Category Archives: खेत खलिहान

नारायणपुर : बैकठपुर दुधैला में किसान चौपाल लगा || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर : प्रखंड के ,बैकठपुर दुधेला पंचायत में किसान चौपाल लगा. किसान चौपाल में जैविक खेती कृषि, अधिनियम बिल 2020,कृषि यांत्रिकीकरण, कृषि हितकर समूह,पौधा संरक्षण के लिए कीट व्याधि प्रबंधन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन हरियाली, जीरो टिलेज पर खेती से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाया गया. किसान चौपाल में कृषि समन्वयक पंकज कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय मंडल, बैधनाथ दास, सत्येंद्र कुमार, मुखिया अरविंद मंडल, वार्ड सदस्य वचनेश्वर मंडल, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक प्रबंधक शुभम प्रियदर्शी, सन्नी कुमार आदि उपस्थित थे. DESK 02

नवगछिया : किसान चौपाल से कृषि कानून के हर पहलू से अवगत करायेगी भाजपा || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : किसान बिल को लेकर भाजापा कार्यकर्ता किसानों के बीच जायेगी और बिल से संबंधित हर पहलू के बारे जानकारी देगी. सोमवार को भाजपा कार्यलय नवगछिया में भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के नेतृत्व में प्रेस वार्ता रखी गई. प्रेस वार्ता में कृषि बिल को लेकर जानकारी दी गई. भाजापा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने कहा नये कृषि कानून बिल किसानों के हित के लिए है. इससे आम किसानों को लाभ पहुंचेगी. इसकी सच्चाई से अवगत कराने के लिए 23 दिसंबर को भाजपा कार्यालय नवगछिया में किसान चौपाल लगाया जाएगा. मौके पर भाजपा के अरविंद चौधरी, सत्य प्रकाश झा, प्रो भोला कुवंर, मुकेश राणा, अजीत पटेल, रंजीत झा, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे. DESK 02

नारायणपुर : शाहपुर में लगा किसान चौपाल || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गांव में किसान चौपाल लगाया गया चौपाल में किसानों को कृषि समन्वय पंकज कुमार,किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार,किसान सलाहकार ब्रजेश कुमार ने बताया कि फसलों में लगने वाले कीटनाशकों का छिड़काव किस प्रकार किया जाना है,अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ किसान कैसे प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ एमएसपी पर फसल खरीद की नई बिल को भी दर्शाया गया.किसान बिल किसानों के लिए कैसे फायदा होगा उसका वीडियो के माध्यम से दिखाया गया.मौके पर टिंकू मंडल श्रीवास्तव मंडल,भाजपा के जिलाध्यक्ष द्रौपदी मंडल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष किसान मोर्चा के रूपेश कुमार,पंकज झा,किसान मोर्चा भाजपा शेखर मंडल ,सुशील मंडल,चंदन कुमार,रोहीत झा,अंगद मंडल,सुभाष कुमार रजक,सिकंदर कुमार डब्लू मंडल ,गीता देवी, रीता देवी सहित अन्य मौजूद […]

नवगछिया : इस्माइलपुर में शिविर लगाकर पदाधिकारियों ने भूमि संबंधी विवाद का किया निपटारा || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – गंगा नदी के गर्भ से निकली उपजाऊ जमीन पर कब्जे को लेकर इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड दियारा में लगातार दो पक्षों में खूनी संघर्ष के दौरान हो रही हत्या जैसी घटना को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ई अखिलेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस्माइलपुर में शिविर लगा कर भूमि विवाद को निपटाया. दोनों पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के जमीन संबंधी कागजातों को देखा. तदुपरांत मामले का निपटारा किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिकांश विवाद गंगा नदी से निकली जमीन तो लेकर यहाँ है. किसी के पर्चे की जमीन को उसके पिता द्वारा किसी तीसरे को बेच दिया गया था. जिस पर वह अब अपना कब्जा बनाना चाहता है जमीन का खतियान किसी […]