January 1, 2021
नारायणपुर : शहजादपुर में एनडीए ने लगाया किसान चौपाल || GS NEWS
DESK 02नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष पवन यादव कीइ अध्यक्षता में एनडीए द्वारा किसान चौपाल लगाया गया.मुख्यअतिथि विधायक ई शैलेन्द्र को ग्रामीणों ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया मौके पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया कृर्षि कानून को पुरी तरह किसान हित में बताया और कहा इससे किसानों को व्यापारियों मंडी के बीच का बिचौलिए संस्कृति खत्म होगी जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित को लेकर प्रतिबद्ध है. मौके पर कुमार गौरव, पंचायत अध्यक्ष सिकंदर मंडल, वार्ड सदस्य मंगल पंडित, सतीश मंडल, अनिल मंडल, सुधीर मंडल, सुबोध मंडल, अजय रजक, तरुण किरण, पुनम देवी,देवाशीष बनर्जी सहित अन्य ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 02