Category Archives: कोसी

सिहकुंड में हो रहा है भीषण कोसी कटाव || GS NEWS

DESK 040

खरीक प्रखंड के कोसी पार सिहकुंड में भीषण कटाव हो रहा है. कटाव की रफ्तार तेज होने से किसानों की उपजाऊ जमीन कटकर कोसी में समा रहा है. दर्जनों ग्रामीणों का घर कटाव के मुहाने पर है. लगातार कटाव जारी रहने से ग्रामीणों में दहशत है.सिहकुंड के समीप भीषण कटाव होने से 11000 वोल्ट का बिजली का खंभा धराशाई होकर गिर जाने से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. कोसी कटाव के रौद्र रूप को देखते हुए ग्रामीणों को अब लगने लगा है कि सिहकुंड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. ग्रामीण सुबोध यादव मोहम्मद मेराज इब्राहिम नदाफ समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सिहकुंड में कटाव तेज हो गया है ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई है हम लोगों का […]

Noimg

कोसी में छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे ,तीन युवक बाहर निकले और दो लापता ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सोमवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे.वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया।वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है.कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता – मो.रुमतम वमोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता – मो.खलील है.दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नही हो पाया है.एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश में […]

दिन दहाडे लोहा पुल के आगे एक लाख तीस हजार की लूट || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रोड में लोहा पुल के आगे 4.30 बजे बेखौफ अपराधियों ने लक्ष्मीपुर निवासी मनोज पंडित के पुत्र निशांत कुमार राज से एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान घटनास्थल पर पहुँचे और मामले की जानकारी निशांत से लिया. घटना के बारे में निशांत कुमार राज के पिता मनोज पंडित ने बताया कि जमीन वाले को रुपये देने हेतु मेरा पुत्र चेक के द्वारा एनएच 31 नवगछिया पर स्थित सत्यम होटल के पास यूको बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर अपनी बाइक से वापस घर जा रहा था कि लोहा पुल के आगे बाइक को रिजर्व […]

जहाँगीर वैसी में कटाव से तीन घर कोसी में समाया ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों में दहशत   नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव एक बार फिर से तेज हो गया है. सोमवार की सुबह तीन लोगों का घर कोसी नदी में समा गया है. बताते चलें कि विगत  तीन माह के दौरान अभी तक लगभग 50 घर  और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी नदी के गर्भ में समा चुका है. सोमवार को मोहम्मद मतीन, मोहम्मद मंटू,मोहम्मद अशफाक का घर कटाव की भेंट चढ़ गया है. कोसी में कटाव तेज होने के फलस्वरूप जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर सहित लगभग आधे दर्जन तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. कटाव पीड़ितों के परिवार के सामने खाने के लाले पड गए हैं. कटाव पीडीत परिवार अपने घर और मकान […]

जहाँगीपुर बैसी में लोगों के मदद में उतरें समाजसेवी सुरेंद्र कुमार सुमन, किया सूखा राशन का वितरण ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में लगातार कोसी नदी कटाव कर रही हैं । लगभग 25 से अधिक घर कोसी में विलीन हो चुके हैं लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति है । लगभग 1 महीने से घरों में चूल्हे नहीं जले हैं वहीं पीड़ितों का आरोप भी है कि उन्हें किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली है । मंगलवार को नवगछिया के समाजसेवी सह प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमेन सुरेंद्र कुमार सुमन अपने सहयोगियों के साथ जहांगीरपुर बैसी पहुंचे । जहां अपने सहयोगियों के साथ गांव के कटाव पीड़ित के बीच सुखा राशन का वितरण किया है वहीं उन्होंने कहा कि इस समय समाजसेवी, जनप्रतिनिधि को आगे आना चाहिए तत्काल राहत लोगों को देना अत्यावश्यक है […]

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का रौद्र रूप अभी भी बरकरार, सरकार का रवैया अभी भी उदासीन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का रौद्र रूप पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। कोसी अपनी गोद में लगातार पक्के मकान को समा रही है। आज भी कोसी के गोद में तीन घर समा चुके हैं। वही सरकार की ओर से चल रहे कटाव निरोधी कार्य ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। विभाग के द्वारा हाथीपांव बनाकर उसमें रेत के बोरे डालकर उसे कटाव स्थल के पास गिराया जाता है जिससे कटाव रुके लेकिन वह भी कोसी नदी में समा जा रहा है, और लगातार लोगों के पक्के घर कोसी की गोद में समा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मदद नहीं मिलने से कटाव पीड़ित दुखी […]

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कोसी कटाव पीड़ित से किया मुलाकात , कहा – करूंगा जल्द मुख्यमंत्री से बात, उठाऊंगा आपके हक की आवाज || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर/निभाष मोदी कोसी नदी में कटाव जारी, तकरीबन 100 घर कोसी की गोद में समा चुके, पूरे गांव के लोगों को खाने पर भी पड़ गए हैं लाले भागलपुर। नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में कोशी का कटाव लगातार जारी है। अभी तक लगभग एक सौ घर कोसी नदी के गोद में समा चुके हैं, और सैकड़ों परिवार का आशियाना कोसी में समा चुका है। लगातार हो रहे कटाव का जायजा लेने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा कटाव स्थल पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने हो रहे कटाव का जायजा लिया। वहीं उन्होंने कहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को कटाव की विभीषिका झेलनी पड़ रही है। वहीं उन्होंने कहा कि कटाव निरोधी काम […]

कलम – किताब वाली हाथों में हथौड़ा, कोसी की कहर के आगे तोड़ रहा अपना आशियाना ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी कोसी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ,कई घरों को ले लिया अपने आगोश में भागलपुर। नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का तांडव देखा जा रहा है। पिछले तीन दिनों के अंदर दस से पंद्रह घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही गांव पर भी लगातार कटाव का खतरा मंडरा रहा है। जिसको लेकर एक तरफ जहां ग्रामीण दहशत में है। वही पुरुषों के साथ साथ घर की महिलाएं भी घर तोड़ने में लगी हुए है। वही जिन बच्चों के लिए उनके माता-पिता ने एक एक पैसे जोड़कर यह आशियाना बनाया था की उनका लाल इस घर में रहकर पढ़ाई करेगा और बड़ा आदमी बनकर बुढ़ापे में […]

जहांगीरपुर वैसी में कोसी बनी काल, अब तक 12 पक्का घर बहे || GS NEWS

DESK 04 B0

रविवार को पक्का घर के ध्वस्त हो कर जल विलीन होने का सामने आया वीडियो नवगछिया – जहांगीरपुर वैसी के तटवर्ती इलाके के लोगों के लिये विगत चार दिनों से कोसी नदी काल बनी हुई है. चार दिनों में 12 लोगों के कंक्रीट से बने पक्का घर बह गए. जबकि रविवार को भी तीन घरों के ध्वस्त हो जाने की बात कही जा रही है. पक्का घरों के ध्वस्त होने का एक वीडियो रविवार को सोसल मीडिया में वायरल भी था. यहां पर कोसी की रफ्तार इतनी तीव्र है कि बचाव कार्य का कोई असर नहीं हो रहा है. ग्रामीणों के पास यहां पर सिर्फ कोसी की रौद्र लीला देखने के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. ग्रामीणों से मिली […]