Category Archives: कोसी

लोकमानपुर एवं कदवा में कोसी नदी का कटाव जारी, स्थिति भयावह GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कोसी नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि के साथ जगह जगह कटाव आरंभ हो गया है. नदी के जल स्तर में वृद्धि के साथ खरीक प्रखंड के लोकमानपुर से सिहकुंड के बीच भीषण कटाव जारी है। इसके अलावा कदवा के बड़ी टोला एवं रामनगर बिंदटोली के भी निर्देश भीषण कटाव हो रहा है. कोसी नदी के हो रहे कटाव का जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने ग्रामीणों की सूचना पर स्थल पर जाकर देखा। जिलाध्यक्ष ने कटाव की स्थिति का अवलोकन करने के बाद कहा कि नदी उक्त सभी स्थानों पर कटाव कर रही है. कटाव के कारण स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. इन स्थानों पर तत्काल कटाव निरोधी कार्य होने की जरूरत है. […]

सिहकुण्ड में हो रहा है भीषण कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि:कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से खरीक प्रखंड के सिहकुण्ड में तकरीबन 700 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया है. किसानों की उपजाऊ जमीन काटकर खुशी में समा रहा है.कई लोगों का घर कटकर कोसी में समा चुका है. कई ऐसे लोग हैं जिनके घर कटाव के मुहाने पर हैं. जिस रफ्तार से तीव्र कटाव हो रहा है उससे कभी भी मुहाने पर बसे लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा जाएगा। कटाव पीड़ित और सिहकुण्ड निवासी भवेश ठाकुर उमेश ठाकुर सुभाष सिंह का कहना है कि हम लोग कटाव से उजड़ गए हैं.हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.वोट के समय में नेता लोग वोट मांगने आते […]