Category Archives: खेल कूद

नवगछिया : अभाविप नवगछिया इकाई मे चल रहे क्रिकेट टुन्नामेंट में उजानी ने किया जीत दर्ज || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : अभाविप नवगछिया इकाई द्वारा टुन्नामेंट का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि टुन्नामेंट मे आठ टीमों ने भाग लिया था । फाइनल मुकाबला में महदतपुर और उजानी के बीच खेला गया । फाइनल मुकाबला मे महद्दपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में टोटल 163 रन का लक्ष्य रखा जिसमें उजानी टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया । टुन्नामेंट मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंकज यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित यादव मैच के निर्णायक भूमिका में मृत्युंजय कुंवर, स्कोरर के रूप में श्रवण सुमित थे। मैच मे बिट्टू , प्रिंस राजकुमार, मनीष, पंकज, रवि, लालू, आदि का सहयोग रहा। वहीं मौके पर […]

नवगछिया : गणेशपुर ने जमालदीपुर को हराकर खरीक का फाइनल मैच जीता || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट खरीक के फाइनल मुकाबला किंग्स इलेवन गणेशपुर बनाम स्टार क्लब जमालदीपुर के बीच खेला गया.टॉस किंग्स इलेवन गणेशपुर टीम ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. निमंत्रण मिलने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी स्टार क्लब जमालदीपुर की टीम ने कप्तान वार्नर के 75 रन के बदौलत टी20 मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 192 रन बनाया. जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन गणेशपुर की टीम ने गौतम कुमार के 4 विकेट और 70 रन के दम पर 18 ओवर 2 गेंद में 7 विकेट पर 193 रन बना कर रोमांचक फाइनल मुकाबले पर जीत हासिल किया. किंग्स इलेवन गणेशपुर के खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज औरमैच […]

नारायणपुर : बीआरसी नारायणपुर में विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर : प्रखंड के बीआरसी परिसर मैदान पर मंगलवार को नारायणपुर में विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता दिव्यांग छात्रों का आयोजित किया गया. मौके पर वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार समावेशी शिक्षा के साधन से विजय कृष्ण दुबे सहित कई शिक्षक भी उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में जलेबी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, बोरा दौड़, नींबू और सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़ आयोजित हुआ. श्री दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बलाहा, मध्य विद्यालय चौहद्दी, मध्य विद्यालय शाहपुर, मध्य विद्यालय बीरबन्ना, मध्य विद्यालय गोढ़ी टोला भ्रमरपुर के पचास छात्रों ने हिस्सा लिया. जो भी छात्र सफल हुए वह जिला स्तरीय भागलपुर में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेगा. DESK 02

नारायणपुर में अभाविप प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित|| GS NEWS

DESK 020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जय प्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें 1025 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें 515 छात्र और 510 छात्रा थी। मौके पर अभाविप जिला संयोजक पंकज कुमार यादव ने कहा कि इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बाबा भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर किया जाएगा। मौके पर उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार यादव परीक्षा नियंत्रक राजेश पंडित, बिंदेश्वरी शर्मा,डॉ सियाराम शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार शर्मा , कॉलेज सह मंत्री ज्योतिष कुमार, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष ,टिंकू मंडल,मुकेश यादव, राजू कुमार मुन्ना कुमार ,अजय कुमार,मणिकांत कुमार , नितेश कुमार मणिकांत आदि थे। DESK 02

नवगछिया में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हाई स्कूल नवगछिया मे आज आयोजित की गई। इस टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव ) थे। जिला मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने बताया कि टेस्ट मे उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच जेम्स फाइटर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ), मो नाजिम ,मोनी कुमारी खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, एन सी सी के अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। उतीर्ण खिलाड़ी की सुची इस प्रकार है – रेड बेल्ट :- जिनी ख़ातून। ब्लू वन बेल्ट :- बिट्टु कुमार । ग्रीन वन बेल्ट :- अरमान खान। ग्रीन बेल्ट :- कलश, अवंतिका, […]

