Category Archives: कोरोना

बिहार: भारी बारिश के बाद जलमग्न हुआ अस्पताल, बह गया कोरोना जांच के लिए दो दिन का लिया हुआ सैंपल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भारी बारिश का कहर कोरोना जांच पर भी पड़ा। आरा सदर अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया। अस्पताल परिसर में भरे पानी में स्वाब सैंपल का किट तैर रहा था। आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था। तेज बारिश में दो दिनों का सैंपल बह गया। इसके बाद तो अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर पंप लगा पानी निकाला गया। इसके बाद स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया। बताया जाता है कि 5 व 6 जुलाई को लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल […]

कोरोना संक्रमित पटना की सड़कों पर भटकता रहा, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां एक तरफ कड़े कदम उठा रही है, वहीं गुरुवार को फुलवारीशरीफ का एक संक्रमित कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट लेकर पटना की सड़कों पर भटकता रहा। क्वारंटाइन सेंटर जाने के लिए ऑटो और बस का भी सहारा लिया। लेकिन पॉजिटिव मरीज में किसी तरह का लक्षण नहीं देखकर किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि पड़ोस में बैठा युवक कोरोना पॉजिटिव है। मरीज ने बताया कि उसके मुंह में फस्ट स्टेज का कैंसर है और महावीर कैंसर संस्थान में मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत सर्जरी का 32 हजार रुपये भी जमा हो गया। लेकिन ऑपरेशन के ठीक पहले कराए गए कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। महावीर कैंसर संस्थान […]

न कोई पुलिसिंग और न ही चेकिंग, फिर भी खामोश रहा शहर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : जिलाधिकारी के द्वारा घोषित लॉकडाउन के प्रथम दिन नवगछिया शहर में पुलिसिंग के नाम पर महज दो जगह नवगछिया हाई स्कूल के पास एक सिपाही और पश्चिम केबिन के पास चार से पांच की संख्या में होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी लेकिन शहर पूरी तरह से खामोश रहा। शहर में एक भी दुकानें खुली नहीं दिखी. दोपहर बाद सब्जियों की दुकान है जरूर खुली लेकिन खरीददारों की संख्या काफी कम थी. शहर में सिर्फ आवश्यक सेवा की दुकानें खुली हुई थी. लॉकडाउन के प्रथम दिन लोकडॉन के नियमों के पालन कराने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी शहर में देर शाम गतिविधि में दिखे. पदाधिकारी के टीम के द्वारा इस दौरान मास्क न पहनने वालों […]

खरीक थाना पुलिस में एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना पुलिस में एक एएसआई का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बीते 4 जुलाई को 50 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपलिंग कराया गया जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है। उनमें एक महिला और एक पुरुष नवगछिया का है जिसे होम क्वारंटीन कर दिया गया है. एक खरीक थाना का पुलिसकर्मी है. होमक्वारंटिन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पुलिसकर्मी को कोरोना केयर सेंटर भागलपुर भेजा जा रहा है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.जैसा निर्देश मिलेगा उस अनुरूप निर्देश का अनुपालन किया जाएगा। Barun Kumar Babul

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तीन कर्मी, अस्पताल के दो कर्मी समेत 10 को कोरोना से संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. गुरूवार को भी नवगछिया में दस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं. संक्रमित लोगों में इस बार नवगछिया पुलिस अधिक्षक कार्यालय से तीन पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन से एक पुलिसकर्मी, दो अस्पतालकर्मी और मुमताज मुहल्ला से चार व्यक्ति शामिल हैं। सबों की जांच रिपोर्ट आते ही हरकत में आये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा सबों को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भेजने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि गुरूवार को वही व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं जो पिछले दिनों संक्रमित हुए लोगों के प्रत्यक्ष संपर्क में थे। दूसरी तरफ नवगछिया शहर का मुमताज मुहल्ला कोरोना हब बनता जा रहा है. […]

बुधवार को संक्रमित पाये गए 10 लोगों ने कोविड सेंटर जाने से किया इनकार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – बुधवार को संक्रमित पाए गए 21 लोगों में से मुमताज मोहल्ले के 10 कोरोना संक्रमित लोगों ने कोविड सेंटर जाने से मना कर दिया है. नवगछिया अस्पताल प्रशासन द्वारा गुरुवार को पूरी कोशिश की गई कि सभी संक्रमित लोग कोविड सेंटर जाने को तैयार हो जाय लेकिन बार-बार प्रयास किए जाने के बावजूद संक्रमित हुए सभी लोगों ने स्पष्ट मना कर दिया कि उन लोगों को कोई बीमारी नहीं है वे लोग घर पर ही ठीक हो जाएंगे। नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा तीन बार मुमताज मोहल्ले में एंबुलेंस भेजा गया लेकिन तीनों बार एंबुलेंस बैरन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लौट आया. थक हार कर नवगछिया अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर […]

लॉकडाउन में कई चौराहों पर रिक्शा व ऑटो ढूंढते रहे लोग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लॉकडाउन का असर पहले दिन शहर में दिखने लगा। रिक्शा और ऑटो नहीं मिलने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रिक्शा चालक लोगों से मनमाना किराया वसूलते रहे। गुरुवार को नवगछिया से आए कुंदन को शाहकुंड जाना था। स्टेशन चौक पर उसे कोई सवारी नहीं मिली। हारकर पेट्रोल पंप के पास वह सवारी का इंतजार कर रहे थे। कुंदन ने बताया कि नवगछिया में बस मिली तो लगा कि भागलपुर में शाहकुंड के लिए ऑटो मिल जाएगा इसलिए चले आए। मगर अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। इधर जीरोमाइल से लेकर तिलकामांझी, कचहरी चौक, घंटाघर, स्टेशन चौक पर रिक्शा चालक मनमाना किराए लेते रहे। कचहरी चौक से स्टेशन चौक का किराया 100 रुपए […]

Corona के निशाने पर सूबे के पटना , भागलपुर सहित सभी स्मार्ट सिटी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Corona के निशाने पर सूबे के सभी स्मार्ट सिटी भी हैं। स्मार्ट शहरों यथा पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस सूबे के इन्हीं चार स्मार्ट शहरों में हैं। ग्रोथ रेट के मामले में भी ये सभी शहर अन्य शहरों के मुकाबले आगे हैं। संक्रमितों का ग्राफ देखें तो इन शहरों की स्थिति सुधरने की जगह और बिगड़ती जा रही है। बस स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा सुकून देने वाला जरूर है। पिछले तीन वर्षों से इन शहरों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद राशि भी आवंटित होने लगी। स्मार्ट सिटी में स्वास्थ्य व्यवस्था को भी स्मार्ट किया जाना था। योजना […]

पटना में Corona का कहर, एनएमसीएच में एक दिन में रिकॉर्ड पांच संक्रमितों की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना में एक दिन में रिकॉर्ड सात कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों की मौत हो गई। इनमें से पांच की मौत कोरोना से होने की पुष्टि कर दी गई है जबकि दो के सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी। पांच पॉजिटिव की मौत एनएमसीएच में हुई है। इनमें दो पटना सिटी का, एक राजाबाजार का और एक पीरबहोर का निवासी है। जबकि एम्स में ले जाया गया मृत बीएमपी का जवान है। गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर उसे बामेती स्थित आइसोलेशन सेंटर से एम्स ले जाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से वह देहरादून का रहनेवाला था। पटना के दो और कोरोना संदिग्धों की मौत पीएमसीएच के ट्रीटमेंट वार्ड में हो […]