Category Archives: कोसी

नवगछिया : कोसी नदी पर पीपा पुल जोड़ा गया || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : कोसी नदी पर सकुचा गांव के पास कोसी नदी पर पीपा पुल को जोड़ दिया गया है. पुल जुड़ने के बाद भी इस बार रामनगर, बिंदटोली, सकुचा और आस पास के तटवर्ती इलाके के लोगों को पहले जैसी खुशी नहीं है. इसका कारण है कि इस बार सकुचा गांव के समीप कोसी नदी की एक उपधारा प्रवाहित हो गयी है. इस कारण अब लोगों को उस पार जाने के लिये दो नदियों को पार करना होगा. मुख्य नदी पर तो पीपापुल बांध दिया गया है लेकिन उपधारा पर पुल बनाने के लिये पीपा समाप्त हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन हजार लोगों की दिनचर्या कोसी उस पर से जुड़ी है. लोग डेंगी नाव के सहारे […]

ढोलबज्जा: कदवा में डूबे एक बालक की शव 48 घंटे बाद सोकचा के कोसी नदी से बरामद, दूसरे शव की एसडीआरएफ टीम कर रही खोज

B BABUL0

बीते शनिवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी शंभू शर्मा व सुभाष शर्मा दोनों सगे भाइयों के बेटे का मौत बालू घाट समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई थी. जिसकी खोज लगातार एसडीआरएफ टीम द्वारा किए जाने के बाद भी नहीं मिल पाया था. इसी बीच सोमवार को शंभू शर्मा के पुत्र अमरीश कुमार (6) की लाश सोकचा के रामनगर बिन्दटोली के समीप कोसी धार में कुछ मछुआरों द्वारा देखे जाने के बाद सूचना मिलने पर मिल गया है. वहीं कदवा के आसपास कोसी नदी में सोमवार को भी दिनभर एसडीआरएफ की टीम ने सुभाष शर्मा के पुत्र सचिन कुमार (12) के शव की खोज की जिसका अब तक कहीं पता नहीं […]

नवगछिया: कोसी के पानी मे डूबने से बच्ची की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में के पीछे कोसी नदी में डूबने से उझानी निवासी महम्मद बदरुद्दीन की 12 वर्षीय पुत्रसीमा खातून की मौत हो गई है. बच्ची के कोसी नदी में डूबने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने द्वारा इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सब को पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है परिजनों ने बताया कि कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण […]

पटना एयरपोर्ट से 32 जोड़ी विमानों का हो रहा है परिचालन, सभी शहरों से है कनेक्टिविटी GS NEWS

PUJA JHA0

लॉकडाउन के समय से ही पटना एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों का परिचालन शुरू हो गया था. शुरुआती दौर में मात्र 10 जोड़ी विमानों का ही परिचालन शुरू किया गया. लेकिन अनलॉक वन शुरू होते ही पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ती चली गई. फिलहाल 32 जोड़ी विमानों का परिचालन पटना एयरपोर्ट से किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और कोलकाता के लिए विमानों का परिचालन किया जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण अभी भी लॉकडाउन है. राज्य में बस सेवाएं शुरू नहीं की गई है. लॉकडाउन होने के कारण यात्रियों को अन्य शहर जाने में दिक्कतें हो रही है. ऑटो या टैक्सी किराए पर लेकर […]

ढोलबज्जा: बांध टूटने से कदवा के निचले हिस्से में तेजी से फैलने लगा है बाढ़ का पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत को बाढ़ से बचाने के लिए ठाकुर जी कचहरी टोला के भूतनाथ स्थान समीप किए गए कोसी बांध की मरम्मती कार्य के बाद भी आखिरकार यह बांध शुक्रवार को टूट गया. बांध टूटने के बाद कदवा के निचले हिस्से- कार्तिक नगर कदवा से होकर बकरी टोला, भरोसा सिंह टोला व मिलन चौक की ओर तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगे किसानों के मक्का, धान व अन्य प्रकार की सब्जियों की खेती डूबने लगे हैं. कदवा के ग्रामीणों का आरोप है कि- पदाधिकारियों की अनदेखी से कोसी बांध टूटा है. 21 जून को ही आपदा विभाग की ओर से भागलपुर एडीएम सह नवगछिया प्रभारी पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के साथ नवगछिया […]

खरीक लोकमानपुर में बाढ़ आने से बिजली का खंभा नदी में समाया GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक :लोकमानपुर में कोसी नदी में आयी बाढ़ से बुधवार को बिजली का खंभा और तार ध्वस्त हो जाने से लोकमानपुर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गयी. विद्युत आपूर्ति ठप होने से पूरे लोकमानपुर में अंधेरा छा गया आम लोगों का संपर्क रिश्तेदारों से टूट गया लोगों का मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में लोग गांव से सूचनाएं बाहर नहीं भेज पा रहे हैं.11 केवी का तार और खंभा धराशाई होकर बाढ़ के पानी में समा गया. पानी में तार गिर जाने से करंट प्रवाहित हो गया है. नाव पर सवार होकर गिरे बिजली के खंभे के तार के नीचे से नाव लेकर गुजरने में आम लोगों को खतरों से जूझ कर जाना पड़ […]

नवगछिया के परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बना बांध ध्वस्त GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माईलपुर दियरा में तेजी से फैल रहा है नदी का पानी, हजार एकड़ में लगी फसल बर्बाद फोटो भी है नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से तटवर्ती इलाके में बाढ़ संकट मंडराने लगा है. गंगा नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर से महज 48 सेंटीमीटर नीचे 31.12 पर बह रही है. नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण परबत्ता धार में ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया बांध शुक्रवार की देर रात ध्वस्त हो गया है. बांध के ध्वस्त होने के साथ ही गंगा नदी के बाढ़ का पानी इस्माईलपुर प्रखंड के दियारा इलाके में तेजी से फैलने लगा है. बांध के ध्वस्त होने से इस्माईलपुर दियारा में […]

गोपालगंज जिले में पांच दिन से झोपड़ी पर बैठा था युवक, नाव देखी तो चिल्लाने लगा- मुझे भी ले चलो GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* युवक ने चिउड़ा खाकर किसी तरह पांच दिन गुजारे* मुखिया ने उसे जगरीटोला स्थित राहत शिविर में पहुंचाया गोपालगंज जिले में गंडक नदी के तटबंध के अंदर बसे गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं। जान बचाने के लिए लोग सड़क, बांध और रेलवे ट्रैक जैसी ऊंची जगहों पर चले गए हैं। सदर प्रखंड के कटघरवा पंचायत के सैकड़ों घर पानी में डूब गए हैं। इस पंचायत का एक युवक बाढ़ के पानी में फंस गया था। वह समय रहते नहीं निकल पाया। बाद में गांव में कोई नाव नहीं आई। युवक 5 दिन से झोपड़ी की छत पर बैठा था। शुक्रवार को एक नाव दिखी तो वह बचाने की गुहार लगाते हुए चिल्लाने लगा। हाथ हिलाकर कहने […]