलाया जा रहा है सघन मास्क चेकिंग नवगछिया शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना सक्रमण के कारण लोगों में भय व्याप्त हो गया है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाए गए लोकडॉन के बाद प्रशासन लोकडॉन के नियमों के पालन करवाने को लेकर लगातार निगरानी की जा रही है. शहर की सड़कों पर प्रशासन द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन शहर में घूम घूम कर निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा सख्ती के बाद नवगछिया शहर भी पूरी तरह से बंद है। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर अपने अपने घरों में ही रह रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए […]

Breaking : भागलपुर DM कोरोना पॉजिटिव, जल्द स्वास्थ्य होनें के लिए लोग कर रहें दुआ GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना की मार से भागलपुर जिला पूरी तरह कराह रहा है वहीं एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताते चलें कि भागलपुर जिलाधिकारी का कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है , सोशल मीडिया पर चारों तरफ से लोगों द्वारा उनके पॉजिटिव होने की मैसेज को फॉरवर्ड किया जा रहा है वह लोगों उनके लिए लोग सोशल मीडिया पर दुआ मांग रहे हैं । बताया जा रहा है कि कोरोना काल में भी जिलाधिकारी द्वारा लगातार अपना कार्य को जारी रखा गया था, उनमें कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उनका जांच हेतु सैंपल लिया गया और परिणाम शनिवार को पॉजिटिव आई हैं । भागलपुर जिलें में शनिवार को […]

अब भागलपुर में भी, कोरोना पॉजिटिव हैं भरिये बाउंड जाइये घर में ही रहिये GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले में शुक्रवार को ही कोरोना मरीजों की संख्या का बिस्फोट हुआ है नए 84 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें जवाहरलाल नेहरू चिकत्‍सा महाविद्यालय अस्पताल और सदर अस्पताल के 10 मरीज भी शामिल हैं। मायागंज अस्पताल के कैजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) के पांच कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से सीओटी को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी कंट्रोल रूम के कई कर्मचारियों में भी कोरोना होने की आशंका है। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार रहने से कई कर्मचारी घर मे खुद क्‍वारं‍टीन हो गए हैं। केवल एक कर्मचारी बचा है। अस्पताल का एक स्वास्थ्य प्रबंधक भी कोरोना से संक्रमित हुआ। तीन दर्जन अन्‍य कर्मचारियों ने कोरोना की जांच करवाई। वहीं सदर अस्पताल के […]

अब बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में होगा कोरोना मरीजों का इलाज GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार में कोरोना वायरस की संख्या प्रति प्रत्येक दिन बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए अब राज्य के सभी सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज होगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने निर्देश जारी किया है। कोरोना के लिए डेडिकेटेड एनएमसीएच पटना, एएनएमसीएच गया और जेएलएनएमसीएच भागलपुर को छोड़कर अन्य सभी छह सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य और अधीक्षक को इस संबंध में प्रधान सचिव ने निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि अपने-अपने संस्थान में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अलग भवन को चिन्हित करें और उनमें सौ-सौ आइसोलेशन बेड की व्यवस्था करें ताकि वहां कोरोना मरीजों का […]

सड़कों पर थम नहीं रहा लोगों की आवागमन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Bhagalpur : लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर लोगों की आवाजाही थम नहीं रहा है। किसी न किसी बहाने से लोग सड़कों पर दिखने लगे है। शनिवार को ततारपुर, स्टेशन चौक, डीएन सिंह रोड, खलीफाबाग, घंटाघर, कचहरी चौक, तिलकामांझी में काफी संख्या में लोग दिखे। बाइक से लेकर पैदल भी लोग सड़कों पर आते जाते दिखें। हालांकि पुलिस कर्मियों के द्वारा चौराहों पर रोका-टोका जा रहा था। मगर लोग अपनी-अपनी समस्या सुनाकर आगे बढ़ रहे थे। ततारपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने दर्जनों ऑटो आकर लगी हुई थी। जो यात्रियों को बिठाकर विभिन्न इलाके आ जा रहे थे। वहीं तिलकामांझी चौक पर भी लोगों को रोका जा रहा था। इसके बाद भी लोगों की संख्या कम नहीं हो पा […]

बिहार में अब मात्र 15 से 30 मिनट में हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अब तीन दिन से चार दिनों का इंतजार नहीं करना होगा। अब मात्र 15 मिनट से आधे घंटे में संक्रमितों की पहचान हो जाएगी। इसके लिए संक्रमितों को ना तो लैब आने की जरूरत होगी और ना ही कोई बड़े सेटअप की जरूरत होगी। यहां तक की मोबाइल वैन में भी घूम-घूमकर दूर-दराज के गांवों में भी संक्रमितों की जांच कर उनकी पहचान की जा सकेगी। यह सब संभव होगा रैपिड एंटीजन जांच प्रणाली से। पटना समेत राज्य के सभी जिले में अगले एक सप्ताह में रैपिड एंटीजन किट से जांच शुरू हो जाएगी। इसके लिए आईसीएमआर ने राज्य के मुख्य सचिव को एक जुलाई को ही पत्र लिखा था। उस पत्र […]

मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना एम्स को पूरी तरह कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल बनाया गया GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना एम्स में सिर्फ कोरोना संक्रमितों का ही इलाज किया जाएगा। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पातल बनाने के एम्स प्रशासन के प्रस्ताव की अनुशंसा कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। सरकार के अपर सचिव कौशल किशोर ने इस संबंध में एम्स अधीक्षक को आदेश जारी कर दिया है। एम्स निदेशक को भी जानकारी दे दी गई है। इस बीच, राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों के इलाज किये जाने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने शुक्रवार को तीन कोरोना डेडिकेटेड अस्पतालों एनएमसीएच, एएनएमसीएच गया व जेएलएनएमसीएच, भागलपुर को […]

कोरोना वायरस चमगादड़ के वायरस से एक हजार गुना ज्यादा  ताकतवर है, देखे कैसे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोविड-19 जैसा जानलवे वायरस कहां से आया है, यह अब तक का सबसे बड़ा रहस्य है। छह महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी वैज्ञानिक अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए हैं कि आखिर यह वायरस कब, कहां और कैसे पैदा हुआ। शुरुआती रिपोर्टों में यह दावा किया जाता है कि यह चमगादड़ से इंसानों में फैला है। इसके पीछे आरएटीजी 13 को जिम्मेदार बताया जा रहा है, जो चमगादड़ों में पाया जाता है। ब्रिटेन के वैज्ञानिक भी कोरोना वायरस पर लगातार शोध कर रहे हैं। हाल ही में किंग्स कॉलेज लंदन की फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट के नए शोध से यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस वायरस चमगादड़ से सीधे इंसान में नहीं फैला […]