Category Archives: खेत खलिहान

धान नहीं बिकने के कारण किसानों ने किया टायर जलाकर व धान जलाकर विभाग के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन || GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को लेकर कई तरह की बातें करते हैं वही जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रहा है भागलपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर शहजाद पुर के द्वारा किसानों को धान की खरीददारी मे बड़ी अनियमितता बरती जा रही है,आज शहजादपुर मानिकपुर शाहकुंड मे सड़क पर किसानों का प्रदर्शन इस कदर फूटा कि लोग रोड पर टायर व धान जलाकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे, जिसके चलते कई घंटों सड़क भी जाम रहा, जहां केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करते दिखते हैं वहीं सरकार के सिस्टम से आहत हो कर शहजादपुर ग्राम के सभी किसान का धान बारिश में खराब होने से आक्रोश में […]

किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने पर घंटों सडक किया जाम, टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

Barun Kumar Babul0

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर के सुलतानगंज के बिस्कोमॉन भवन मे किसानों को युरिया खाद नहीं मिलने पर हजारों किसानों ने सडक जामकर सडक पर उतर कर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन कर युरिया खाद की मांग.किए।इस दौरान किसानों ने बताया कि युरिया खाद के लिए चार दिन से घुमाया जा रहा हैं। प्रबंधक द्वारा हम लोगों से ठिक से बातचीत भी नहीं करते हैं।ओर खाद कब दिए जाएंगे।आज कल की बात कहते हुए प्रतिदिन चार दिन घुमाया जा रहा।वहीं किसानों द्वारा घंटों सडक जाम एंव टायर जलाने पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर दलबल के साथ पहुचकर किसानों को समझाबुझाकर खाद मिलने कि बात कहने पर किसानों द्वारा सडक जाम को तोडा गया।वहीं प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि सभी किसानों को 28 […]

गेहूं और मक्के की खेती में होने लगा घाटा तो शिमला मिर्च की खेती करने लगे किसान || GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर के किसान खेती का बदल रहें हैं ट्रेड, मेहनत के बदौलत इलाके को दिला रहें हैं नई पहचान भागलपूर नवगछिया का इलाका ना सिर्फ पूरे प्रदेश में बल्कि संपूर्ण देश में केलांचल के नाम से जाना जाता है। यह इलाका गेहूं और मक्के की खेती के लिए भी प्रसिद्ध है और बड़े पैमाने पर यहाँ गेहूँ और मक्के की भी होती है। किन्तु, अब यहाँ के किसान अपनी मेहनत के बूते अपने इलाके को नई पहचान दिलाने में भी अग्रसर दिख रहे हैं। गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत लतरा गांव एक उदाहरण है। बल्कि, इस अनुमंडल के कई किसान पहले भी पूरे प्रदेश में अपने मेहनत को लोहा मनवा चुके हैं। लतरा निवासी शिक्षक सह किसान रंजीत यादव ने एक […]

नवगछिया : बीती रात तेज आंधी नें किया मक्का और केला फसल बर्बाद, जिप गौरव राय नें की मुआवजे की मांग ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमण्डल सहित आसपास के क्षेत्रों में बीती रात में आई तेज आंधी के कारण केलांचल के नाम से मशहूर नवगछिया अनुमंडल में केला और मक्का के किसानों को भयंकर क्षति हुई है सैकड़ो एकड़ में लगी केला की फसल पूर्णतया बर्बाद हो गयी । केला किसानों को फसल क्षतिपूर्ति मिले इसके लिए ख़रीक उत्तरी जिला पार्षद गौरव राय ने भागलपुर के जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण कांत झा से फोन पर बात कर किसानों को समस्या से अवगत कराया एवं किसानों को मुआवजा देने की बात की । जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि वे केला की फसल की क्षति का आकलन कर जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेज देंगे । श्री राय ने कहा […]

किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए पप्पू यादव ने सांसदों और मंत्रियों के साथ की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

दिल्ली 10 जनवरी: दिल्ली में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे किसानों के पक्ष में आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य किसानों के पक्ष में आम सहमति बनाना था। अपने संबोधन में जाप सुप्रीमो ने कहा की देश के अन्नदाता काले कानून के खिलाफ पूस की रात में सड़क पर हैं। उनकी मौत हो रही हैं। लेकिन सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी है। पप्पू यादव ने कहा की आज जरूरत है कि सभी राजनेता किसानों के साथ खड़े हो। किसान आंदोलन को अब जनआंदोलन बनाने की जरूरत हैं। यह सभी वर्तमान और पूर्व सांसद की जिम्मेदारी है कि इस […]

नारायणपुर : शहजादपुर में एनडीए ने लगाया किसान चौपाल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष पवन यादव कीइ अध्यक्षता में एनडीए द्वारा किसान चौपाल लगाया गया.मुख्यअतिथि विधायक ई शैलेन्द्र को ग्रामीणों ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया मौके पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया कृर्षि कानून को पुरी तरह किसान हित में बताया और कहा इससे किसानों को व्यापारियों मंडी के बीच का बिचौलिए संस्कृति खत्म होगी जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित को लेकर प्रतिबद्ध है. मौके पर कुमार गौरव, पंचायत अध्यक्ष सिकंदर मंडल, वार्ड सदस्य मंगल पंडित, सतीश मंडल, अनिल मंडल, सुधीर मंडल, सुबोध मंडल, अजय रजक, तरुण किरण, पुनम देवी,देवाशीष बनर्जी सहित अन्य ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 02

भागलपुर : कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन सरवन कुमार एक दिवसीय दौरे पर पहुँचें भागलपुर || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर : बिहार सरकार के कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन सरवण कुमार एक दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर के द्वारा भागलपुर पहुंचे, जहां वे बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं और बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर द्वारा चलाए जा रहे शोध कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की, और किसानों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. इससे पहले हवाई मार्ग से भागलपुर हवाई अड्डा पहुंचे कृषि विभाग के सचिव का स्वागत जिलाधिकारी प्रणव कुमार और जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णकांत झा ने बुके देकर स्वागत किया, जिसके बाद कृषि विभाग के सचिव सबौर कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. […]