नवगछिया: नवगछिया में एक दिवसीय विशेष एडवांस ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

B BABUL0

राजेंद्र कालोनी ताइक्वांडो क्लब के प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में एक दिवसीय स्पेशल एडवांस ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य प्रशिक्षक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव) थे। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर ,डाँ अनंत विक्रम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनिष कुमार सिंह ,शिक्षक शिव शंकर कुमार ,हरिलाल पोद्दार , संजय यादव, ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), मुकेश कुमार सुमन ,मोहम्मद नाजिम मौजूद थे। शिविर मे प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किक, पंच ,ब्लॉक ,स्टेप, इंस्पायरिंग फाइट, और लड़कियों को आत्म सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दिया गया, इस शिविर में प्रियांशु कुमार ,मीनू कुमारी, प्रिया कुमारी ,अभिनव कुमार, शिवम कुमार ,अनन्या कुमारी ,अर्जित […]

नवगछिया योगा एकेडमी के द्वारा योगा खेल प्रशिक्षक कोर्स का आयोजन // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिला योगा संघ के तत्वावधान में नवगछिया योगा एकेडमी के द्वारा योगा खेल प्रशिक्षक कोर्स का आयोजन  राजेन्द्र कालोनी नवगछिया मे आरंभ हुआ । यह छः सप्ताह का सर्टीफिकेट कोर्स होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर नवगछिया योगा एकेडमी के निदेशक सह नवगछिया खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद, ताइक्वांडो कोच मणिश्याम कुमार, जेम्स फाइटर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), मो नाजिम, विकास चौरसिया, संजय सिंह आदि उपस्थित थे। नवगछिया योगा एकेडमी के निदेशक सह कोच घनश्याम प्रसाद ने बताया कि आज सभी प्रतिभागी को योगा खेल की बेसिक जानकारी, बच्चों को कैसे फिट रखे एवं योग का अभ्यास कराया गया। मीडिया प्रभारी जेम्स फाइटर ने बताया कि इसमें जितने […]

नवगछिया: जेम्स फाइटर बने बिहार ताइक्वांडो आयोजन समिति का संयोजक GS NEWS

Pinki Singh0

नवगछिया – बिहार भाजपा खेल प्रकोष्ठ के द्वारा बिहार ताइक्वांडो आयोजन समिति का संयोजक अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर को बनाया गया है. आयोजन समिति का सयोजक बनने पर जेम्स फाइटर ने बताया कि खिलाड़ियों के हक के लिए जो कदम होगा वो खिलाड़ियों के हितों में किया जायेगा. सयोजक बनने पर बिहार भाजपा खेल प्रकोष्ठ के सयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव, सह संयोजक बीरेंद्र कुमार सिंह, नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, पूर्व विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव रंजन(जिलापरिषद सदस्य), राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुबोध सिंह कुशवाहा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी, शबाना आजमी, नंदनी सरकार, गगन चौधरी आदि अन्य ने शुभकामनाएं दी है. Pinki Singh

धोनी बनाएंगे भागलपुर के खिलाडिय़ों को दक्ष, खुलेगा क्रिकेट अकादमी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर: सद्भावना कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहुंचने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने भागलपुर को अभी भूले नहीं है। भागलपुर समेत बिहार के खिलाडिय़ों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी (एमएसडी) का अकादमी खोलने की तैयारी है। इसके लिए भागलपुर उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल था। लेकिन, यहां स्टेडियम नहीं मिलने की वजह से पटना में पहला अकादमी तैयार हो रहा है। जबकि भागलपुर के लोदीपुर में अकादमी खोलने की तैयारी है। लोदीपुर के जमीन मालिक ने धोनी से जाकर मुलाकात की है। उन्होंने शीघ्र ही काम शुरू करने का भरोसा दिया। भागलपुर के पूर्व क्रिकेटर देवी शंकर धोनी की एमएसडी अकादमी के लिए क्यूरेटर का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पटना में […]