Category Archives: गंगा

Noimg

इस्माइलपुर के पूरानी दुर्गा स्थान गंगा घाट से कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव नदी से बरामद || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंंड निवासी संजय यादव का शव रविवार को गंगा नदी से ग्रामीणों के द्वारा बरामद किया गया. बताते चलें कि मृतक सुबोध यादव शुक्रवार को एकादशी के मौके पर गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार इस्माईलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने पीड़ित परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. DESK 04

Noimg

गोसाई गांव गंगा घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के छोटी गंगा घाट पर पहली बार ग्रामीणों द्वारा गंगा महाआरती का आयोजन हर्षोल्लास धूमधाम से किया गया गंगा आरती में पंडित प्रसन्नचार्य एवं पंडित विनीत विलोचन झा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई । जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों द्वारा मां गंगा की आरती उतारी गई. मौके पर ग्रामीण शिक्षक अमरनाथ झा ने बताया की गंगा की अविरल धारा गोसाई गांव में रहती हैं जहां इस समय जिस घाट पर छठ हो रहा है वहां 2 दिन पहले पानी का सिर्फ नाम था । ग्रामीण काफी चिंतित थे कि छठ पूजा कैसे होगा .? यह समस्त ग्रामीणों के लिए एक सोचनीय प्रश्न हो गया था इसी […]

Noimg

गंगा स्नान के दौरान दो लड़की गंगा के तेज धार में समाई ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी एक को बचाने के चलते दूसरी की भी गई जान भागलपुर,नवगछिया के बाद भागलपुर प्रौद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है, आस्था का महापर्व छठ को लेकर गंगा स्नान करने गई दो लड़की गंगा की तेज धार में बह गई. बताते चलें कि प्रशासन कई घाटों को डेंजर जोन में रखा है जहां प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत है वहां ना तो अब स्नान करें ना ही वहां जाएं परंतु कुछ लोग उन घाटों पर जाकर भी स्नान कर रहे हैं जिससे आज एक बड़ा हादसा फिर से हो गया छठ पर्व को लेकर स्नान करने गई तो युवती सबौर के बाबूपुर घाट में नहाने के दौरान डूब गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक लड़की […]

Noimg

ज्ञानीदास टोला में चल रहे भीषण कटाव के मुद्दे ओर भाजपा ने नवगछिया अनुमंडल परिसर में दिया धरना || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में कटाव, विस्थापन और पुनर्वास के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की नवगछिया इकाई ने एक दिवसीय धरना देते हुए प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए, कटाव पीड़ितों के सभी प्रकार की समस्याओं का निदान करने की मांग की है, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन चलाने के चेतावनी भी दी है. धरना सभा का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल कर रहे थे. जबकि मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव और संगठन के जिला प्रभारी अभय वर्मन भी मौजूद थे. धरना में ज्ञानीदास टोला से बड़ी संख्या में कटाव पीड़ित भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मध्यम से सभी नेताओं में कटाव पीड़ितों के प्रति राज्य सरकार की बेरुखी को आड़े हाथों लिया […]

Noimg

बाढ़ का कहर बेशुमार, महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर कटाव रोकने की लगा रहीं गुहार ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बाढ़ ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है, दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ,गंगा का रूप विकराल होता जा रहा है। घर के घर कटकर गंगा में समा रहे हैं। जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं, यहां के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं, वहीं लोगों की कटाव रोकने की जब सारी उम्मीदें टूट गई तो गांव की महिलाएं गंगा मां की पूजा अर्चना और पारंपरिक गीत गाकर गंगा मां से कटाव रोकने की गुहार लगा रही हैं, ताजा मामला सबौर प्रखंड के इंग्लिश गांव का है, इस गांव में कई दशकों से सैकड़ों परिवार विस्थापित कदम पर चल रहे हैं लेकिन सरकार अब तक उनकी समस्या का निदान ढूंढ नहीं पाई […]

Noimg

खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में,दो दिनऔर बढने बढ़ने के आसार,बाढ की स्थिति हुई विकराल || GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है रहने से बाढ की स्थिति गंभीर बन गई है.गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है .गंगा के जलस्तर लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप व गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के आसपास बाढ़ का पानी पहुंच गया है .लगातार बाढ़ का पानी फैल जाने के कारण दियारा में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है .गंगा नदी इस्माईलपुर बिंद टोली में खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने का अनुमान है. DESK 04

Noimg

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से कई घर हुए जलमग्न प्रशासन का रवैया पूर्णरूपेण उदासीन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में गंगा इसकदर कहर बरपा रही है की लोग त्राहिमाम हैं रो रहे हैं। गंगा यहां लगातार अपना किनारा काटने को आमदा है।जिले के नवगछिया अनुमण्डल के तीनटंगा में फिर से गंगा का रौद्र रूप देखा जा रहा है। यहाँ अब फिर गंगा किनारे तेजी से कटाव हो रहा है। नतीजतन कई घर गंगा में फिर समाने लगे हैं तो कई घर समाने के कगार पर है। बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। दर्जनों लोग गांव से पलायन कर चुके है। जो हैं वो एक पॉलीथिन शीट के सहारे या सड़क किनारे किसी भी तरह खानाबदोश की तरह ज़िन्दगी जीने को विवश हैं। लोगों ने कर्ज लेकर या मजदूरी करके घर बनाया था आँख के सामने […]